Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 44: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 44 दिन का कितना रहा

पुष्पा 2 जिस तरह से धमाकेदार कमाई कर रही उससे हर कोई हैरान है, नॉर्थ ऑडीयंस के सिरों पर इस फिल्म का खुमार तरने का नाम नहीं ले रहा हैं ऐसे मे आज Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 44 है साथ ही दो फिल्मों ने और एंट्री मार ली हैं। लेकिन इसका अलग ही जलबा देखने को मिल रहा हैं हालांकि इस वीकेंड पिछले वीकेंड की तरह कमाई करना मुश्किल होंगा। लेकिन फिर भी आज के आंकड़े जबरदस्त आ रहे हैं। आइए जानते हैं Pushpa 2 Today Collection कितना कर सकती है इसके अलाबा Pushpa 2 ने अभी तक इंडिया और ओवरसीज से कितना कलेक्शन कलेक्शन कर लिया है।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection

अपने पहले दिन से भौकाल मचाने वाली पुष्पा 2 जिसे 5 दिसंबर 2024 को रिलीज किया गया था लेकिन अब तक कई बॉलीवुड फिल्में और साउथ की बड़ी फिल्म ने भी पुष्पा 2 को टक्कर देने के लिए रिलीज हुई थी। लेकिन ये सभी पुष्पा 2 को रोक नहीं पाई। बता दे कि, मच अवेटेड फिल्म बेबी जॉन जिसे 25 दिसंबर को रिलीज किया गया था और गेम चेंजर जिसे 10 जनवरी को रिलीज किया गया था। साथ ही अनिल शर्मा कि वनवास और सोनू सूद की फतेह भी पुष्पा के के बाद रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन इन सभी फिल्मों ने इसकी कमाई को अंतिम रूप नहीं दिया हैं।

बल्कि इन फिल्मों के सामने भी जबरदस्त कमाई की हैं, लेकिन अब पुष्पा 2 के सामने अजय देवगन और कंगना रनौत मैदान मे आ चुके हैं जी हा आज 17 जनवरी को अजाद और कंगना रनौत की इमरजेंसी रिलीज हो चुकी हैं। पर इन 2 फिल्मों के बावजूद भी पुष्पा 2 की कमाई कल के मुक़ाबले ग्रोथ देखी जा रही हैं जिससे कहा जा सकता हैं कि, अल्लु अर्जुन की ये फिल्म अभी और सिनेमाघरों मे चलने वाली हैं। इस हफ्ते भी पुष्पा 2 थिएटर मे अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखेंगी। खास कर नॉर्थ मे।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 43

फ़िहलाल इसकी कमाई की बात करें तो, पुष्पा 2 जो एक तेलुगू भाषा की फिल्म थी, जैसे की आप सभी को पता है कि, इसने पहले वीक मे 725.8 करोड़, दूसरे वीक 264.8 करोड़, तीसरे वीक 129.5 करोड़ चौथे वीक 69.65 करोड़ तो वही पांच वें वीक से 25.25 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी थी। छठे हफ्ते के 42 वें दिन 1 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की तो वही बात करें तो इस तेलुगू फिल्म के कल 43 वां दिन की तो।

इसी के साथ कल भी ये दर्शको को थिएटर मे खीचने मे कामयाब रही और कमाए रिपोर्ट के अनुसार अनुमानित 65 लाख रुपये की ऐसे मे इस ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म का टोटल कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1224.56 करोड़ रुपये का हो चुका हैं। ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक हैं।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 44

आज की बात करें तो, 17 जनवरी को अजाद और इमरजेंसी फिल्म रिलीज हो चुकी हैं। ऐसे मे हिन्दी ऑडीयंस इन फिल्म का जयखा लेने जरूर जा रही हैं। पर पुष्पा 2 को वीकेंड का फायदा मिलता हुआ दिखाई दे रहा है, जी हा इन दो फिल्म के बावजूद भी ये आज अनुमति तौर 1 करोड़ के रुपये के आंकड़े को फिर से पार कर रही हैं। जिसकी शुरुआत दमदार हो चुकी हैं सेकनिल्क के अनुसार आज 7 बजे तक पुष्पा 2 ने 44 वें दिन 0.0 करोड़ की कमाई की कमाई कर ली हैं।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 44
Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 44

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Week 1 725.8 करोड़ रुपये
Week 2 264.8 करोड़ रुपये
Week 3129.5 करोड़ रुपये
Week 4 69.65 करोड़ रुपये
Week 5 25.25 करोड़ रुपये
Day 37 1.15 करोड़ रुपये
Day 38 2 करोड़ रुपये
Day 39 2.35 करोड़ रुपये
Day 40 1 करोड़ रुपये
Day 41 1.15 करोड़ रुपये
Day 42 1 करोड़ रुपये
Day 43 0.65 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 1224.56 करोड़ रुपये
Day 440.0 करोड़ रुपये (सुबह 7 बजे तक)

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 44 Worldwide

ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो, जानकारी के लिए बता दे कि, पुष्पा 2 ने 6 जनवरी तक मेकर्स के अनुसार 1831 करोड़ रुपये की कमाई वर्ल्डवाइड से कर ली थी। जिसके बाद इसके वर्ल्डवाइड आंकड़े ऑफिसयल रूप से सामने नहीं आए हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment