Game Changer Box Office Collection Day 5 : रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 450 करोड़ रुपये के बजट से बनाई गई गेम चेंजर ने जो कमाई की हैं उसको लेकर किसी को अंदाजा नहीं था। राम चरण की इस फिल्म ने तो ओपनिंग डे पर तो, ताबाड़ तोड़ कमाई की थी। लेकिन उसके बाद ये दर्शको को थिएटर मे खीचने मे नाकामयाब हुई हुई हैं जहा इसने कल मंडे को भी डबल डिजिट के आंकड़े को पार नहीं कर पाई तो वही आज Game Changer Box Office Collection Day 5 की रिपोर्ट लेकर आए हैं जानते हैं आज गेम चेंजर ने अभी तक कितनी कमाई कर ली हैं साथ ही इसका टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है।
Table of Contents
Game Changer Box Office Collection
इस हफ्ते रिलीज हुई राम चरण की एक्शन से भरपूर और राजनीति पर आधारित गेम चेंजर जिसे बड़े स्तर पर रिलीज किया गया था। फिल्म को लेकर नॉर्थ मे भी काफी क्रेज देखा जा रहा था लेकिन जब गेम चेंजर रिलीज हुई तो, कुछ खास नहीं कर सकी हालांकि पहले दिन तो शानदार शुरुआत की, लेकिन दूसरे दिन के इसके कलेक्शन काफी बड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन अब तो गेम चेंजर के कलेक्शन काफी नीचे आ चुके है। जी हा इसे रिलीज हुए मात्र 4 दिन हुए है लेकिन इस बिग बजट फिल्म के कमाई के आंकड़े डबल डिजिट जितने भी नहीं आ रहे हैं।
Game Changer Box Office Collection Total
जो ये दर्शाता है कि, गेम चेंजर को दर्शको ने पूरी तरह से नकारा हैं। जिसके कारण इसकी कमाई मे हर रोज गिरावट देखी जा रही हैं। बता दे कि, कल चौथे दिन सेकनिल्क के अनुसार भारत से कुल अनुमानित 7.61 करोड़ रुपये की कमाई की हैं। ऐसे मे इसका टोटल कलेक्शन 96.61 करोड़ रुपये का हो गया हैं।
Game Changer Box Office Collection Day 5
तो वही आज की बात करें तो, इस फिल्म का आज 5 वां दिन हैं और आज भी गेम चेंजर कल जितनी ही कमाई करती हुई दिख रही हैं। सेकनिल्क के अनुसार, 5 वें दिन सुबह के 10 बजे तक गेम चेंजर ने 0.34 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया हैं।
Game Changer Box Office Collection Day Wise
Day | |
---|---|
Day 1 | 51 करोड़ रुपये |
Day 2 | 21.6 करोड़ रुपये |
Day 3 | 15.9 करोड़ रुपये |
Day 4 | 7.61 करोड़ रुपये (अनुमानित) |
टोटल कमाई 4 दिनों की | 96.61 करोड़ रुपये |
Day 5 | 0.34 करोड़ रुपये (सुबह के 10 बजे तक) |
Game Changer Box Office Collection Day 5 Worldwide
गेम चेंजर के वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो, जहा राम चरण की इस फिल्म ने भारत मे काफी कम कलेक्शन किया हैं तो वही दूसरे तरफ से ओवरसीज मार्केट से ये धूम मचा रही हैं। जी हा इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ताजा रिपोर्ट सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया, दरअसल फिल्म क्रिटिक्स मनोबाला विजयबालन ने गेम चेंजर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किए हैं। उनके मुताबिक ये 300 करोड़ के करीब पहुंची चुकी है। जी हा जहा इसने पहले दिन 186 करोड़, दूसरे दिन 84 करोड़ इसी के साथ इसने दो दोनों मे ही 270 करोड़ की कमाई कर ली है।
जानकारी के लिए बता दे कि, कुछ लोग उनके इस आंकड़े को फेक बता रहे हैं, कई लोगों ने इसके कलेक्शन की आलोचना की हैं लोगों ने कहा की जो फिल्म भारत से 100 करोड़ नहीं कमा रही वो भला 300 करोड़ की कमाई कैसे कर सकती है। इस पोस्ट पर इस तरह के खूब कमेन्ट आ रहे हैं।