Chhaava Advance Booking Collection: विक्की कोशल की छावा ने मचाया गर्दा

Chhaava Advance Booking Collection: विक्की कौशल की छावा ने रिलीज से पहली ही एडवांस बुकिंग पर धमाल मचा दिया है जी हा हाल मे रविवार को छावा की एडवांस बुकिंग के द्वार खोले गए थे लेकिन जनता के बीच मे जबरदस्त क्रेज के चलते कुछ समय मे छावा ने अपनी एडवांस बुकिंग से करोड़ो रुपए कमा लिए है जिससे साबित हो रहा विक्की कौशल की छावा को लेकर ऑडीयंस के बेच किस तरह की हाइप बनी हुई है आइए जानते Chaava Advance Booking Collection के बारे मे।

Chhaava Advance Booking Collection

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर विक्की कौशल जिन्हों ने अपनी चैलेंजिंग किरदारों से ऑडीयंस काफी प्रभावित किया है ऐसे मे फिर से एक्टर चुनौतीपूर्ण किरदार के साथ बड़े पर्दे पर बापस आ रहे है जी हा छाबा जिसके ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था ऐसे मे काफी दिनों से दर्शक इसकी रिलीज का इंतेजार कर रहे है जिसके नजारा हमने इसकी एडवांस बुकिंग देख कर लग रहा हैं। दरअसल छावा की एडवांस बुकिंग की खिड़की रविवार को खोली गई थी। लेकिन कुछ ही घंटों मे इसके एडवांस कलेक्शन करोड़ो मे हो चुके हैं जिसकी उम्मीदें बिलकुल नहीं थी आइए जानते हैं।

Chaava Advance Booking Collection पहले दिन का

विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म छावा जिसको देख कर लग नहीं रहा था की ये अपनी एडवांस बुकिंग से जबरदस्त परफॉरमेंस करेंगी हालांकि ऑडीयंस के बीच मे फिल्म का तगड़ा क्रेज था लेकिन हमने पिछले समय देखा हाल मे रिलीज हुई बड़ी-बड़ी फिल्मों की एडवांस बुकिंग सामान्य से कम रही पर छावा जिसकी एडवांस बुकिंग खोले हुए कुछ घंटे हुए हैं जहा से इसने करोड़ो रुपये का कलेक्शन कर लिया है। सेकनिक के अनुसार छावा ने आज दोपहर 1 बजे तक 93 हजार 185 टिकट सॉल्ड कर दिए हैं। जिससे छावा ने पहले दिन के 1 बजे तक 2.69 करोड़ का कलेक्शन कर लिया तो वही ब्लॉक सीट्स के ये आंकड़ा 3.8 करोड़ रुपये का हैं।

Chhaava Advance Booking Collection
Chhaava Advance Booking Collection

Chaava Advance Booking Collection का विवरण

विक्की कौशल की छाबा के सबसे ज्यादा 2डी फॉर्मेट मे टिकट बिके है इस अकले फॉर्मेट से इसने अभी तक 91 हजार 146 टिकट की बिक्री की है। फ़िहलाल जानकारी के लिए बता दे कि, अभी इसे कुल 5 हजार 623 शोज मिले हैं जिसमे से छावा ने हिन्दी ICE मे 9 शोज और हिन्दी 4DX मे 54 शोज जबकि हिन्दी IMAX2D मे 66 शोज तो वही सबसे ज्यादा हिन्दी 2D मे 5494 शोज अभी मिले चुके हैं।

Chaava Advance Booking Collection 10 करोड़ के पार

छावा जिस तरह कि एडवांस बुकिंग कर रही है उससे देखते हुए ये पहले दिन के लिए डबल डिजिट के आंकड़ो आसनी से पार कर सकती है जी हा ब्लॉक सीट्स के साथ छावा का आंकड़ा 4 करोड़ के करीब आ चुका हैं जबकि अभी सिकी रिलीज मे 3 दिनों का और समय बचा हुआ है ऐसे मे उम्मीदें है छावा पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग से 10 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर सकती है जो इसके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं हैं।

Chaava Box Office Collection Day 1 (छावा पहले दिन की कमाई)

इसकी एडवांस बुकिंग को देखकर ये ओपनिंग डे पर इंडियन नेट बॉक्स ऑफिस पर छावा 20 करोड़ के आंकड़े को आसानी से पार करके 2025 की पहली हाइस्ट ओपनर फिल्म बन जाएंगी, इससे पहले ये रिकॉर्ड अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जिसने भारत से पहले दिन 15.30 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था ऐसे मे ये छावा के लिए इसे आंकड़े को पार करना ज्यादा मुश्किल नहीं हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment