Abhishek Bachchan And Aishwarya Rai Divorce: इन दिनों बच्चन परिवार का माहौल सबके सामने हैं उनके परिवार मे कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। रोजोना खबरे आ रही है की जल्द ही अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और एश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) का तलाक होने वाला हैं। जिसकी घोषणा जल्द ही सकती हैं।
2007 में की थी शादी
अभिषेक बच्चन और एश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की थी। लेकिन कुछ समय से इस कपल में कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। दोनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियो में हैं। ये चर्चा सोशल मीडिया पर उनकी तलाक को लेकर है। खबरों के अनुसार दोनों कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं। ऐसे में रुमर्स फेले हुए की जल्द ही अभिषेक बच्चन और एश्वर्या बच्चन की तलाक की घोषणा हो सकती हैं। हालांकि इसको लेकर दोनों ने कभी भी रिएक्शन नहीं दिया हैं।
काजोल ने दी थी दोनों को सलाह
सोशल मीडिया पर एक विडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे कालोज इस कपल को सलाह देती नजर आ रही है। दरअसल ये विडियो 2007 का है। जो कारण जौहर का शो कॉफी विद कारण के शो का है। इस शो में काजोल और रानी मुखर्जी मौजूद थी। जहा पर काजोल से एक सलाह मांगी जाती है। की अभिषेक और एश्वर्या बच्चन की शादी को बचाने के लिए क्या कहेंगी इस पर उन्हों ने कहा वे नहीं चाहेंगे की ये कपल कभी अलविदा न कहे साथ ही वे कहती है ‘कैंक मत देखो’ उस शो में काजोल रैपिड फायर राउंड खेल रही थी।
बता दे की ‘कभी अलविदा ना कहना’ जिसमे शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन और अभीषेक बच्चन प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी थी। ये फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के ऊपर बनाई गई थी। जिसे साल 2006 में रिलीज किया गया था। इसके बाद 2007 में अभिषेक और एश्वर्या ने शादी कर ली थी।
तलाक की खबरे जोरों पर
अभिषेक बच्चन और एश्वर्या जल्द तलाक होने वाला है। ऐसा सोशल मीडिया यूजर का कहना कई समय दोनों कपल एक साथ नजर नहीं आए हैं कहा जा रहा है की एश्वर्या बच्चन अपनी मां के साथ हैं। सोशल मीडिया पर फेल रही तलाक की खबरे को दोनों ने नजर अंदाज किया हैं। दोनों ने कभी इसके बारें में चर्चा नहीं की हैं।
निरमत कौर से है अभिषेक बच्चन का अफेयर?
कई दिनों से रुमर्स फैले हुए है की अभीषेक बच्चन और निरमत कौर अक अफेयर चल रहा हैं। दोनों का रोमांटिक रिलेशनशिप बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर कहना हैं अभिषेक और एश्वर्या के जीवन में दरार निरमत कौर की बजह से आई हैं। लोग उन्हे दोषी ठहरा रहे है। हालांकि ये खबरे केवल कथित तौर पर अभिषेक और निरमत कौर के अफेयर को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई हैं।
- Akshay Kumar पर लगे फ्लॉप डब्बे को हटाएँगी ये फिल्म
- Akshay Kumar को जब प्रोड्यूसर ने कहा तुम्हारी औकात नहीं, तुम्हारे पोस्टर लगाए जाए
- Salman Khan ने बिश्नोई समाज को दिया था ब्लैंक चेक, सुनके खून खोल उठा
- 2 साल मे टूट जाएंगी Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की शादी

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।
