Game Changer Box Office Prediction: गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 इतना अनुमान

Game Changer Box Office Prediction: राम चरण की गेम चेंजर इस समय दर्शको के बीच मे पहली पसंद बनी हुई हैं। वैसे तो जनवरी मे कई फिल्में सिनेमाघरों मे दस्तक देनी वाली हैं। मगर ज्यादा साउथ फिल्म गेम चेंजर के प्रीति जनता प्यार दिखा रही हैं। हाल ही मे रिलीज किया गया हैं इसके ट्रेलर ने फैंस को प्राभवित किया हैं। हालांकि ट्रेलर को मिली झूली प्रतिक्रिया मिली हैं।

लेकिन राम चरण के फैंस को ट्रेलर ने फिल्म के लिए एक्साइटेड कर दिया हैं। जिसके कारण Game Changer Opning Day 1 पर इतिहासिक कमाई करने के संकेत दे रही हैं। जी हा फिल्म को लेकर तगड़ी हाइप बनी हुई हैं। ऐसे गेम चेंजर पहले दिन शानदार कमाई करने का लक्ष्य बना रही हैं। आइए जानते हैं Game Changer Box Office Pradiction के बारें मे।

Game Changer Box Office Prediction

साल 2025 की रिलीज फिल्मों की शुरुआत साउथ की Game Changer के साथ होने जा रही है। जिसको लेकर फैंस बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं। लेकी कुछ समय ये फिल्म सिनेमाघरों मे दिखाई देने वाली हैं। इसका ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका हैं। जिसे एक्टर के फैंस को काफी पसंद आया हैं। पर अब गेम चेंजर को रिलीज होने मे 3 दिनों का समय शेष बचा हुआ हैं। जिसके बाद ये फिल्म तमिल, तेलुगू और हिन्दी मे रिलीज हो जाएंगी, लेकिन इस फिल्म के जो पहले दिन के अनुमानित आंकड़े आ रहे हैं। वों रिकॉर्ड तोड़ हैं।

जी हा 450 करोड़ रुपये के बजट से बनाई गई राम चरण की अपकमिंग मूवी गेम चेंजर जिसमे बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फ़ीमेल लीड रोल मे है जबकि अंजलि भी लीड रोल का हिस्सा हैं। इनके अलाबा एसजे सूर्या, दिल राजू, और जयराम भी अहम रोल मे हैं। फिल्म को बड़े डायरेक्टर एस शंकर ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म राजनीति पर आधारित हैं। जिसमे राम चरण की डबल रोल की भूमिका मे हैं।

Game Changer Box Office Prediction
Game Changer Box Office Prediction

Game Changer Box Office Collection Day 1

फ़िहलाल ये फिल्म दर्शको के बीच हाइप बनाने मे धीरे कामयाब हो रही हैं। नॉर्थ ऑडीयंस भी इसको लेकर काफी एक्टिव है जिसके कराण गेम चेंजर पहले दिन हिन्दी से ताबड़ तोड़ कमाई करने की उम्मीद जता रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा हैं कि, Game Changer Box Office Collection Day 1 पर 42 से 47 करोड़ रुपये की अनुमानित कलेक्शन कर सकती हैं। लेकिन शानदार ट्रेलर के रिलीज होने के बाद इसका पहले दिन का आंकड़ा 50 करोड़ रुपये भी जा सकता हैं।

गेम चेंजर तोड़ देंगी महेश बाबू का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

यदि गेम चेंजर पहले दिन भारत से 46 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेती हैं। महेश बाबू की ‘सरिलरु नीकेवरू’ फिल्म के पहले दिन के रिकॉर्ड तोड़ देंगी, आपको बता दे कि, संक्रांति पर रिलीज होने वाली टॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म महेश बाबू की ‘सरिलरु नीकेवरू’ जिसका पहले दिन का कलेक्शन कोइमोई का अनुसार 45.70 करोड़ का था। इसे 2020 मे रिलीज किया गया था। लेकिन लग रहा है कि, अब ये रिकॉर्ड खतरे मे हैं। जिसे गेम चेंजर तोड़ने का दम रखती हैं। फ़िहलाल देखते इसके पहले दिन के ऑफिसयल कलेक्शन क्या रहते हैं।

आपको बता दे कि, गेम चेंजर के साथ सोनू सूद की फतेह रिलीज होने जा रही हैं। जो एक बॉलीवुड फिल्म हैं। ऐसे मे देखना होंगा, एक तेलुगू फिल्म और एक साउथ फिल्म नॉर्थ मे कौन ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन कर सकती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment