Stree 2 Box Office Collection Day 20: स्त्री 2 का 19 वें दिन का कलेक्शन कितना रहा

हिन्दी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में Stree 2 ने अपना नाम दर्ज कर लिया साथ ही ये फिल्म अब बॉलीवुड इतिहास की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्मे बनने की और अग्रसर हो रही हैं जी हा दोस्तों इसने कलेक्शन के मामले बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया हैं। हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर,

तो दोस्तों आज इस लेख में हम बताने वाले स्त्री 2 ने टोटल अपने 20 दिनों में इंडिया और विदेशों में कितनी कमाई की हैं साथ ही स्त्री 2 आज कितनी कमाई करेंगी साथ ही जानने वाले हैं क्या ये ये फिल्म बॉलीवुड इतिहास की पहली फिल्म बनेंगी या नहीं।

Stree 2 Box Office Collection

तो दोस्तों जैसी की आप सभी को पता हैं की स्त्री 2 जिसे 15 अगस्त जैसे बेहतरीन मौके पार रिलीज किया गया था। जिसमे अमर कौशिक का बेहतरीन डायरेक्शन के साथ हमे श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रपाटी और कैमियो के रोल में अक्षय और वरुण धवन जैसे शानदार एक्टर नजर आए हैं। रिलीज होते ही स्त्री 2 ने सभी तरह की ऑडीयंस का दिल जीत लिया था। जिसने भी ये मूवी देखी सब इस फिल्म के फेन हो गए हैं।

स्त्री का शानदार डायरेक्शन और बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग ने लोगों को दीवाना बना दिया हैं। यही कारण रहा हैं की स्त्री 2 को रिलीज हुए आज 20 दिन हो गए हैं लेकिन आज भी लोग इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ इंजोए कर रहे हैं। फ़िहलाल स्त्री 2 के कलेक्शन की बात कर लेते हैं।

स्त्री 2 पहला वीक कलेक्शन

स्त्री 2 ने अपने दमदार कंटैंट और बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग की बजह से अपने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए थे जी हा दोस्तों स्त्री ने अपने पहले दिन 55.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन हिन्दी नेट बॉक्स ऑफिस पर किया था। तो वही रिलीज से एक दिन पहले पेड़ प्रीव्यू में ही इसने 9.40 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इसी के साथ stree 2 ने अपने पहले वीक में इतिहास रचते हुए फिल्म क्रिटिक्स के अनुसार 307.80 करोड़ रुपए इंडियन नेट कलेक्शन कर लिया था।

तो वही दूसरे वीक की बात करें लोगों के आउटस्टेडिंग रिस्पांस की बजह से श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने अपने दूसरे वीक में सभी फिल्मों के दूसरे वीक कलेक्शन को तोड़ते हुए इसने 145.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन हिन्दी में ही किया।

Stree 2 3 Week Collection

दोस्तों स्त्री 2 के तीसरे वीक की बात करें स्त्री 2 ने तीसरे वीकेंड की शुरुआत भी काफी धमाकेदार के साथ की थी राजकुमार राव की इस फिल्म ने जहा अपने 16 वें दिन कमाए थे 9.25 करोड़ और 17 वें दिन यानि शनिवार को शानदार उछाल के साथ 17.40 करोड़ रूपये तो वही स्त्री 2 ने अपने तीसरे संडे यानि 18 वें दिन भी कई फिल्मों के ओपनिंग डे से कही ज्यादा कलेक्शन करते हुए 22.10 करोड़ रुपए की कमाई केवल हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर की थी।

ऐसे में दोस्तों स्त्री 2 ने हिन्दी में ही नेट बॉक्स ऑफिस पर अपने 18 दिनों में ही 500 करोड़ रुपए के शानदार क्लब में एंट्री कर ली थी। स्त्री 2 का अपने 18 दिनों का टोटल कलेक्शन 502.35 करोड़ रुपए हो चुका था।

Stree 2 का टोटल कलेक्शन

साथ ही अगर बात करें स्त्री 2 के वर्ल्ड वर्ल्ड कलेक्शन की तो इस फिल्म को इंडिया के बाहर भी काफी अच्छा रिस्पांस देखना को मिला हैं यही बजह हैं की स्त्री 2 ने विदेशो के बॉक्स ऑफिस पर 91 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। ऐसे में दोस्तों stree 2 का टोटल कलेक्शन अपने 18 दिनों का इंडिया के साथ-साथ दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 593 करोड़ रुपए के साथ आउटस्टेडिंग कमाई की हैं।

ये भी पढ़े…Singham Again Release Date हुई कंफार्म आई ऑफिसयल अपडेट

Stree 2 Box Office Collection Day 20
Stree 2 Box Office Collection Day 20

Stree 2 Box Office Collection Day 19

साथ ही स्त्री के वीक डे यानि 19 वें दिन सोमबार को और 20 वें दिन यानि आज भी ये फिल्म उम्मीदें से कही ज्यादा कमाई करती दिख रही हैं जिसकी बजह फिल्मों का रिलीज न होना जी हा दोस्तों इस हफ्ते स्त्री 2 के सामने कोई बड़ी फिल्म नहीं हैं। जिसके की ये शानदार कमाई करने वाली हैं। आई जानते हैं स्त्री 2 के कल की कमाई के बारें तो दोस्तों कल इसने 19 वें दिन लगभग 5 करोड़ रुपए की कमाई की है।

Stree 2 Box Office Collection Day 20

तो वही स्त्री आज यानि अपने 20 वें दिन वीक डे होने के बावजूद भी रुकने का नाम नहीं ले रही आज भी स्त्री 2 रिपोर्ट के माध्यम से 5 से 5.50 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती हैं। ऐसे में स्त्री 2 का टोटल कलेक्शन इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर 20 दिनों में लगभग 513 करोड़ रुपए के साथ हिन्दी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने की और आगे बढ़ रही हैं। तो वही स्त्री 2 का दुनिया भर में अपने 20 दिनों में 600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी होंगी।

600 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होंगी स्त्री 2

दोस्तों जिस तरह से स्त्री 2 दिन प्रति दिन कमाई कर रही हैं उसको देखते हुए ये फिल्म बड़ी आसानी से बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘जवान’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे करके 600 करोड़ रुपए के क्लब के साथ स्त्री 2 इतिहास के पन्ने में दर्ज हो जाएंगी जी हा दोस्तों स्त्री 2 पहली फिल्म बन जाएंगी जिसने हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया हों। इससे पहल किसी हिन्दी फिल्में हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपए का नेट कमाई नहीं की है। ऐसे में स्त्री 2 ये आंकड़ा आसानी से पर कर सकती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment