Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 51: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 कितना रहा

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 51: पुष्पा 2 जिसके कलेक्शन रुकने के नाम नहीं ले रहे है आज Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 51 है साथ ही आज अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म स्काई फोर्स ने भी सिनेमाघरों मे एंट्री मार ली है लेकिन फिर भी पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है जी हा भले ही स्काई फोर्स रिलीज हो चुकी है लेकिन इसके सामने पुष्पा 2 हिन्दी वर्जन मे शानदार ऑक्यूपेंशी के साथ खड़ी है ऐसे मे हम Pushpa 2 Movie Day 51 की रिपोर्ट लेकर आ गए है साथ ही Pushpa 2 का अब तक टोटल कलेक्शन कितना हो चुका है। इसकी रिपोर्ट भी बताने वाले है।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection

अल्लु अर्जुन जो पुष्पा 2 मे पुष्पा नाम के किरदार मे है जिनके एक्शन सीन और डायलॉग केवल इंडिया ऑडीयंस ही नहीं बल्कि ओवरसीज दर्शको ने भी इस पर काफी प्यार लुटाया है यही कारण की इसने दुनिया भर मे कई बड़े रिकॉर्ड बनाए है। फ़िहलाल पुष्पा 2 जिसे रिलीज हुए 50 दिन हो चुके है आज इसका 51 वें दिन ऐसे मे इस शुक्रवार को अक्षय कुमार की स्काई फोर्स ने भी एंट्री मार ली है पर अभी भी पुष्पा 2 जलबा कायम है भले ही इसकी कमाई मे ग्रोथ न हो लेकिन फिल्म दावा कर रही शनिवार और रविवार को दमदार कलेक्शन करेंगी।

बता दे कि, इसे 50 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया पुष्पा 2 जिसमे अल्लु अर्जुन, रश्मिका मंदाना इनके अलाबा श्रीतेज और फरहाद फासिल भी अहम रोल मे थे। जिसका निर्देशन सुकुमार जैसे बेहतरीन डायरेक्टर ने किया है जिन्हों ने दर्शको को सिनेमाघरों मे 1 घंटे 15 मिनट तक बांधे रखा इन सवा तीन घंटे मे दर्शको को कही भी ये फिल्म बोर नहीं लगी यही कारण की इसने इंडिया के साथ-साथ ओवरसीज मे हिस्टॉरिकल साम्राज्य स्थापित कर लिया है। जो दिखाता है की पुष्पा 2 फिल्म नहीं बल्कि एक ब्रैंड बन चुकी है जिसका नाम इंडिया और ओवरसीज मे भी छा गया हुआ है।

Pushpa 2 Movie Week Collection

फ़िहलाल आज के कलेक्शन से पहले इसके शुरुआती कलेक्शन जान लेते है तो आपको बता दे कि, इसने पहले वीक से सेकनिल्क के अनुसार भारत से 725.8 करोड़ रुपये दूसरे वीक से पुष्पा 2 ने 264.8 करोड़ तीसरे वीक से इसकी कमाई 129.5 करोड़ तो वही चौथे वीक मे और थोड़ा ड्रॉप देखने को मिला और कमाए 69.65 करोड़ 5 वें वीक मे महज 25.25 करोड़ और छटे वीक से इसने 9.7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

तो वही अब इसने 7 वें हफ्ते के 50 वें दिन यानि कल इसके कमाई के आंकड़े लगभग 50 लाख रुपये के रहे है ऐसे मे पुष्पा 2 ने टोटल इंडिया मे सभी भाषा से 50 दिनों तक सेकनिल्क के अनुसार 1230.55 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day Wise
Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day Wise

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 51

तो वही आज इसका 51 वां दिन है ऐसे मे आज इसके सामने स्काई फोर्स खड़ी है लेकिन इसके बावजूद भी जो रिपोर्ट सामने आ रही है वो एक तरह से ठीक है। भले ही आज पुष्पा 2 की धीमी शुरुआत हो रही है लेकिन शनिवार और संडे को बेहतरीन कमाई करेंगी, फ़िहलाल 11 बजे तक पुष्पा 2 ने आज 51 वें दिन 0.01 करोड़ की कमाई कर ली है।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day Wise

Week 725.8 करोड़ रुपये
Week264.8 करोड़ रुपये
Week129.5 करोड़ रुपये
Week69.65 करोड़ रुपये
Week25.25 करोड़ रुपये
Week9.7 करोड़ रुपये
Day 440.95 करोड़ रुपये
Day 451.1 करोड़ रुपये
Day 461.5 करोड़ रुपये
Day 470.65 करोड़ रुपये
Day 480.65 करोड़ रुपये
Day 490.5 करोड़ रुपये
Day 500.50 करोड़ रुपये
टोटल कमाई1230.55 करोड़ रुपये
Day 510.01 करोड़ रुपये (सुबह 11 बजे तक)

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 51 Worldwide

इसके ओवरसीज कमाई की बात करें तो, लगभग 500 करोड़ से बनने वाले पुष्पा 2 की कमाई अपने बजट तीन गुना से ज्यादा की हो चुकी है जी हा रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 का कलेक्शन दुनिया भर से अनुमानित 1850 करोड़ से ज्यादा हो चुका है हालांकि कुछ दिनों से इसके ओवरसीज कलेक्शन समाने नहीं आए है। ऐसे मे अनुमान लगाया जाए तो इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 1850 करोड़ से ज्यादा कूद चुकी होंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment