Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: जाने कौन किस पर भर अजय या कातिक

कल फायनली हिन्दी सिनेमा की दो मच अवेटेड फिल्म रिलीज हो रही हैं। जहा सोशल मीडिया पर Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3 छाया हुआ हैं। लोग इन दिनों फिल्मों का काफी इंतेजार कर रहे है। साथ ही फैंस जानना चाहते हैं की कौन किस पर भारी हैं। ऐसे मे हम आपके लिए लेकर आए इन दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग, आइए जानते किस फिल्म ने अपने पहले दिन के लिए सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग की है।

दिवाली पर महाधमाका

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की टक्कर जल्द दिवाली पर शुरू होने जा रही हैं। दोनों ही फिल्में बड़ी लेवल की हैं। जिसे बड़े स्तर पर रिलीज किया गया हैं। दोनों फिल्में फ्रेंचाइजी का पार्ट हैं। जहा सिंघम अगेन सिंघम फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट हैं। जबकि भूल भुलैया 3 भी भूल भुलैया का तीसरा पार्ट हैं। यही कारण हैं ये दो फिल्में इस साल की सबसे मच अवेटेड फिल्में हैं। जो दर्शको के बीच में काफी फेमस हैं।

Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3

ऐसे में कल इन दोनों की टक्कर सिनेमाघरों में रिलीज के दौरान देखने को मिलेंगी, जिससे ये साबित हो जाएंगा, ऑडीयंस किस फिल्म की तरफ आकर्षित हो रही है। फ़िहलाल हम उससे पहले इन दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग लेकर आए हैं। जो डबल डिजिट के आंकड़े को जल्द पार करने वाली हैं। जहा सिंघम अगेन ने अपने पहले दिन के लिए ब्लॉक सीटों के साथ 9.09 करोड़ रुपए की कमाई अभी तक कर चुकी है।

भूल भुलैया 3 आगे

जबकि भूल भुलैया 3 की बात करें तो, इसने ब्लॉक सीटों के साथ 10.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन अपनी एडवांस से ही कर चुकी हैं। ये रिपोर्ट सेकनिल्क की लाइव डाटा पर आधारित है। ऐसे में एडवांस बुकिंग के अनुसार कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने अपने पहले दिन की एडवांस में अजय देवगन की सिंघम अगेन को पीछे छोड़ रखा है। जिसकी बजह सिंघम अगेन की देर से एडवांस बुकिंग स्टार्ट करना हैं।

पहले दिन कौन कर सकती हैं ज्यादा कमाई

1 नवंबर को रिलीज होनी वाली ये दोनों फिल्में अपनी ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर काफी चर्चा में हैं। बता दे, सिंघम अगेन को ज्यादा शो मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार जहा सिंघम अगेन को 60% शो दिए गए हैं जबकि भूल भुलैया 3 40% में रिलीजे हो रही है। ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार सिंघम अगेन अपने ओपनिंग डे पर भूल भुलैया 3 से ज्यादा कमाई करने में कामयाब हों सकती हैं।

सिंघम अगेन को मिला सलमान खान का साथ

जहा रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन का साथ अक्षय कुमार और रणवीर सिंह देते नजर आ रहे है। जिसकी बजह से इसे और बल मिला हैं। लेकिन अब सिंघम अगेन को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का साथ मिल चुका हैं। जी हा खबरों दावा किया गया हैं की इस कॉप यूनिवर्स फिल्म में सलमान खान अपने चुलबुल पांडे वाले किरदार में नजर आएंगे, जिसके लेकर फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो गई हैं। ऐसे में अब इसे सलमान खान के फैंस भी थियेटर में देखने वाले हैं।

देखते हैं कौन किस पर

कौन किस पर भारी ये तो, 1 नवंबर को ही पता लगेंगा, देखते हुए इन दोनों फिल्मों के पहले दिन के ऑफिसयल कलेक्शन किस तरह के आते है। जानकारी के लिए बता दे की, कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म का अनीस डायरेक्शने अनीस बज़्मी ने जबकि अजय देवगन की एक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को डायरेक्ट रोहित शेट्टी ने किया हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment