टाटा पंच को बाजार से किया बाहर 2024 Maruti Swift पर लोग हो रहे हैं दीवाने कम कीमत में धाकड़ माइलेज, कीमत

दोस्तों भारतीय ग्राहको की सबसे फेवरेट यदि कोई कार हैं तो Maruti Swift ही जो हर साल कई यूनिट बेचती हैं। इसने ने भारत मे अभी तक 30 लाख कार बेच चुके हैं। इस साल भी कंपनी ने 2024 Maruti Swift को लॉन्च किया हैं जिसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं क्योकि इस नए मारुति स्विफ्ट में दमदार माइलेज के साथ-साथ बेहतरीन इंटीरियर और धाकड़ इंजन देखने को मिल रहा हैं। साथ ही इस नई कार की जो कीमत हैं। वों काफी कम है।

कंपनी ने इस न्यू मॉडल को और बेहतर बनाने के लिए इसमे नए तकनीकी का इस्तेमाल किया गया हैं। साथ ही दिखने में भी इसका लुक काफी अट्रैक्टिव हैं। इसके अलाबा मारुति स्विफ्ट में दमदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया हैं। जो इसे और भी बेहतरीन और शानदार कार बनाता हैं। दोस्तों यदि आप को भी 2024 Maruti Swift को घर की लाने की सोच रहे हैं तो पहले इसकी सभी जानकारी जरूर पढ़े।

2024 Maruti Swift Price

अब दोस्तों बात करें मारुति स्विफ्ट की कीमत की तो इसकी कीमत काफी केफायती हैं। जी हा यदि आप कम बजट और ज्यादा माइलेज की और जा रहे हैं तो फिर आप के लिए 2024 Maruti Swift आपके लिए एक दम सही है। फ़िहलाल इसकी कीमत की बात करें तो, कंपनी ने इसे 14 वेरिएंट और 9 रंगों के साथ भारतीय बाजार में उतारा हैं। मारुति स्विफ्ट के शुरुआती वेरिएंट की कीमत एक्स शोरूम 6.49 लाख रुपए हैं। तो वही मारुति स्विफ्ट का टॉप वेरिएंट आपको 9.60 लाख रुपए में भारतीय बाजार में मिल जाएंगा।

SpecificationDetails
फ्यूल टाइपपेटोल, सीएनजी
सिलेंडर3
इंजन1197 सीसी
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
बॉडी टाइपहैचबैक
फ्यूल टैंक की क्षमता37 लीटर
बूट स्पेस265 लीटर
बैठने की क्षमता5
शुरुआती वारिएंट कीमत6.99 लाख (एक्स शोरूम)
टॉप वेरिएंट9.60 लाख (एक्स शोरूम)
अधिकतम80.46बीएचपी
अधिकतम टोर्क11.7एनएम
गियरबॉक्स5
कलर9
वेरिएंट14
ये भी पढ़े..लॉन्च हुई नई Maruti Dzire 2024 कम कीमत में 31kmpl का माइलेज कीमत बस इतनी
2024 Maruti Swift
2024 Maruti Swift

2024 Maruti Swift Features

दोस्तों इस नई मारुति स्विफ्ट में हमें बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं। जोकि इस प्रकार है इसमे हमें वायरलेस फोन चार्जिंग साथ ही 9 इंच का टच स्क्रीन, साउंड सिस्टम, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक क्लाइलमेट कंट्रोल, एयर कंडीशन, अलॉय व्हील, साथ ही मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे अन्य फीचर्स नए मारुति स्विफ्ट में देखने को मिल जाते हैं।

सेफ़्टी फीचर्स

तो व्ही बात करें सेफ़्टी फीचर्स की तो इसमे हमे 6 एयर बैग के साथ रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर साथ ही एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म और सीट बेल्ट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे हमे इसमे सेफ़्टी फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।

2024 Maruti Swift का इंजन

अगर बात करें इंजन की तो आपको बता दे की नई मारुति स्विफ्ट में हमे 1197 सीसी का इंजन साथ ही इसमे 1.2 लीटर पेट्रोल 3 सिलेंडरा का उपयोग किया गया हैं। जोकि 5700 आरपीएम पर शक्ति जनरेट करता हैं 80.46 बीएचपी की तो वही 4300 आरपीएम पर टोर्क जनरेट कर सकता हैं 111.7 एनएम का इसमे 2 ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमेटिक उपलब्ध हैं। साथ ही 5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलते हैं।

2024 Maruti Swift का माइलेज

दोस्तों नई मारुति स्विफ्ट में पहले से और ज्यादा का माइलेज देखना को मिल रहा हैं। साथ ये फॉर व्हीलर ज्यादा माइलेज देने के लिए ही जानी जाती हैं। नई Maruti Swift में हमें दो ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमेटिक हैं साथ में मारुति स्विफ्ट सीएनजी में भी उपलब्ध हैं। जिनका माइलेज इस प्रकरा हैं। 2024 Maruti Swift के मैनुअल पेट्रोल का माइलेज प्रति लीटर 24.8 किलोमीटर का।

फ्यूलट्रांसमिशनमाइलेज
पेट्रोलऑटोमेटिक25.75किमी/प्रतिलिटर
पेट्रोलमैनुअल24.8किमी/किलोमीटर
सीएनजीमैनुअल32.85किमी/किलोग्राम

तो वही ऑटोमेटिक पेट्रोल इंजन जोकि माइलेज देंगा प्रति लीटर 24.8 किलोमीटर का साथ ही मैनुअल सीएनजी वाला वेरिएंट प्रति किलोग्राम 32.85 किलोमीटर का माइलेज देंगा।

Note: यदि आप Maruti Swift को घर लाना का मन बना लिया हैं तो इसके लिए आप अपने शहर के नजदीकी डीलर्स से इसके बारें में बात कर सकते है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment