कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की इन दिनों भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) जमकर पैसा छाप रही हैं। इसे रिलीज हुए तीन दिन हो गए है यानिकी इसने पहला वीकेंड पार कर लिया हैं। और जो वीकेंड कलेक्शन भूल भुलैया 3 के लेकर आए है। उसने कार्तिक आर्यन के करियर का इतिहासिक मोमेंट दे दिया है।
भूल भुलैया 3 ने बनाया रिकॉर्ड
भूल भुलैया 3 जो हॉरर कॉमेडी के लिए जानी जा रही है। कार्तिक आर्यन को एक बार फिर से भूल भुलैया फ्रेनचाइजी का हिस्सा बने हैं। जहा पहले की तरह भूल भुलैया 3 मे ही दमदार कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं। जिसने उनके करियर मे रिलीज हुई पिछली फिल्मों के कलेक्शन तोड़ती जा रही हैं।
इसी के साथ भूल भूल भुलैया 3 ने अपने पहले वीकेंड मे दमदार पैसा खीचा हैं। इसने तीन दिनों मे रिकॉर्ड तोड़ कमाई की हैं। जिसके हिसाब से कार्तिक आर्यन को इस फिल्म से टॉप मोमेंट मिल गया है। जी हा अनीज़ बज़्मी और कार्तिक आर्यन की इस जोड़ी ने भूल भुलैया 3 को इस तरह बनाया हैं की ये फिल्म उनके करियर के लिए टॉप रिकॉर्ड हासिल करने वाली फिल्म बन गई हैं।
पहले वीकेंड मे रिकॉर्ड तोड़ कमाई
अनीज़ बज़्मी के डायरेक्शन में बनने वाली ‘भूल भुलैया 3’ जिसके लीड में एक बार फिर से कॉमेडी करते नजर आ रहे रूह बाबा यानि कार्तिक आर्यन तो वही ओरिजिनल स्टार विधा भी इसके तीसरा पार्ट का हिस्सा बनी हैं। इसके अलाबा इसमे माधुरी दीक्षित और राजपाल यादव भी नजर आ रहे हैं। बेहतरीन स्टार कास्ट के साथ इस फिल्म को 1 नवंबर को रिलीज किया गया हैं।
जैसे की इसके दोनों पार्ट पहली ही ब्लॉकबस्टर हो चुके थे ऐसे में पहले से ही माना जा रहा था की BB 3 जब बॉक्स ऑफिस पर आएंगी तो, अपनी पिछली दोनों फिल्मों से ज्यादा की कमाई करेंगी ठीक वैसा ही हुआ, इसने दिवाली पर बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसा बम फोड़ा की, बड़ी फिल्मों के होस उड़ गए हैं। जी हा ये बात हम इस लिए कह रहे की BB 3 के साथ सिंघम अगेन को रिलीज किया गया था। ऐसे में कार्तिक की ये फिल्म जब एक साथ रिलीज हुई तो, इसने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस को हिला डाला।

भूल भुलैया 3 ने जहा शुक्रवार को 36.60 करोड़ रुपए से अपनी शुरुआत की थी। जो उनके करियर की पहली सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली वाली फिल्म बनी, इसके बाद शनिवार को 38.40 करोड़ रुपए की कमाई हिन्दी में की ऐसे में दोस्तों मात्र दो दिनों में इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने 75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।
भूल भुलैया 3 ने संडे में की कम कमाई
दोस्तों पिछले दो दिनों में दमदार कमाई के साथ इसने शुरुआत की लेकिन इसका संडे के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली सेकनिल्क के अनुसार इसने रविवार को 33.5 करोड़ रुपए की कमाई की है। जो पिछले दो दिनों के मुक़ाबले कम कमाई थी। लेकिन इसने वीकेंड में जो टोटल कलेक्शन किया हैं। वो काफी जाबादस्त हैं।
कार्तिक की इस फिल्म ने पहले वीकेंड में रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 108 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई कर चुकी हैं। ऐसे मे ये उनके करियर का टॉप वीकेंड साबित हुआ हैं। ये उनके करियर का तीन दिनों का टॉप रिकॉर्ड हैं जिसने तीन दिनों में ही 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करके कार्तिक आर्यन को इतिहासिक उपलब्धि करा दी हैं। अब देखना होंगा की भूल भुलैया 3 अपने पहले सोमवार को किस तरह से अपनी परफॉरमेंस देती है।
- Akshay Kumar Donation Auodhya: अक्षय कुमार ने दिया बंदरो के लिए दान
- Salman Khan ने मात्र 2 मिनट में सिंघम अगेन को बना दी ब्लॉकबस्टर
- Singham Again vs bhool bhulaiyaa 3: जानिए अजय या कार्तिक कौन किस पर भारी है।
- Singham Again vs bhool bhulaiyaa 3: जानिए अजय या कार्तिक कौन किस पर भारी है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।