Sky Force Movie Box Collection Day 14: स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14 कितना रहा।

Sky Force Movie Box Collection Day 14: अक्षय कुमार की देशभक्ति पर आधारित ये फिल्म दर्शको को अपनी और आकर्षित करने मे कामयाब रही है। स्काई फोर्स को सभी दर्शको ने तारीफ़ों के फुल बांधे हैं। फिल्म अब तक 150 करोड़ के आंकड़े को पार अब 200 करोड़ की और जा रही है जी हा दोस्तों आज Sky Force Movie Box Collection Day 14 हैं ऐसे मे स्काई फोर्स 13 दिनों तक दमदार कमाई की हैं। जो फिल्म को हिट की और गवाही दे रही हैं। फ़िहलाल आइए जानते इसने 13 दिनों तक कितनी कमाई कर ली है साथ ही स्काई फोर्स के आज यानि 14 वें दिन की रिपोर्ट बताने वाले हैं।

Sky Force Movie Box Collection Day 14

सच्ची घटना पर आधारित फिल्मों पर फिर से अक्षय कुमार जंचे है एक्टर ने पिछलो कुछ सालो रियल घटना पर आधारित फिल्मों मे काम किया है जिसमे उनके अभिनय को खूब सराहा गया है। जिसका बॉक्स ऑफिस नतिजा भी हिट रहा हैं हालांकि कोविड के बाद उनकी फिल्में बूरी तरह से पिटी है लेकिन 2025 उनके सही साबित होने वाला है जिसकी शुरुआत अक्षय ने कर दी हैं 24 जनवरी की रिलीज हुई उनकी इस देशभक्ति फिल्म ने क्रिटिक्स और दर्शको के दिल जीते है जिसकी बदोलत अक्षय कुमार की स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हो रही हैं।

जी हा अक्षय और वीर पाड़िया की दमदार अभिनय के चलते इसकी निगाहें 200 करोड़ के आंकड़े पर है। जिसे टच करने के लिए स्काई फोर्स ओवरसीज से जबरदस्त कलेक्शन कर रही हैं। फ़िहलाल इसकी स्टार कास्ट पर नजर डाले तो, इन दोनों के अलाबा फिल्म मे सारा अलीखान और निरमत कौर भी दिखी है। साथ ही शरद केलकर भी अहम भूमिका मे नजर है।

स्काई फोर्स का निर्माण इस समय दर्शको की पहली पसंद बने हुए मैडॉक फिल्म्स ने किया हैं। जिसके बैनर तले बनी छावा भी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली हैं। लेकिन तब ताल स्काई फोर्स अपना को पार करने मे सफल होंगी। क्योकि अभी नजर स्काई फोर्स की भारत से 160 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने की हैं। आइए जानते इसके विस्तार से कलेक्शन।

Sky Force Week Collection

पहले हफ्ते से भौकाल मचाने वाली स्काई फोर्स जिसने शुरुआत मे दमदार कलेक्शन किया था जिसके कारण ये आसानी से फर्स्ट वीक से 100 करोड़ के आंकड़े टच करने मे कामायब रही थी। दरअसल जहा अक्षय की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.30 करोड़ के नेट कमाई की थी। जिसके दूसरे और तीसरे दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन किया और फायनली इसने पहले हफ्ते से 99.70 करोड़ की कमाई करने मे कामयाब रही थी।

Sky Force Movie Box Collection Total

ऐसे मे दूसरे वीक मे स्काई फोर्स थोड़ी लड़खड़ाती हुई दिखी क्योकि दूसरी फिल्म भी अपने सकारात्मक रिव्यूस के साथ स्काई फोर्स के सामने आ चुकी थी। जिसके कारण स्काई फोर्स थोड़ी कमजोर दिखी लेकिन इसके बावजूद भी ये सेकंड वीकेंड से 19.80 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ इसका 10 दिनों का नेट कलेक्शन 119.50 करोड़ का हो चुका था। हालांकि इससे ज्यादा की अपेक्षा थी। पर देवा के जबरदस्त हाइप की बजह से इसके कलेक्शन बट गए।

जिसके कारण इसने मंडे को 11 वें दिन सेकनिल्क के अनुसार 1.6 करोड़ की कमाई की, 12 वें दिन मंगलवार को 1.35 करोड़ का बिजनेस किया तो वही कल स्काई फोर्स का 13 वां दिन था जहा से इसने लगभग 1.60 करोड़ का कलेक्शन किया। ऐसे मे अक्षय की स्काई फोर्स का टोटल कलेक्शन 13 दिनों का 123 करोड़ से ज्यादा हो चुका हैं।

Sky Force Movie Box Collection Day 14
Sky Force Movie Box Collection Day 14

Sky Force Movie Box Collection Day 14

DayIndian Net Collection
Day 115.30 करोड़ रुपये
Day 226.30 करोड़ रुपये
Day 331.60 करोड़ रुपये
Day 48.10 करोड़ रुपये
Day 56.30 करोड़ रुपये
Day 66.60 करोड़ रुपये
Day 75.50 करोड़ रुपये
Day 84.60 करोड़ रुपये
Day 97.40 करोड़ रुपये
Day 107.80 करोड़ रुपये
Day 111.6 करोड़ रुपये (सेकनिल्क के मुताबिक)
Day 121.35 करोड़ रुपये (सेकनिल्क के मुताबिक)
Day 131.54 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई123.99 करोड़ रुपये
Day 140.02 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक)

Sky Force Movie Box Collection Day 14

आज इसका बॉक्स ऑफिस पर 14 वां दिन हैं ऐसे मे जो आंकड़े सामने आ रहे है स्काई फोर्स आज 14 वें दिन बेहतर ऑक्यूपेंशी के साथ हैं जो फिर कल जितनी कमाई की और इशारा दे रही हैं। जी हा सेकनिल्क के अनुसार 10 बजे तक स्काई फोर्स 14 वें 0.2 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं।

Sky Force Movie Box Collection Day 14 Worldwide

वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो, 160 करोड़ से बनाई गई ये 200 करोड़ के क्लब के सपने देख रही हैं। क्योकि ओवरसीज दमदार आंकड़े के साथ स्काई फोर्स आगे बढ़ रही फ़िहलाल इसकी कमाई दुनिया भर से 160 करोड़ के पार पहुंच चुकी होंगी। हालांकि अभी तीन दिनों के ओवरसीज आंकड़े समाने नहीं आए लेकिन मेकर्स के अनुसार इसने महज 10 दिनों मे ही वर्ल्डवाइड से 153 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment