Azaad Ajay Devgn: अजय देवगन कई दिनों से सुर्खियों मे बने हुए हैं। जिसकी बजह है उनकी आने वाली फिल्म ‘आज़ाद’ जिसका वे जोरों सोरो से प्रोमोशन करते हुए नजर आ रहे है। लेकिन इसी बीच अजय देवगन का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं। जिसमे हजारों की संख्या मे लोग मे उनका स्वागत करते हुए नजर आ रहे है।
अजय देवगन का भुवनेश्वर मे दमदार स्वागत
अजय देवगन जिनकी हाल ही सिंघम अगेन रिलीज हुई थी। लेकिन इसके बाद वे फिर से अपनी नई फिल्म को लेकर आ गए हैं। जिसका उन्हों ने प्रोमोशन भी शुरू कर दिया हैं। इसी बीच मे उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमे लोग अजय, अजय कहकर पुकार रहे हैं जो दिखाता हैं की अभी भी ऑडीयंस अजय की फिल्मों को लेकर काफी बैताब है।
भुवनेश्वर मे आजाद का टाइटल सॉन्ग लॉन्च
अजय देवगन अपनी नई फिल्म ‘आजाद’ जिसका टाइटल सॉन्ग उन्हों ने भुवनेश्वर मे रिलीज किया हैं। उम्मीदें नहीं थी की इस इवेंट मे अजय देवगन को देखने के लिए दर्शक इतनी भारी संख्या के साथ आएंगे। लेकिन अजय के स्वागत के लिए लगभग हजारों की तादाद मे ऑडीयंस के भीड़ इकट्टी हुई थी। जो अजय देवगन का नाम लेकर एक्टर का मनोवल बढ़ा रही थी। इस वीडियो मे आप देख सकते हैं। अजय देवगन कहते हैं ऐसा स्वागत मे मैंने जिंदगी या इससे पहले नहीं दिखा, इसके लिए वे दर्शको को धन्यवाद कहते हैं। उनके साथ आज़ाद की पूरी टीम और फिल्म मेकर्स भी मौजूद थे।
17 जनवरी को रिलीज होंगी आज़ाद
बता दे की आजाद एक रोमांटिक और एक्शन फिल्म हैं। जिसे अगले साल 17 जनवरी मे रिलीज किया जाएंगा। इसके लेखक अभिषेक कपूर के अलाबा कृष्णन हरिहरन और सुरेश नायर हैं। जिसके निर्माता रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर हैं।
बॉलीवूड मे दो नए चेहरे का डेब्यू
अजय देवगन का नाम आज़ाद मे लीड रोल के लिए जोड़ा रहा हैं साथ ही फिल्म का प्रोमोशन भी उन्हीं के नाम से फिल्म मेकर्स कर रहे हैं। लेकिन इसकी कहानी दो किरदार के बीच मे होने वाली हैं। जानकारी के लिए बता दे की, आज़ाद से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय के भांजे अमन देवगन अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। ऐसे मे ये फिल्म इन दोनों पर आधारित हैं। जिसके लिए फैंस इन दोनों जोड़ो को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
फ़िहलाल देखना होंगा की ये नए चेहरे अपने काम से लोगों को खुस कर पाएंगे या नहीं देखना दिलचप्स होंगा। बता दे की अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी के अलाबा पीयूष मिश्रा और डायना पेंटी भी मुख्य रोल मे हैं। ये 17 जनवरी 2025 को देश भर के सिनेमाघरों मे दस्तक देने के लिए तैयार हैं।