49 साल की अमीषा पटेल को 20 साल छोटे निर्वाण बिड़ला से हुआ प्यार, कमाल आर खान कह दिया कुछ ऐसा

Amisha Patel Nirvaan Birla: अमीषा पटेल हिन्दी सिनेमा की एक जानी मानी अभिनेत्री हैं। जिन्हों ने कई हिन्दी फिल्मों मे काम किया हैं। अभी के टाइम पर वे फिल्मों से काफी दूर हैं। लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जिसकी बजह ये सुर्खियों मे छाई रहती हैं। ऐसे मे वे एक शख्स के साथ नजर आ रही हैं। जो काफी वायरल हो रहा हैं। जिसमे लोग उनके अफेयर की बात कह रहे हैं। आइए जानते हैं

अमीषा पटेल और निर्वाण बिड़ला दिखे एक साथ

अमीषा पटेल जो अपने लुक को लेकर चर्चा मे रहती हैं। इनकी उम्र अभी के टाइम 49 साल की हैं। लेकिन वे दिखने मे वे अभी भी जवान लगती हैं। बता दे एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की, ऐसे मे उनकी अफेयर की खबरे आती रहती हैं। जहा वे कुछ समय वे पाकिस्तानी एक्टर के साथ दिखी थी। लेकिन इस वार मे वे एक बिजनेसमैन के साथ नजर आई हैं। जोकि अमीषा पटेल उनकी गोदी मे बैठी हुई है।

जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया रह गया हैं। ऐसे मे उन्हें सोशल मीडिया पट ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही अपने आप को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले कमाल आर खान ने भी अपना इस तस्वीर पर रिएक्शन दिया हैं।

अमीषा ने लिखा बिड़ला के साथ प्यारी शाम

दरअसल अमीषा पटेल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की हैं। जिसमे वे निर्वाण बिड़ला के साथ नजर आ रही है जोकि एक बिजनेसमैन हैं। ऐसे मे अमीषा पटेल उनकी गोदी मे बैठी दिखाई दे रही हैं। निर्वाण ने उनकी बाहों मे हाथ डाल रखा हैं। इस दौरान दोनों ब्लैक आउटफिट के साथ दिखे हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए बताया की मेरे प्रिय निर्वाण बिड़ला के साथ प्यारी शाम, दुबई मे, अमीषा की इस पोस्ट पर निर्वाण ने कमेन्ट मे लव यू लिखा हैं। जो फैंस को हैरान कर रहा हैं।

कमल आर खान ने कहा वो 20 साल छोटा हैं।

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही, वायरल हो गई हैं, जिसमे लोग अपने-अपनी राय दे रहे हैं, एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेन्ट करते हुए लिखा हैं ‘तारा सिंह छोड़ेंगे नहीं इसको’ एक लिखा ‘खुसी है की आखिरकार आपको अपना जीवनसाथी मिल गया’ साथ ही एक यूजर ने लिखा हैं ‘सच मे आप बहुत खूबसूरत और क्यूट कपल हैं’ इसी बीच अब ‘कमाल आर खान ने भी इस तस्वीर पर कमेंट किया हैं। उन्हों ने लिखा हैं ‘मैडम वो आपसे 20 साल छोटा हैं’

बता दे की एक्ट्रेस ने इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया हैं। जानकारी के लिए बता दे की निर्वाण बिड़ला अवन्ती बिड़ला, यशोवर्धन के बेटे हैं। जो सिंगर और एंटरप्रेन्योर भी हैं।

अमीषा पटेल आई थी गदर 2 मे नजर

अमीषा की बात करें तो, वे 2023 गदर 2 मे नजर आई थी। जो गदर 1 का दूसरा पार्ट, ये फिल्म पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट ने भी इतिहासिक कमाई की थी। ऑडीयंस ने तारा और शकीना जो जोड़ी को फिर से पसंद किया था। इसके बाद 1 सितंबर को ‘टैटू का रहस्य’ फिल्म मे नजर आई थी। अभी के टाइम पर उनके पास कोई प्रोजेक्ट नहीं है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment