Deva Movie Box Office Collection Day 11: देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 11 कितना रहा

Deva Movie Box Office Collection Day 11: शाहिद कपूर की देवा जिसका बॉक्स ऑफिस पर हाल काफी बूरा चल रहा है हिट की दावेदारी पेश करने वाली देवा चंद दिनों मे ही इसकी कमाई मे काफी बड़ा ड्रॉप देखा गया है आज Deva Movie Box Office Collection Day 11 वें दिन है जहा से इसके खराब दिन शुरू हो चुके है जी हा पिछले वीकेंड मे उछाल दिखानी वाली देवा की कमाई अब काफी आते हुए दिख रही है क्योकि आज से देवा के वर्किंग डे स्टार्ट हो चुके है। जिसके कलेक्शन के आंकड़े बेहद कम है।

फ़िहलाल इस लेख मे हम Deva Movie Day 11 वें दिन यानि आज के और टोटल कलेक्शन विस्तार से बताने वाले हैं। आइए जानते देवा की कमाई।

Deva Movie Box Office Collection Day 11

बॉलीवुड फिल्म देवा जो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म हैं जिसका निर्देशन मलयालम सिनेमा के रोशन एंड्रूज़ ने किया हैं। जिसे जनवरी के लास्ट मे रिलीज किया गया था। जिसके फ़ीमेल लीड मे हैं पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी थे। साथ ही प्रवेश राणा और कुब्रां सैत ही मुख्य भूमिका मे हैं। जिसमे शाहिद कपूर छोटे हेयरस्टाइल के साथ पुलिस की वर्दी मे दिखाई दिए। एनर्जी से भरा शाहिद कपूर के किरदार को जनता ने पसंद किया जिसकी बदोलत इसके कलेक्शन शुरुआत मे ठीक ठाक आए है। लेकिन बाद मे वीक डेज मे इसकी कमाई काफी कम देखी गई हैं।

जी हा शाहिद कपूर की देवा ने पहले हफ्ते से सेकनिल्क के अनुसार 28.4 कमाए जो हिट कलेक्शन की तरफ जा रहे थे लेकिन इसके बाद देवा ने वीकेंड होने के बावजूद भी ये कुछ खास नहीं कर सकी इसने 8 वें दिन महज 80 लाख रुपये और 9 वें दिन देवा ने एक आंकड़े को पार करते हुए 1.25 करोड़ की नेट कमाई तो वही देवा का कल 10 वें दिन था जहा इसने रिपोर्ट के अनुसार 1.30 करोड़ रुपये कमाए ऐसे मे टोटल कमाई देवा की 11 दिनों मे 31 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी हैं।

Deva Movie Box Office Collection Day 11
Deva Movie Box Office Collection Day 11

Deva Movie Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 5.5 करोड़ रुपये
Day 2 6.4 करोड़ रुपये
Day 3 7.25 करोड़ रुपये
Day 4 2.75 करोड़ रुपये
Day 5 2.4 करोड़ रुपये
Day 6 2.25 करोड़ रुपये
Day 7 1.85 करोड़ रुपये
Day 8 0.8 करोड़ रुपये
Day 9 1.25 करोड़ रुपये
Day 10 1.23 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई 31.68 करोड़ रुपये
Day 11 0.01 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक)

Deva Movie Box Office Collection Day 11

आज इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का 11 वां दिन है ऐसे मे आज देवा का दूसरा सोमवार हैं। जिसके कारण आज शुरुआती समय मे खराब ऑक्यूपेंशी के साथ ओपन हुई हैं फ़िहलाल सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 10 बजे तक देवा ने 11 वें दिन 0.01 करोड़ की कमाई की हैं।

Deva Movie Box Office Collection Day 11 Worldwiode

दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो, देवा भले ही इंडिया से धीमी कमाई की हैं लेकिन इसने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया हैं ओवरसीज ऑडीयंस ने देवा को पसंद किया है इसके आंकड़े बता रहे हैं दरअसल सेकनिल्क के अनुसार शाहिद कपूर जिनकी देवा ने 10 दिनों तक 51 करोड़ से ज्यादा कमाई की।

देवा का बजट कितना है

जानकारी के लिए बता दे कि, शाहिद कपूर की देवा का बजट काफी कम हैं रिपोर्ट के अनुसार इसे केवल 50 करोड़ के साथ बनाया गया था। जिसने वर्ल्डवाइड कमाई को मिलाकर बजट को रिकवर कर लिया हैं। लेकिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुछ दिनों के बाद 14 फरवरी को बहुप्रतीक्षित फिल्म छावा रिलीज होने वाली हैं। ऐसे मे देवा के लिए कमाई करना काफी मुश्किल होने वाला हैं। क्योकि छावा को लेकर दर्शको के बीच मे काफी उत्सुकता हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment