Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 50: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 50 कितना रहा

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 50: साउथ सिनेमा की पुष्पा 2 जिसे रिलीज हुए आज 49 दिन हो चुके आज इस अल्लु अर्जुन की फिल्म का 50 वां दिन है जो कमाल के आंकड़े नजर आ रहे है जी हा भले पुष्पा 2 अब लाखों मे कमाई कर रही है लेकिन इसने ऐसे ऐसे रिकॉर्ड अचीव कर लिए जो आज तक किसी भारतीय फिल्म ने नहीं किए जी हा फ़िहलाल इस रिपोर्ट के पुष्पा 2 के आज 50 वें दिन की रिपोर्ट बताने वाले है साथ ही अभी तक इंडिया के साथ ओवरसीज मे पुष्पा 2 का टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है आइए जानते है।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection

तेलुगू भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म पुष्पा 2 जो पुष्पा पार्ट 1 का सीक्वल है जिसे 5 दिसंबर को इंडिया और ओवरसीज मे एक बड़े स्तर पर कई हजारों स्क्रीन कर रिलीज किया गया था। जिसमे अल्लु अर्जुन के जोड़ी फिर से नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना के साथ बनी साथ बनी थी इनके अलाबा प्रमुख रोल मे फरहाद फासिल, जो एक आईपीएस की भूमिका मे नजर आए साथ ही श्रीतेज का भी अहम रोल मे जिसमे वें पुष्पा के भाई का किरदार निभा रहे है।

इसकी सभी स्टार कास्ट ने दर्शको का खूब इंटरटेन किया है। सिर्फ इंटरटेन ही नहीं बल्कि इस फिल्म के प्रति नॉर्थ ऑडीयंस का पागलपन दिखा है जो दिखाता है पुष्पा फ्रेंचाइजी नॉर्थ ऑडीयंस के बीच मे कितनी पॉपुलर बन चुकी जिसकी बजह से ये फिल्म इतने रिकॉर्ड अचीव कर पाई।

जी हा पुष्पा 2 जो भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हाइस्ट कलेक्शन करने वाली पहली तेलुगू फिल्म बनी हैं इसके अलाबा ये नॉर्थ मे भी सभी बॉलीवुड फिल्म को पीछे छोड़ते हुए हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है जो आज तक किसी हिन्दी फिल्म ने इतने आंकड़े की तो दूर की बात है आज तक किसी बॉलीवुड फिल्म ने हिन्दी वर्जन से 700 करोड़ रुपये का क्लब जॉइन नहीं किया है।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection in India

फ़िहलाल इसके कलेक्शन की बात करें तो, पुष्पा 2 जिसे रिलीज हुए 49 दिन हो चुके है आज इस 50 वां दिन है ऐसे मे इतने दिनों के बाद भी पुष्पा 2 हाल ही मे रिलीज हुए सभी फिल्मों पर भारी पड़ी जिसके कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि, अभी पुष्पा 2 सिनेमाघरों मे से हटने वाली नहीं है

क्योकि ये 7 वें हफ्ते मे भी शानदार कमाई कर रही है इसने 47 वें दिन 65 लाख रुपये की कमाई और 48 वें दिन भी 65 लाख रुपये का कलेक्शन किया जबकि कल पुष्पा 2 का 49 वें दिन था ऐसे मे 49 वें दिन भी रिपोर्ट के मुताबिक अनुमानित 34 लाख रुपये की ही कलेक्शन कर पाई है ऐसे मे सेकनिल्क के अनुसार पुष्पा 2 का टोटल कलेक्शन भारत से सभी भाषाओं मे 1229.93 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 50
Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 50

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 50

आज पुष्पा 2 का 50 वां दिन है ऐसे मे इसके इरादे भी पक्के है जो दावा कर रहे है कि, इस वीकेंड मे भी ये करोड़ो मे कमाई करेंगी जी हा भले ही इसके आंकड़े लाखो मे आ रहे है लेकिन इस वीकेंड मे करोड़ो रुपये कमाई करेंगी, फ़िहलाल आपको बता दे कि, पुष्पा 2 ने आज 50 वें दिन 10 बजे तक सेकनिल्क के अनुसार 0.02 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Pushpa 2 movie box office collection day 50

DayIndian Net Collection
Week 1725.8 करोड़ रुपये
Week 1264.8 करोड़ रुपये
Week 3129.5 करोड़ रुपये
Week 469.65 करोड़ रुपये
Week 525.25 करोड़ रुपये
Week 69.7 करोड़ रुपये
Day 440.95 करोड़ रुपये
Day 451.1 करोड़ रुपये
Day 461.5 करोड़ रुपये
Day 470.65 करोड़ रुपये
Day 480.65 करोड़ रुपये
Day 490.50 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई1229.93 करोड़ रुपये
Day 500.02 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक)

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 50 Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन कि बात करें तो, पुष्पा 2 ने ओवरसीज मे भी कई बड़े रिकॉर्ड बनाए है जानकारी के लिए बता दे कि, पुष्पा 2 बाहुबली 2 को पछाड़कार सबसे ज्यादा कमाई करने कि लिस्ट मे वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दूसरी भारतीय फिल्म बनी है। और अब तक धमाकेदार कलेक्शन करते हुए फिल्म ने दुनिया भर मे मेकर्स के अनुसार 1830 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है हालांकि ये आंकड़े पुराने है अनुमानित तौर पर पुष्पा 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1850 करोड़ से ज्यादा का हो चुका होंगा है। जो अभी आधिकारिक तौर अभी नहीं आए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment