Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 58: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 58 कितना रहा

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 58: साउथ फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) के कलेक्शन मे अब कमी देखी जा रही है जिसकी बजह साफ है कि, इसे रिलीज हुए सिनेमाघरों मे लगभग 2 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है जिसके चलते इसके कलेक्शन मे कमी देखी जा रही है हालांकि अब तो स्काई फोर्स को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है जिसकी बजह इसके कलेक्शन मे और ज्यादा ड्रॉप देखा गया है।

जी हा इसे कल ओटीटी पर रिलीज किया गया है फ़िहलाल पुष्पा 2 का आज 58 वें दिन है ऐसे मे हम आज के आंकड़े की रिपोर्ट आपके सामने प्रस्तुत करने वाले है साथ ही बताने वाले है आप पुष्पा 2 को किस ऐप देख सकते है। आइए जानते है।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection

पुष्पा 2 जिसके कलेक्शन मे अभी काफी गिरावट देखी गई है हालांकि इसने 56 वें दिन ग्रोथ दिखाई थी लेकिन ओटीटी पर रिलीज होने के बाद इसकी कमाई मे ड्रॉप देखा गया है। जिससे अब लग रहा है पुष्पा 2 अब थिएटर से बाहर होने वाली है। लेकिन फिर भी ये लाखो की कमाई के साथ के साथ बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। जी हा दरअसल पुष्पा 2 जिसमे अल्लु अर्जुन पुष्पा राज वाले अवतार मे नजर आए है। जिन्हों ने फिर से दर्शको का दिल जीता है। जिसके कारण ये फिल्म अभी कमाई कर रही है भले ही इसके आंकड़े कम आ रहे है लेकिन इसने पिछले संडे 1 करोड़ का कलेक्शन करके सभी को चौका दिया था।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Total

फ़िहलाल इस तेलुगू फिल्म का रिलीज़ हुए 57 दिन हो चुके है और आज 58 वां दिन है जिसकी रिपोर्ट नीने बताने वाले है पहले इसके शुरुआती कलेक्शन पर नजर डाले तो, बता दे कि, पुष्पा 2 ने 56 दिनों तक 1233.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था तो वही कल पुष्पा 2 का 57 वां दिन था ऐसे मे इसने सेकनिल्क के अनुसार 57 वें दिन अनुमानित 12 लाख रुपये का कलेक्शन किया है जिसके मुताबिक इसका टोटल कलेक्शन भारत से 1233.29 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 58

इसके आज के आंकड़े की बात करें तो, पुष्पा 2 को ओटीटी पर उतार दिया गया साथ ही हिन्दी वर्जन की बजह इसकी कमाई और भी कम होने वाली है क्योकि नॉर्थ से ये शुरुआत से ही अन्य भाषा से ज्यादा कलेक्शन कर रही है ऐसे मे अब देवा ने सिनेमाघरों मे एंट्री मार ली है जिसके चलते पुष्पा 2 के कलेक्शन मे भारी गिरावट देखने को मिलेंगी। आपको जानकारी के लिए बता दे कि, इसने 2 बजे तक 58 वें दिन 0.01 करोड़ रुपये की कमाई की है। लग रहा है आज ये केवल 10 लाख से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 58
Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 58

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 58

DayIndian Net Collection
Week 1725.8 करोड़ रुपये
Week 2264.8 करोड़ रुपये
Week 3129.5 करोड़ रुपये
Week 469.65 करोड़ रुपये
Week 525.25 करोड़ रुपये
Week 69.7 करोड़ रुपये
Week 75.85 करोड़ रुपये
Day 510.3 करोड़ रुपये
Day 520.45 करोड़ रुपये
Day 53 1 करोड़ रुपये
Day 540.3 करोड़ रुपये
Day 550.26 करोड़ रुपये
Day 560.29 करोड़ रुपये
Day 570.12 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई1233.29 करोड़ रुपये
Day 580.01 करोड़ रुपये (2 बजे तक)

Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 58 Worldwide

इसकी दुनिया भर की कमाई की बात करें तो, पुष्पा: द रूल ने दुनिया भर से टोटल 1740.05 करोड़ की कमाई की है जबकि पुष्पा 2 के मेकर्स माइथ्री मूवी मेकर्स के मुताबिक पुष्पा 2 का टोटल कलेक्शन वर्ल्डवाइड 1831 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है।

Pushpa 2 Kis App Par Dekhe

फायनली पुष्पा 2 को दर्शको के भारी इंतेजार के बाद इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है जब से इसे थिएटर मे रिलीज किया गया था तब से लेकर फैंस इसकी ओटीटी रिलीज़ का काफी इंतेजार कर रही थी पर अब जाकर इसे मोबाइल स्क्रीन पर रिलीज किया गया है रिपोर्ट के मुताबिक पुष्पा 2 को कल 30 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। बता दे कि, नेटफ्लिक्स पर आप इसे हिन्दी भाषा मे भी देख सकते है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment