Game Changer Movie Box Office Collection Day 4: जानिए आज का बॉक्स ऑफिस हाल

राम चरण की मच अवेटेड फिल्म गेम चेंजर जिसे रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं आज Game Changer Movie Box Office Collection Day 4 हैं लेकिन आप इसके कलेक्शन देखकर हैरान रह सकते हैं जिस हा दोस्तों फिल्म की कमाई तींसरे दिन की काफी धीमी रही तो वही आज Game Changer Today Box Office Collection कुछ खास नहीं आ रहे हैं। जो फिल्म मेकर्स के लिए ठीक नहीं हैं, क्योकि इसे काफी बजट के साथ बनाया गया हैं, आइए जानते हैं पुष्पा 2 के बाद रिलीज हुई तेलुगू फिल्म Game Changer Total Collection के बारें मे साथ ही आज ये कितनी कमाई के साथ आगे बढ़ रही हैं।

Game Changer Movie Box Office Collection

एस शंकर के डायरेक्शन मे बनने वाली तेलुगू फिल्म गेम चेंजर जिसे 10 जनवरी को इंडिया सहित ओवरसीज मार्केट मे एक बड़े स्तर पर रिलीज किया गया था। जिसमे ‘आरआरआर’ से मिली नॉर्थ मे लोकप्रिय हासिल करने वाले हैं राम चरण लीड रोल मे थे तो वही बॉलीवुड की तरफ कियारा अडवाड़ी और एस जे सूर्या फिल्म मे मुख्य भूमिके मे थे। इनके अलाबा काजल अग्रवाल भी फिल्म का अहम हिस्सा थी। जिसे पॉलिटिकल बिषय पर बनाया गया था।

रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा था। जिसके कारण गेम चेंजर ने पहले ही इतिहासिक ओपनिंग ली थी। लेकिन पहले दिन के बाद राम चरण की इस फिल्म का प्रदर्शन कुछ खास नहीं दिखाई दे रहा, इसके के कलेक्शन जानकार आप चौक जाएंगे कि, इतनी बड़ी फिल्म ने इनते बड़े दिन पर इतना कम कलेक्शन क्यो किया, हालांकि गेम चेंजर को पहले दिन ऑडीयंस की तरफ जबरदस्त रिव्यू मिले थे। लेकिन फिर भी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के कलेक्शन उम्मीदों के अनुसार नहीं आ रहे हैं। जो निर्मताओं के लिए खतरा पैदा कर सकती हैं। आइए जानते इसके कलेक्शन।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 4
Game Changer Movie Box Office Collection Day 4

Game Changer Movie Box Office Collection in India

लगभग 400 करोड़ के भारी भर कम बजट के साथ बनाई गई राजनीति पर आधारित फिल्म गेम चेंजर जिसने पहले दिन आउटस्टैंडिंग कलेक्शन किए इसके मेकर्स के अनुसार गेम चेंजर का पहला दिन का कलेक्शन इंडिया के साथ-साथ दुनिया भर से 186 करोड़ रुपये का रहा था। तो वही दूसरे इस इतिहासिक कलेक्शन के बाद इसने सेकनिल्क के अनुसार सेकंड पर 21.6 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन पर पाई हैं। जो एक निराशाजनक कलेक्शन हैं।

Game Changer Movie Box Office Collection Total

तो वही कल गेम चेंजर का तीसरा दिन और संडे जो हर फिल्म के लिए सबसे खास रहता हैं हर फिल्मों के कलेक्शन मे रविवार को जबरदस्त ग्रोथ मिलती हैं। पर गेम चेंजर ने अपने पहले संडे को ही सेकनिल्क के अनुसार अनुमानित मात्र 17 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया हैं। ऐसे मे इसकी टोटल कमाई लगभग भारत से 88 करोड़ रुपये की हो चुकी हैं।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 4

आज इसका चौथा दिन हैं, साथ ही गेम चेंजर के लिए वर्किंग डे भी ऐसे मे आज सोमवार को ये बॉक्स ऑफिस पर काफी संघर्ष करती हुई दिख रही हैं। जी हा शुरुआती आंकड़े के अनुसार गेम चेंजर ने सेकनिल्क के अनुसार 7 बजे तक अपने चौथे दिन 0.0 करोड़ रुपये की कमाई इंडिया से कर ली हैं।

Game Changer Movie Box Office Collection Day 4

DayIndian Net Collection
Day 151 करोड़ रुपये
Day 221.6 करोड़ रुपये
Day 317 करोड़ रुपये
तीन दिनों टोटल कमाई89.6 करोड़ रुपये (अनुमानित)
Day 4 0.68 करोड़ रुपये (सुबह 7 बजे तक)

Game Changer Movie Box Office Collection Day 4 Worldwide

इसके ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो, अभी ये दुनिया भर से 186 करोड़ रुपये के साथ गेम चेंजर की दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने नहीं आई हैं।

Game Changer Movie Box Office Collection186 करोड़ से ज्यादा

जानकारी के लिए बता दे कि, इसे हिन्दी सिनेमा की ‘फतेह’ के साथ नॉर्थ मे भी रिलीज किया गया था। कहा जा रहा था कि, ये हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 जैसी कमाई करेंगी, पर ऐसा हुआ नहीं, फ़िहलाल देखना होंगा की ‘गेम चेंजर’ आने वाले दिनों मे कैसे कमाई करती है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment