Masti 4 Box Office Collection Day 5: मस्ती 4 के लिए बजट निकालना पड़ चुका भारी, बॉक्स ऑफिस पर नहीं दिखा पा रही कमाल

Masti 4 Box Office Collection Day 5: मस्ती 4 की धीमी कमाई इस फिल्म पर भारी पड़ सकती है। क्योकि पहले हफ्ते में ही फिल्म कमजोर पड़ रही है। दरअसल विवेक ओबेरॉय समेत अन्य कलाकारों की इस फिल्म के कलेक्शन में रविवार के बाद ड्रॉप आया है। सोमवार को काफी कमजोर नजर आई तो वही आज 5वें दिन भी ये मस्ती 4 की हालत कुछ ठीक नहीं है। जिससे फिल्म को बजट को निकालने लिए लाले पड़ सकते है।

Masti 4 Box Office Collection Day 5: जानिए नीचे…

बैक टू बैक फिल्मों में नजर आ रहे रितेश देशमुख जिनकी इस साल कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जिसमे 2 फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। दरअसल एक्टर रेड 2 की सफलता के बाद अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 में भी नजर आए थे। तो वही अब मस्ती 4 में नजर आ रहे है। जिनके साथ मुख्य भूमिका में विवेक ओबेरॉय और आफताब भी है। हालांकि फिल्म में इन तीनों की जुगालबंदी सिनेमाघरों में ज्यादा दर्शकों को नहीं खीच पा रही।

बीते प्रदर्शन पर नजर डाले तो, बजट को देखकर कमाई को निराशाजनक कहना सही रहेगा, क्योकि 21 नवंबर को ये फिल्म रिलीज हुई थी। किन्तु अभी तक इन तीनों कलाकारों की फिल्म का कलेक्शन डबल डिजिट में भी नहीं है। जिससे फिल्म को बजट निकालने में भारी मुसीवत पड़ सकती है।

मस्ती 4 5वें दिन भी नहीं दिखा पा रही कमाल

(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

सोमवार से कमाई में ड्रॉप आना स्टार्ट हो चुका है। रविवार को महज 3 करोड़ तथा अगले दिन कुल 1.5 करोड़ पर ही सिमट के रहे गयी। जिसके बाद 5वें दिन भी मस्ती 4 के आंकड़े काफी कम है। दरअसल 120 बहादुर और दे दे प्यार 2 को दर्शकों को शानदार रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में सकारात्मक रिव्यू बटोरने वाली इन फिल्मों के सामने मस्ती 4 का बॉक्स ऑफिस पर ज़ोरदार प्रदर्शन नहीं देखा जा रहा है। सेकनिल्क के अनुसार ‘मस्ती’ ने 5वें दिन कितने कमाए नीचे देंख…

डे 12.75 करोड़ रुपये
डे 22.75 करोड़ रुपये
डे 33 करोड़ रुपये
डे 41.6 करोड़ रुपये
डे 51.6 करोड़ रुपये

बजट से है काफी पीछे

ओवरसीज कलेक्शन को जोड़कर भी ये अपनी लागत से काफी पीछे है। किन्तु दुनिया भर से मस्ती 4 का कलेक्शन 10 करोड़ के पार पहुँच चुका है। जिसमे एक करोड़ के करीब कलेक्शन विदेशों से है। फ़िहलाल इसकी लागत (40 करोड़) को देखें तो, जिस तरह से इसकी कमाई वर्किंग डेज में आ रही है। इसके लिए बजट निकलाना मुश्किल पड़ने वाला है। क्योकि मस्ती 4 को अभी भी वजट को वसूल के लिए 30 करोड़ की जरूरत है।

Note: ध्यान दे सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित ‘मस्ती 4’ के 5 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment