Deva Movie Box Office Collection Day 12: देवा ने मचाई खलबली जाने कमाई।

Deva Movie Box Office Collection Day 12 : देवा जिसे इंडिया के साथ-साथ 31 जनवरी को सिनेमाघरों मे रिलीज किया गया था रिलीज से पहले जहा देवा को लेकर जबरदस्त क्रेज था लेकिन लवयपा और हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार रिलीज होने के कारण इसकी कमाई काफी आने लगी हैं जी हा इन फिल्मों की रिलीज के बाद देवा के कलेक्शन मे लगातार गिरावट देखी जा रही हैं। जिससे अब कहा रहा है ये शायद अपने बजट को भी टच न करे क्योकि कल और आज के जो आंकड़े आ रहे है उससे यही साबित होता है आइए जानते है इसने कल कितनी कमाई की और आज देवा 12 वें दिन कितनी कलेक्शन कर पा रही हैं।

Deva Movie Box Office Collection

शाहिद कपूर की देवा जिसने रिलीज से पहले ऑडीयंस के बीच मे अपनी दमदार पकड़ बना रखा थी। लेकिन रिलीज से कुछ दिनो तक इसने जबरदस्त कमाई की जिससे लग रहा थी देवा 2025 की पहली हिट का टैग लेने वाली है। क्योकि बजट इतना ज्यादा नहीं था। लेकिन साउथ डायरेक्टर के निर्देशन मे बनने वाली देवा की अब हालत पस्त हो चुकी है। जी हा स्काई फोर्स से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही अब ये अक्षय की स्काई फोर्स से भी कम कमाई कर रही है।

जिसकी बजह फिल्मों का रिलीज होना दरअसल देवा ने कमाई की रफ्तार पकड़ ली थी लेकिन इस वीकेंड मे रिलीज हुई 2 फिल्मों ने देवा के प्लान को फेल दिया है जिसके कारण अब इसके कलेक्शन काफी आने लग गए है। जी हा दूसरेवीकेंड मे उम्मीदें थी कि, देवा डबल डिजिट के आंकड़े को टच करेंगी लेकिन इसने 5 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं

किया सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार जहा इसने शुक्रवार को 80 लाख रुपये, 9 वें दिन थोड़ी उछाल 1.25 करोड़ रुपये तो व्ही 10 वें दिन संडे को 1.3 करोड़ रुपये जिससे तीन दिनो का वीकेंड कलेक्शन 4 करोड़ को भी टच नहीं कर पाया हैं फ़िहलाल देवा का कल 11 वां दिन था जहा पर इसके आंकड़े अब तक के मुक़ाबले सबसे कम रहे है और कमाए कुल 50 लाख रुपये ऐसे मे 11 दिनों की टोटल कमाई सेकनिल्क के अनुसार देवा की 32 करोड़ से ज्यादा की हो चुकी हैं।

Deva Movie Box Office Collection
Deva Movie Box Office Collection

Deva Movie Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 5.5 करोड़ रुपये
Day 2 6.4 करोड़ रुपये
Day 3 7.25 करोड़ रुपये
Day 4 2.75 करोड़ रुपये
Day 5 2.4 करोड़ रुपये
Day 6 2.25 करोड़ रुपये
Day 7 1.85 करोड़ रुपये
Day 8 0.8 करोड़ रुपये
Day 9 1.25 करोड़ रुपये
Day 10 1.3 करोड़ रुपये
Day 11 0.40 करोड़ रुपये (अनुमानित)
तोयल कमाई 32.15 करोड़ रुपये
Day 12 0.01 करोड़ रुपये (सुबह 10 बजे तक)

Deva Movie Box Office Collection Day 12

आज देवा का सिनेमाघरों मे 12 वां दिन है जिसके बॉक्स ऑफिस आंकड़े बता रहे है आज भी देवा लाखों मे कमाई करेंगी। आज सेकनिल्क के अनुसार 10 बजे तक देवा ने 0.01 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली हैं बता दे कि, देवा को अभी रिलीज हुए 12 दिन ही हुए है लेकिन इसके कलेक्शन लाखों मे आने कही न कही ये संकेत दे रहे है अब देवा के लिए अपने बजट को टच करना काफी मुश्किल होंगा।

Deva Movie Box Office Collection Day 12 Worldwide

ओवरसीज की बात करें तो, भारत से अच्छे आंकड़े देवा के विदेशो से अच्छे रहे क्योकि इसने अभी तक ओवरसीज से 15 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है जो एक तरह से भारत से अच्छा कलेक्शन है टोटल देवा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 51 करोड़ से ज्यादा का हो चुका हैं।

जानकारी के लिए बता दे कि, हाल ही मे रिलीज हुई लवयापा और बैडएस रवि कुमार इन फिल्मों की बजह से देवा के कलेक्शन मे पिछड़ते हुए दिखे हैं फिल्म का बजट 50 करोड़ बताया जा रहा है जिसको टच करने के लिए देवा को अभी भी भारत से करीब 17 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन होंगा। तब जाकर ये अपने बजट की रिकवर कर पाएंगी, लेकिनअब देख कर ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा ये 50 करोड़ के आंकड़े को टच करें, फ़िहलाल देखना होंगा देवा अपने लाइफटाइम मे कितनी कमाई कर सकती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment