ओला की नई बाइक की फाडू रेंज 248KM, बाजार में मच रही हड़कंप, कीमत कम

दोस्तों ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ अब अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को भी भारतीय बाजार मे उतार दिया है। जो इस समय बाजार में काफी पॉपुलर हो रहा है। जी हा दोस्तों जैसे की आप सभी को पता हैं ola एक भरोसेमंद इलेक्ट्रिक टू व्हलीर निर्माता कंपनी है। जो बाजार में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बेचती लेकिन अब इसने इलेक्ट्रिक गाड़ियो की और रुख किया हैं।

जो इस समय काफी पॉपुलर हो रहा हैं। जी हा दोस्तों Ola की तरफ से लॉन्च हुई Ola Roadster Electric जो इस समय अपने दमदार रेंज और लेटेस्ट फीचर्स से बाजार में छाई हुई है। कम कीमत के साथ इसमे हमे बेहतरीन ऑप्शन देखने को मिल रहे है। ola ने इसे 3 वेरिएंट में लॉन्च किया हैं। जिसकी कीमत और रेंज अलग-अलग है। तो दोस्तों यदि आप भी Ola Roadster को घर लाने की सोच रहे थे ये विकल्प आपके लिए काफी अच्छा होंगा जिसमे बेहतरीन पैक और पावरफुल मोटर का उपयोग किया गया है। आइए जानते इसके बारें में।

Ola Roadster Electric Features

दोस्तों बात करें Ola Roadster के शानदार फीचर्स की तो इसमे लेटेस्ट चार्जिंग पॉइंट, ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ क्रूज कंट्रोल साथ ही मोबाइल कनेक्टिविटी एबीएस सिंगल चैनल, स्पीड मीटर और ओडोमीटर एलईडी टेल लाइट राइडिंग मोड्स इसके अलाबा इसमे कॉल और मेसिजिंग, लॉ बैटरी अलर्ट, नेविगेसेन असिस्ट जैसे फीचर्स इस इलेक्ट्रिक बाइक में देखने को मिल रहे हैं।

Ola Roadster Features Key Highlight

SpecificationDetails
रेंज 151 से 248 किमी
टॉप स्पीड 116 से 126 किलोमीटर/ प्रति घंटे
पावर 13 kW
पीछे के ब्रेक डिस्क
अगले ब्रेक डिस्क
कीमत (एक्स शोरूम)1.05 से 140 लाख तक
चार्जिंग टाइप 4.6, 5.9, 7.9
स्पीड मीटर डिजिटल
ब्लूटूथ उपलब्ध
बॉडी टाइप इलेक्ट्रिक बाइक्स
ये भी पढ़े…Upcoming Bikes In India 2024: ये 5 बाइक आपको लेने पर मजबूर कर दी गी
Ola Roadster Electric
Ola Roadster Electric

Ola Roadster Electric Engine or Range

दोस्तों बात करे इंजन पावर की तो Ola Roadster को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया हैं जिसकी रेंज तीनों वेरिएंट की अलग-अलग इसके इलेक्ट्रिक बाइक में मोटर पवार 13 किलोवाट का उपयोग किया गया हैं। साथ ही इसमे हमे लिथियम आयन बैटरी भी मिल जाती हैं। इन तीनों वेरिएंट की रेंज इस प्रकार हैं।

  • दोस्तों इस के पहले बेस वेरिएंट जो सबसे सस्ता आता हैं। Ola Electric Roadster 3.5 kWh जिसकी रेंज कंपनी के अनुसार एक बार चार्ज करने पर 151 किलोमीटर तक की हैं। इसकी टॉप स्पीड प्रति घंटा 116 किलोमीटर तक की हैं। जो 4.6 घंटे में चार्ज हो जाएंगी
  • तो वही ओला का दूसरा वेरिएंट Ola Electric Roadster 4.5 kWh जिसकी रेंज भारतीय बाजार में एक बार फुल चार्ज करने पर 190 किलोमीटर तक दोड़ेंगी इस वेरिएंट की टॉप स्पीड प्रति घंटे 190 किलोमीटर की हैं। इसकी बैटरी को 5.9 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।
  • इसके आलबा इसका टॉप वेरिएंट के रेंज की बात करें तो, Ola Electric Roadster 6 kWh जिसकी रेंज एक बार फुल चार्ज होने पर ये हमे बेहतरीन रेंज 248 किलोमीटर की देंगी जो एक बेहतरीन रेंज हैं। इसकी टॉप स्पीड 126 किलोमीटर की हैं प्रति घंटे के अनुसार। साथ ही इसकी बैटरी को 7.9 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।

Ola Roadster Electric Price

दोस्तों बात करें इसकी कीमत की तो ओला हमे काफी केफायती में इस इलेक्ट्रिक बाइक को दे रहा हैं। Ola Electric Roadster को तीन वेरिएंट के साथ इस कीमत इस प्रकार है। दोस्तों इसका शुरुआती वेरिएंट ओला इलेक्ट्रिक रोडडस्टर 3.5 kwh की कीमत बाजार में एक्स शोरूम 1,04,999 रुपए की कंपनी द्वारा बताई गई हैं।

तो वही ओला इलेक्ट्रिक रोडडस्टर 4.5 kWh जिसकी कीमत एक्स शोरूम 1,19,999 रुपए की हैं। तो वही टॉप वेरिएंट ओला इलेक्ट्रिक रोडडस्टर 6 kWh इसकी कीमत एक्स शोरूम 1,39,999 रुपए की हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment