Sky Force Trailer Date: Release Date, Story, Star Cast, Budget

अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म Sky Force Trailer Date की ऑफिसयल डेट सामने आई गई हैं। जी हा ऑडीयंस कई दिनों से इसके ट्रेलर को लेकर काफी दिनों से इंतेजार कर रही थी। लेकिन अब दर्शक स्काइ फोर्स के ट्रेलर देख सकेंगे आइए जानते हैं। कब आ रहा है Sky Force Trailer साथ ही Sky Force Release Date, Cast, Strory Budget के बारें में बिस्तार से जानेंगे।

Sky Force Trailer Date

अक्षय कुमार जिनकी फिल्म 2 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन खराब समय के चलते मेकर्स ने इस फिल्म को रिलीज नहीं किया था। जिसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई थी। लेकिन ये अब रिलीज के लिए तैयार हैं। साथ ही कई दिनों से फैंस इसकी झलक पाने के लिए लिए काफी बैताब हैं। लेकिन मेकर्स ने अभी तक अक्षय कुमार का कोई पोस्टर रिवील नहीं किया हैं। अब इसका ट्रेलर रिलीज किया जा रहा हैं। जिसकी ऑफिसयल जानकारी सामने आ गई हैं। Sky Force Trailer के ट्रेलर को 25 दिसंबर को क्रसमस के मौके पर रिलीज किया जा रहा हैं।

Sky Force Release Date

तो वही अक्षय कुमार की इस फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो, पहले जहा ये 2 अक्टूबर को रिलीज होने थी। लेकिन इस बार स्काइ फोर्स को रिपब्लिक डे के मौके पर 24 जनवरी इंडिया और ओवरसीज कंट्री मे रिलीज की जाएंगा, जिसकी ऑफिसयल अनाउंसमेंट हो चुकी हैं।

लाहौर 1947 से क्लैश

बता दे की, सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म लाहौर 1947 की रिलीज डेट 26 जनवरी हैं। जिसकी रिलीज डेट स्काइ फोर्स से पहली घोषित कर दी थी। ऐसे मे 2025 का पहला क्लैश अक्षय और सनी का होने वाल हैं। जिनकी फिल्मों का टकराव पहली भी हम देख चुके है। गदर 2 और ओएमजी 2 का जिन्हें 11 अगस्त 2023 को रिलीज किया गया था। लेकिन दोने ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। ऐसे अब ये सुपरस्टार फिर से बॉक्स ऑफिस पर एक साथ आ रहे है। देखना होंगा इस बार क्या होंगा।

Sky Force Star Cast

इस एक्शन थ्रिलर फिल्म मे अक्षय कुमार के साथ एक बार फिर से सारा अलीखान नजर आने वाली साथ ही निम्रत कौर की भी इस फिल्म में एंट्री हो चुकी हैं। जिसके निर्देशक संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर हैं। और प्रोड्यूसर दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक हैं। जिसे जियो स्टुडियोज और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया हैं।

Sky Force Story

अगर बात करें इस फिल्म के कहानी की तो, जानकारी के लिए बता दे की, स्काइ फोर्स भारत और पाकिस्तान के ऊपर बनाई गई हैं। जिसमे साल 1965 के भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ हवाई युद्ध दिखाया जाएंगा। जिसे सबसे घातक हवाई हमला बताया जाता हैं। भारत की तरफ से।

Sky Force Budget

हवाई युद्ध पर बनाई गई अक्षय कुमार की ‘स्काइ फोर्स’ की बजट की जानकारी सामने नहीं आई हैं। लेकिन जल्द ही इसकी बजट से जुड़ी रिपोर्ट आने वाली हैं। फ़िहलाल ये 24 जनवरी को रिलीज होने जा रही हैं। जो अक्षय कुमार के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। क्योकि एक्टर न पिछली लगातार कई फिल्में फ्लॉप दे चुके हैं। ऐसे अक्षय को एक हिट की जरूरत हैं। जो स्काइ फोर्स हो सकती हैं।

Sky Force Trailer Date: Release Date, Story, Star Cast, Budget

Sky Force Trailer Dateक्रसमस के मौके पर (25 दिसंबर 2024)
Sky Force Release Date24 जनवरी
Sky Force Storyभारत पाकिस्तान के हवाई युद्ध पर आधारित
Sky Force Star Castअक्षय कुमार, सारा अलीखान, और निम्रत कौर
Sky Force Budgetउपलब्ध नहीं
Sharing Is Caring:

Leave a Comment