Govinda Upcoming Movies: गोविंदा की आने वाली फिल्में

कई समय से हिन्दी ऑडीयंस Govinda Upcoming Movies का काफी इंतेजार कर रही है। कई सालों से फिल्में न करने वाले गोविंदा के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई हैं। जिसमे खुद गोविंदा बड़े पर्दे पर बापस लोट रहे हैं। जी हा ये उनकी हिट फिल्म सीक्वल होने वाली हैं। आइए जानते हैं गोविंदा की आने फिल्मों के बारें मे।

Govinda Upcoming Movies

गोविंदा बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्हों ने अपने कॉमेडी टाइमिंग से लोगों के दिलों मे अपनी खास जगह बनाई है। उनकी कॉमेडी टाइमिंग से ऑडीयंस वाकिफ हैं। उन्हों अलग-अलग जॉनर की फिल्मों मे रोल के लिए जनता ने काफी पसंद किया हैं। खास कॉमेडी फिल्मो मे ऐसे मे आज भी जब गोविंदा की फिल्में टीवी पर आती हैं। तो, लोग उनकी फिल्मों को पूरे इंजॉय के साथ देखना पसंद करते हैं। लेकिन ये मौका फैंस को बड़े पर्दे पर देखना को नहीं मिल रहा है। लेकिन अब जल्द ही वे बड़े पर्दे पर कम बैक करने जा रहे हैं।

गोविंदा की आने वाली फिल्में

फ़िहलाल उनकी आने वाली फिल्म की बात करें तो, गोविंदा भागम भाग के सीक्वाल मे नजर आएंगे जी हा दोस्तों भागम भागा जो एक कॉमेडी फिल्म थी। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। ऐसे मे अब इसके दूसरे भाग बनाया जा रहा हैं। जिसमे गोविंदा और अक्षय कुमार दोनों मुख्य रोल मे होंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भागम भाग के सीक्वाल की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। जल्द ही इसकी सभी डीटेल्स सामने आएंगी।

Govinda Upcoming Movies
Govinda Upcoming Movies

Bhagam Bhag 2 Release Date

अगर सब कुछ ठीक रहा था। गोविंदा की ये फिल्म 2025 के अंत मे फ्लोर्स पर होगी, जिससे भागम भाग 2 को 2026 मे रिलीज किया जा सकेंगा है। फ़िहलाल मेकर्स ने भागम भाग 2 की रिलीज के बारें मे नहीं बताया हैं। इस फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी मेकर्स ने छुपा कर रखी है।

Govinda Upcoming Movies List

टाइटल भागम भाग 2
स्टार कास्ट गोविंदा, अक्षय कुमार, परेश रावल
रिलीज डेट 2026 (अनुमानित)
डायरेक्टर

भागम भाग ने कमाए थे इतने करोड़

गोविंदा और अक्षय कुमार की इस आइकॉनिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। 2006 मे रिलीज हुई भागम भाग जिसे मोटे बजट के साथ 32 करोड़ रुपये मे बनाया गया था। उस टाइम पर इतना बजट काफी ज्यादा होता था। लेकिन इसने आ[ने बजट से दुगनी कमाई की थी। रिपोर्ट के अनुसार भागम भाग की टोटल कमाई 67.82 करोड़ रूपये थी। इसके डायरेक्टर प्रियदर्शन थे।

भागम भाग 2 के अलाबा कोई फिल्में नहीं

बता दे की भागम भाग 2 के अलाबा गोविंदा के पास अभी के अनुसार कोई फिल्में नहीं हैं। लेकिन हम आशा करते हैं जल्द ही गोविंदा अपनी नई फिल्म की अनाउंसमेंट करेंगे। जानकारी के लिए बता दे की गोविंदा का करियर पिछले कई सालो एक दम शांत रहा है। अभिनेता कई सालों से बड़े पर्दे पर नहीं देखे हैं। उनकी लास्ट फिल्म ‘रंगीला राजा’ थी। जिसे 2019 मे रिलीज गया था।

लेकिन इस फिल्म ने भी उनका था नहीं दिया गोविंद की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। उसके बाद एक्टर को किसी फिल्म मे नहीं देखा गया हैं। उन्हों ने एक इंटरव्यू मे बताया था। की वे जल्दी ही किसी फिल्म को साइन नहीं करते हैं। गोविंदा ने कहा था की मैंने 100 करोड़ रुपये की फिल्म ठुकराई थी। लेकिन किसी कारण वस वे इस प्रोजेक्ट नहीं कर पाए।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment