Prabhas Upcoming Movie 2025: प्रभास की आने वाली फिल्में

आगामी साल Prabhas Upcoming Movie 2025 मे प्रशंसको के लिए सबसे शानदार होने वाला, क्योकि Prabhas Upcoming Movie मे आने वाली जिसमे एक्शन के साथ कॉमेडी भी होंगी।

Prabhas Upcoming Movie 2025

प्रभास आज के समय मे तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार नहीं बल्कि पैन इंडिया सुपरस्टार हैं उनका सिक्का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर चलता हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से उनके प्रशंसक उनकी फिल्मों से काफी निरास हुए थे। लेकिन कल्कि 2898 एडी ने उन्हें फिर से बॉक्स ऑफिस पर मजबूत कर दिया है। इस फिल्म ने उन्हें ब्लॉकबस्टर कमबैक कराया हैं। लेकिन 2024 के बाद प्रभास के पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं।

ये ऐसे फिल्में है जो इंडियन सिनेमा की हाइस्ट कलेक्शन करने का ख्याब देख रही हैं। जी हा दोस्तों मेकर्स दावा कर रहे हैं उनकी ये फिल्म सबसे अलग और सबसे बड़ी फिल्म बनने की कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। इन फिल्मों का आगाज 2025 मे होने वाला हैं। आइए जानते हैं उनके नवीनतम फिल्म को बारें मे।

प्रभास की आने वाली फिल्में

भारत मे कई फिल्म इडस्ट्री हैं लेकिन अब धीरे-धीर भारतीय सिनेमा की और तब्दील हो रही हैं। जिनका उदाहरण हम बर्तमान मे देख रहे है। जैसी की पुष्पा 2 एक तेलुगू फिल्म थी। लेकिन उसने साउथ के साथ-साथ नॉर्थ मे भी दमदार कमाई की है। ऐसे मे जब साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री एक साथ मिल जाए तो, फिल्मों का रिकॉर्ड बनना आसान होता जाता हैं। यही कारण हैं अब मेकर्स अपनी फिल्मों को बड़े स्तर पर पैन इंडिया रिलीज कर रहे हैं। उसमे सबसे आगे तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास है। जिन्होंने ने ये परंपरा चलाई है।

उनकी पिछली फिल्में राधे श्याम और आदिपुरुष भले ही फ्लॉप हुई लेकिन इनका लेकर साउथ और नॉर्थ ऑडीयंस का क्रेज देखना लायक था। हालांकि जून 2024 मे रिलीज हुई कल्कि 2898 एडी ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके उन्हें शानदार कमबैक कराया हैं। ऐसे मे फिर से प्रभास 2025 मे फिल्में लेकर आ रहे हैं। साथ ही उनमे से कुछ फिल्में ऐसी हैं। जिसे मेकर्स और डायरेक्टर दावा कर रहे हैं। ये फिल्मे ऐसी होंगी जो जनता को सोचने को मजबूर कर देंगी। प्र्भास की आगामी फिल्मों की लिस्ट मे उनकी टॉप 5 फिल्में बताने जा रहे हैं। जिनको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। आइए फिल्मों पर नजर डालते है।

Prabhas Upcoming Movie 2025

Prabhas Upcoming Movie List

फिल्म का नाम रिलीज डेट
कन्नपा 25 अप्रैल 2025
द राजा साब 8 मई 2025
स्पिरिट कोई जानकारी नहीं
फौजी कोई जानकारी नहीं
सालार 2 कोई जानकारी नहीं

कन्नपा

2025 मे रिलीज होने वाली प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘कन्नपा’ जो लोगों को इस लिए कनेक्ट कर रही है क्योकि ये फिल्म भगवान शिव पर आधारित हैं। साथ ही ऑडीयंस इसके लिए इस लिए भी बैताब ही क्योकि इसमे अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका मे हैं। फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका हैं। जिसे लोगों ने काफी सराहा था। प्रभास की ये फिल्म 25 अप्रैल 2025 मे रिलीज होंगी। जिसे पैन इंडिया रिलीज किया जाएंगा।

Kannappa Star Cast

प्रभास और अक्षय कुमार की इस फिल्म मे काजल अग्रवाल और मोहनलाल भी मुख्य नजर आएंगे ये फिल्म मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म है।

द राजा साब

दूसरे नंबर पर प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द राजा साब’ का नाम आता हैं। ये हॉरर कॉमेडी फिल्म होने वाली हैं। जिसमे बाहुबली स्टार कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे। ये कोई छोटी कॉमेडी फिल्म नहीं बल्कि इस बड़े पैमाने पर बनाया गया हैं। जिसका बजट मेकर्स ने रिपोर्ट के अनुसार 250 से 300 करोड़ के बीच मे रखा हैं। इस तेलुगू फिल्म को रिपोर्ट के अनुसार 8 मई 2025 को हिन्दी, तमिली, तेलुगू, मलयालम और कन्नड भाषा के साथ दुनिया भर मे ग्रेंड रिलीज किया जाएंगा।

The Raja Saab Star Cast

जानकारी के बता दे की, प्रभास इसमे दोहरी भूमिका मे होंगे, जिसमे वे एक बदमाश और एक बूढ़ा सरादर के रोल मे हैं। प्रभास की द राजा साब मे संजय दत्त निधि अग्रवाल मालविका मोहनन और रिद्धी कुमार जैसे अन्य कलकार इस फिल्म का हिस्सा होंगे।

स्पिरिट

तीसरी फिल्म उनकी ‘Spirit’ होने वाली है। नॉर्थ ऑडीयंस इस लिए भी इस फिल्म के लिए एक्साइटेड क्योकि एनिमल बनाने वाली संदीप रेडी वंगा इस फिल्म को बना रहे है। जिनका काम लोगों ने एनिमल मे काफी पसंद किया था। प्रभास के साथ संदीप रेड्डी फुल एक्शन ड्रामा फिल्म बना रहे हैं। जिसमे उनका रोल के पुलिस वाले का होंगा। रिपोर्ट के मुताबिक स्पिरिट फिल्म को बनाने मे 500 करोड़ का बजट समाने आ रहा हैं। हालांकि बजट के लेकर कोई ऑफिसियल अपडेट नहीं आई हैं। इसका निर्माण टी-सीरीज के साथ हो रहा हैं जिसका आगाज 2025 के शुरुआत मे होने वाला हैं।

Spirit Star Cast

कई रिपोर्ट के अनुसार प्रभास की इस फिल्म मे मुख्य भूमिका मे मृणाल ठाकुर, सैफ अलीखान साथ ही करीना कपूर भी नजर आ सकती हैं। इसके लेखक और निर्देशक संदीप रेड्डी वंगा हैं।

फौजी

‘सीता रामम के डायरेक्टर हनु राघवपुड़ी प्रभास को लेकर एक फिल्म बना रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का टाइटल ‘फौजी’ होने वाला है। ये ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म होने वाली हैं। जिसमे 1940 के दशक की कहानी को बड़े पर्दे पर उतारा जाएंगा। फिल्म को बड़े पैमाने बनाया जाएंगा। जिसका बजट 300 से 400 करोड़ के बीच मे हो सकता हैं।

Fauji Star Cast

इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो, इसको लेकर ज्यादा खुसाला तो नहीं हो पाया लेकिन खबरों के अनुसार प्रभास के साथ इमान इस्माइल और जया प्रदा का नाम सामने आ रहा हैं।

सालार 2

प्रभास की मच अवेटेड फिल्मों मे से एक सालार 2 भी हैं। प्रशांत नील ने दावा किया गया की ये फिल्म मे इस तरह से बनाऊगा की जनता इसे लेकर सोच भी नहीं ये फिल्म मेरे करियर की सबसे बेस्ट फिल्मों मे से एक हैं। उन्हों ने कहा की मे सालार के पार्ट 2 को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हु। ये मेरी बेस्ट फिल्म होंगी।

Salaar 2 Star Cast

जानकारी के लिए बता दे की इसे भी बिग बजट के बजट के साथ तैयार किया जाएंगा, हालांकि इसकी रिलीज डेट कॉ लेकर कोई खुलासा नहीं किया हैं। सालार 2 मे प्राभस के साथ श्रुति हासन, जगपतिबाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे कलाकर नजर सकते हैं।

Prabhas Upcoming Movie के बारें

फिल्म का नाम डायरेक्टर
कन्नपा मुकेश कुमार सिंह
द राजा साब मारुति दासरी
स्पिरिट संदीप रेड्डी वंगा
फौजी हनु राघवपुड़ी
सालार प्रशांत नील
Sharing Is Caring:

Leave a Comment