Azaad Movie Box Office Collection Day 7: अजय देवगन की आज़ाद जो इस समय पूरी तरह फेल होती दिख रही है जी हा इसे रिलीज हुए 5 दिन हो चुके है लेकिन इसकी कमाई जो संकेत दे रही है कि, ये जल्द ही सिनेमाघरों उतरने वाली है पहले ही दिन से उम्मीदों से कम कमाई कर वाली आज़ाद जिसने कल फिर से लाखों मे कमाई की है ऐसे मे आज़ाद का आज बॉक्स ऑफिस पर 7 वां दिन है जो इस रिपोर्ट मे हम आज के आंकड़े बताने वाले है ये किस तरह की कमाई कर रही है साथ ही इसका टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है।
Table of Contents
Azaad Movie Box Office Collection
नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले डायरेक्टर अभिषेक कपूर जिनके डायरेक्शन मे बनने वाली आज़ाद जो एक इतिहासिक ड्रामा फिल्म जिसमे आपको एक्शन, रोमांस देखने का मिल रहा है हालांकि ये फिल्म घोड़े पर आधारित है जिसके नाम पर ये फिल्म बनाई गई घोड़े का नाम भी आज़ाद है फ़िहलाल प्रभावशाली डायरेक्टर और आंखो से एक्टिंग करने वाले अजय देवगन इसके अलाबा नई चेहरे अमन देवगन और राशा थडानी भी ऑडीयंस को सिनेमाघरों मे खीचने मे नाकामयाब दिख रहे है। जी हा दरअसल आज़ाद बॉक्स ऑफिस पर खाफी खराब प्रदर्शन कर रही है इसके कलेक्शन उम्मीदों से काफी कम आ रहे है।
बता दे कि, 17 जनवरी को रिलीज किया गया था लेकिन इसकी कमाई 90 के दशक जैसी आ रही है, लोगो ने आज़ाद की कहानी जो 1920 के दशक की दिखाई गई उससे खास कनेक्ट नहीं कर पाई रिलीज के समय दर्शको और फिल्म क्रिटिक्स को भी ये लुभा न सकी जिसके कारण अब इसका हाल काफी बूरा है जो सोचने पर माजूबर कर रही है कि, हिन्दी फिल्मों को लोग क्यो कम सपोर्ट का रहे है क्योकि भले ही आज़ाद को दर्शको की तरफ से निगेटिव रिव्यूस मिल रहे हो,
लेकिन कंगना रनौत जिन्हों ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ मे सब कुछ झौक दिया फिल्म जबरदस्त निर्देशन और साथ ही कंगना और सहकलाकरो की बेहतरीन एक्टिंग फिल्म मे सब कुछ जो एक हिट फिल्म मे होना चाहिए पर इतनी खास मूवी होने के बाद भी ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेक रही है। जो दिखाता है कि, हिन्दी ऑडीयंस साउथ की फिल्में या मोस्ट अवेटेड फिल्मों को लेकर ज्यादा उत्सुख रहती है।

Azaad Movie Box Office Collection in India
फ़िहलाल आजाद के कलेक्शन की बात करें तो, कल इस फिल्म का छठा दिन था लेकिन इसकी कमाई को देख कर ऐसा लगा रहा है आजाद को रिलीज हो हुए 1 महीना हो चुका है जी हा सेकनिल्क के अनुसार कल आज़ाद का छठा दिन था जहा पर इंडियन नेट पर अनुमानित 62 लाख रुपये की ही कमाई कि है। ऐसे मे आजाद का टोटल कलेक्शन इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों का सेकनिल्क के अनुसार 6.46 करोड़ रुपये का हो चुका है।
Azaad Movie Box Office Collection Day 7
तो वही आजाद जिसका आज 7 वां दिन है इसके आंकड़े जो आज सामने आ रहे वों गंभीर है जी हा आजाद मॉर्निंग से ही 00 क्यूपेंसी के साथ ओपन हुई हैं जिससे देखकर लग रहा है आज भी 50 लाख रुपये से ही ज्यादा की कमाई करेंगी लाइव आंकड़े की बात करें तो Azaad Movie Box Office Collection Day 7 पर 10 बजे तक 0.02 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
Day | Indian Net Collection |
---|---|
Day 1 | 1.5 करोड़ रुपये |
Day 2 | 1.3 करोड़ रुपये |
Day 3 | 1.75 करोड़ रुपये |
Day 4 | 0.65 करोड़ रुपये |
Day 5 | 0.64 करोड़ रुपये (अनुमानित) |
Day 6 | 0.62 करोड़ रुपये (अनुमानित) |
टोटल कमाई | 6.46 करोड़ रुपये |
Day 7 | 0.02 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक) |
Azaad Movie Box Office Collection Worldwide
इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बाते करें तो, आजाद ने ओवरसीज से सेकनिल्क के अनुसार 50 लाख रुपये की ही कलेक्शन ही किया है इसका कुल टोटल कलेक्शन वर्ल्डवाइड 6.55 करोड़ रुपये का हो चुका है। बता दे कि, इसका बजट काफी ज्यादा है जो रिपोर्ट के मुताबिक 80 करोड़ है। लेकिन कमाई अभी इसने 10 करोड़ तक भी नहीं की हैं।