Upcoming Bikes In India 2024: ये 5 बाइक आपको लेने पर मजबूर कर दी गी

दोस्तों यदि आप नई बाइक और स्कूटर लेने का मन बना रहे है तो आज हम आपके लिए Upcoming Bikes In India 2024 सितंबर 2024 में आने वाली बाइक और स्कूटर के बारें में जानकारी लेकर आए हैं। जिनमे इन गाड़ियो में upcoming bikes in india 2024आपको लेटेस्ट फीचर्स साथ ही बेस्ट इंजन के साथ ये अपनी आकर्षक लुक से ग्राहको अपनी और खीच रही हैं।

Upcoming Bikes In India 2024

जी हा दोस्तों इन पांच टू व्हीलर को एडवांस फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा रहा हैं। जो आपके के लिए परफॉरमेंस के तौर बेस्ट होने वाली हैं। आइए जानते इन 5 बाइक और स्कूटर के बारें में।

Jawa 42 FJ Launch Fearures

तो दोस्तों पहले नंबर पर हमने रखी हैं Jawa 42 FJ जिसने इंडियन बाजार में अपने लुक और फीचर्स से लोगों का दीवाना बना दिया हैं। ये बाइक 3 सितंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुकी हैं। जो इसमे काफी चर्चित भी हैं। जी हा दोस्तों क्लासिक लीजेंड्स की तरफ से आने बाली दमदार इंजन के साथ लैस हैं।

Jawa 42 FJ में आपको दमदार इंजन 334, सिंघल सिलेंडर के साथ इसमे लिक्किड कूल्ड का इंजन का उपयोग किया गया हैं। जिसमे ये 21.45 बीएचपी की पावर जनरेट और 29.62 की टोर्क उपतन्न करने में सक्षम है। इसमे 6 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया हैं। साथ ही इसमे स्टील चेसिस हैं। साथ ही ये जावा 42 FG अपने पिछले मॉडल की तुलना में काफी आकर्षक डिजाइन के साथ लॉन्च हुई हैं।

इसमे आपको टियर ड्रॉप इंधन टैंक भी देखने को मिलता है, इसके अलावा इसमे एलईडी लाइट डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर यूएसबी चार्जर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कई अन्य लेटेस्ट फीचर्स के साथ Jawa 42 FJ को लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत Jawa 42 FJ के बेस वेरिएंट की कीमत ऑन रोड 2,28,692 रुपए हैं तो वही टॉप वेरिएंट की कीमत Jawa 42 FJ ऑन रोड़ 2,51,793 रुपए हैं।

Jawa 42 FJ Upcoming Bikes In India 2024
Jawa 42 FJ

Jawa 42 FJ Kay Highlights

SpecificationsDetails
इंजन क्षमताइंजन क्षमता 334 सीसी
ट्रांसमिशन 6 स्पीड मैनुअल
वजन194.6 किलोग्राम
ईंधन टैंक क्षमता 12 लिटर्स तक
सीट की उचाई 800 मिमी
अथिकतम शक्ति शक्ति 28.76 बीएचपी
वेरिएंट 44
कलर 55
Jawa 42 FJ

Hero Destini 125 2024

दोस्तों देश की हीरो मोटोकॉर्प एक बेहतरीन टू व्हलीर निर्माता कंपनी हैं जो अपने दमदार लुक से और शानदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। साल 2018 में इसने अपना सबसे दमदार स्कूटर लॉन्च किया था। अब इसका न्यू फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Hero Destini 125 आज 7 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है। जो पहले की तुलना में दमदार काफी आकर्षक डिजाइन के साथ बेहतर इंजन होने वाला है।

 Hero Destini 125
Hero Destini 125

इसमे आपको एलईडी हैडलाइट लंबी सीट और नए फ्रंट इंडिकेटर्स के साथ इसके पीछे में स्लीकर एलईडी लाइट भी हैं साथ ही इस नए मॉडल में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी इसके अलबा इसमे टेलिस्कोप फोर्क, मोनोशॉक है। और एलॉय व्हील्स साथ ही फ्रंट डिस्क ब्रेक और डिजिटल डिस्पले जैसे अन्य फीचर्स Hero Destini 125 में देखने को मिलेंगे।

आपको बता दे की इसके मोजूदा स्कूटर में 124.6सीसी इंजन, इसमे इसमे सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड जो आपको 9.1hp की पावर जनरेट और टोर्क जनरेट करता है 10.4 एनएम की अब देखना होंगा की नए मॉडल Hero Destini 125 में कोई बदलाब करेंगा या नहीं।

ये भी पढ़े…कम कीमत लग्जरी इंटीरियर और स्टाइलिस लुक के साथ बाजार में आई, New Maruti Grand Vitara

Bajaj Pulsar NS160 Ethanol

तीसरी बाइक बाइक बजाज की नई बाइक बजाज पल्सर NS (इथेनॉल बाइक) हैं जिसमे हमे पहले की तुलना में कई फीचर्स के साथ लैस होंगी

Pulsar NS160
Pulsar NS160

Pulsar NS160 इथेनॉल से दोड़ेगी

दोस्तों कुछ दिन पहले बजाज ने सीएनजी फ्यूल वाली बाइक को लॉन्च किया था। लेकिन अब कंपनी ने इथेनॉल से चले वाली बाइक को लॉन्च करने की प्लानिंग कर दी हैं। जोकि लोग इसका बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। बता दे की कंपनी ने खुलासा किया की Pulsar NS160 100% इथेनॉल से चलेंगी, बता दे की बजाज की तरफ से Bajaj Pulsar NS160 Ethanol को पावरफुल इंजन के साथ इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।

BMW F 900 GS

दोस्तो चौथी बाइक बीएमडबल्यू फ 900 GS ये बाइक एक आरामदायक और एडवेंचर के लिए एक दम परफेक्ट हैं। बता दे बीएमडबल्यू फ 900 GS बाइक को लेकर लोगो के बीच काफी उत्सुकता दिखाई दे रही लोग इसका इंतजार भी बढ़ी बेसब्री से कर रहे हैं।

अगर BMW F 900 GSके संभावित कीमत और लॉन्च की बात करें इसे 2024 सितंबर में लॉन्च किया जा सकता हैं। तो वही जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपए से 15 लाख रुपए तक भारतीय बाजार में हो सकती हैं।

BMW F 900 GS
BMW F 900 GS

BMW F 900 GS Key Highlite

SpecificationsDetails
इंजन क्षमता 895 सीसी
ट्रांसमिशन 6 स्पीड मैनुअल
अधिकतम शक्ति 105 बीएचपी
BMW F 900 GS

Suzuki GSX-8R

दोस्तों अगली बाइक सुजुकी जीएसएक्स-8आर हैं जो इसी महीने 2024 सितंबर को लॉन्च कर की पूरी प्लानिंग कर ली हैं। ये बाइक भी नई डिजाइन के साथ इंडियन मे लॉन्च हो रही हैं जिसमे हमे डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल के साथ डिजिटल स्पिडोमीटर और ओडोमीटर जैसी अन्य लेटेस्ट फीचर्स सूजिकि जीएसएक्स-8आर में मिलने वाले हैं। इसे भी सितंबर 2024 में लॉन्च किया जाएंगा।

जिसकी शुरुआती कीमत Suzuki GS-8R की 11 लाख रुपए से लेकर 12 लाख रुपए तक हो सकती भारतीय बाजार में हैं। जो कई कलर में लॉन्च की जाएंगी।

 Suzuki GS-8R
Suzuki GS-8R

Suzuki GSX-8R Key Highlights

SpecificationsDetails
इंजन क्षमता776सीसी
ट्रांसमिशन 6 स्पीड मैनुअल
वजन 205 किलोग्राम
ईंधन क्षमता 14 लिटर्स
सीट की उचाई810 मिमी
लॉन्च सितंबर 2024(Tentative)
Suzuki GSX-8R
Sharing Is Caring:

Leave a Comment