Salman Khan Lawrence Bishnoi: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और पिता सलीम खान (Salim Khan) के पुतला को बिश्नोई समाज ने जलाया हैं। जिसकी बजह काला हिरण मामले में दिए गए बयान सलीम खान का हैं। आइए जानते हैं।
Salman Khan खान को मिल रही धमकी
Salman Khan और बिश्नोई समाज का जगड़ा पिछले कुछ महीने से ज्यादा चर्चा में आ रहा हैं। और जब से और ज्यादा सुर्खियों में आ गया है जब से एनएसपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोलो मारकर हत्या की गई हैं। ये हत्या Lawrence Bishnoi गैंग के द्वारा की गई हैं। क्योकि उन्हें इस बात को कबूला हैं। इस हत्या के बाद सलमान खान को भी इसी तरह से जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। इसी को देखते हुए एक्टर की सुरक्षा को कड़ी कर दिया गया है।
Salman Khan के पिता का वों बयान
लेकिन इसी बीच Salman Khan और उनके पिता डायरेक्टर Salim Khan दोनों का पुतला जलाया जा रहा हैं। उनके इस पुतले को बिश्नोई समाज के लोग जला रहे है। जिसकी बजह सलीम खान है। जी हा दोस्तों दरअसल एक इंटरव्यू उनके पिता ने सलमान खान को निर्दोष बताया हैं। उन्हों ने कहा की सलमान खान ने काला हिरण का शिकार नहीं किया वो शिकार के दौरान नहीं था। साथ ही उन्हों ने कहा था की आज तक सलमान खान ने कोई कॉकरोच तक नहीं मारी, सलमान खान माफी नहीं मांगेगा यदि माफी मांग ली तो, फिर ये समझा जाएंगा की उसने सच में काला हिरण को मारा।

सलमान खान और उनके पिता का जलया गया पुतला
इसी बयान को लेकर बिश्नोई समाज काफी गुस्से में नजर आया हैं। बिश्नोई समाज के लोगों ने शुक्रवार को सलीम खान और सलमान खान दोनों का पुतला जलाया हैं। साथ ही उन्हों ने कहा की यदि सलमान खान ने उस काला हिरण का शिकार नहीं किया तो, फिर मुंबई, जोधपुर और दिल्ली से उनका केस लड़ने के लिए वकील क्यो मगाए थे। ऐसे में उनके इस बयान से उनके खिलाफ प्रदर्शन किया साथ ही सलमान खान को चेतावनी दी की यदि वे माफी नहीं मांगेगे तो, तो उनके किलाफ़ आंदोलन किया जाएंगा हिन्दू समाज की और से।
बिश्नोई समाज के लोगों ने कहा की उनके पिता सलीम खान ने कहा की सलमान खान ने काले हिरण को नहीं मारा, ऐसे में इसके जवाब में उन्हों ने कहा की, “हम बिश्नोई समाज से हम किसी को ऐसी ही झूठ बोलकर बदनाम नहीं करते’ लगभग 26 साल पहले बिश्नोई समाज के विधायक और अन्य लोग वह मौजूद थे। जब केस दर्ज हुआ था। ऐसे में झूठा बयान देकर सलीम खान गुमराह नहीं कर सकते लोगों को,
“समलान खान के पिता के इस बयान से बिश्नोई समाज काफी आहात हुआ हैं। काले हिरण केस में हम न्याय दिलाकर ही रहेंगे हम रहसंभव प्रयास करते रहेंगे। और सड़कों पर उतरकर भी उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे
बिश्नोई समाज चाहता हैं सलमान खान माफी मांगे
बता दे की बिश्नोई समाज में 29 नियम बताया गए है। ऐसे में जब किसी से काला हिरण मर जाता है। तो उन 29 नियमो मे से एक नियम माफी का भी जो भी अच्छे से पूरे सम्मान के साथ माफी मांगता हैं तो उसे माफ कर देते है। ऐसा बिश्नोई समाज के लोगो का कहना हैं। सलमान खान ने जो काला हिरण का शिकार किया था। वो बिश्नोई समाज से पूरे आदर के साथ माफी मांगे तो हम माफ कर देंगे।
इसके अलाबा लोरेंश बिश्नोई गैंग ने कहा की यदि सलमान खान माफी नहीं मांगते हैं तो इसके लिए परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। उन्हों ने सलमान खान को जान से मारने की भी कई धमकी दी हैं। साथ ही कहा उनका हाल बाबा सिद्दीकी से भी भयानक होंगा।
जानकारी के लिए बता दे बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या की गई थी उन शूटरों में अनमोल बिश्नोई भी संपर्क में था। जो Lawrence Bishnoi का भाई हैं ऐसा पुलिस ने बताया है।