The Diplomat Trailer: द डिप्लोमैट का जबरदस्त ट्रेलर ने फैंस के बीच मचाई खलबली

The Diplomat Trailer: फायनली आज जॉन अब्राहम (John Abraham) की चर्चित फिल्म The Diplomat का Trailer का रिलीज कर दिया गया है जी हा आज ऑफिसियल रूप से निर्माता ने द डिप्लोमैट का ट्रेलर जारी किया हैं जिसमे मे एक लड़की की कहानी को दिखाया गया है जिनके साथ पाकिस्तान मे जबरन शादी के लिए दबाव बनाया जाता हैं। आइए जानते है The Diplomat की खास बाते हैं।

The Diplomat Trailer (द डिप्लोमैट का ट्रेलर रिलीज)

बॉलीवुड मे पिछले कई सालो से रियल स्टोरी पर कई फिल्में बन रही जिन्हें जनता की तरफ से भी पसंद किया गया है ऐसे मे हिन्दी सिनेमा एक और फिल्म सच्ची घटना पर आधारित को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए तैयार है जिसका आज ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जी हा जॉन अब्राहम की चर्चित फिल्म The Diplomat जिसका टीजर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था।

और तब से ही फैंस इसके ट्रेलर का इंतेजार बेसब्री से कर रहे थे। ऐसे मे आज ऑफिसियल तौर पर द डिप्लोमैट का निर्माता की तरफ से धमाकेदार ट्रेलर कर दिया गया हैं। जिसमे जॉन अब्राहम और सदिया खतीब अहम किरदार मे नजर आ रहे हैं। आइए जानते ट्रेलर की खास बाते हैं।

The Diplomat Trailer की खास बातें

द डिप्लोमैट जो एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमे जॉन अब्राहम भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह का किरदार निभा रहे है। इस फिल्म की कहानी एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है। जिनका किरदार सादिया खतीब ने निभाया है जिसमे एक लड़की की संघर्षपूर्ण यात्रा को दिखाया जाएंगा। दरअसल लड़की जो भारत से है लेकिन पाकिस्तान मे फस जाती हैं।

ट्रेलर मे जी तरह से लड़की के किरदार को डायरेक्टर ने पेश किया है उमसे एक्ट्रेस की जद्दोजहद, हिमत, संघर्ष और जज्बे को बड़े की शानदार तरह से दर्शाया गया हैं साथ ही जॉन अब्राहम का लुक और किरदार जो ट्रेलर मे अलग ही जान डाल रहा है। जिसने दर्शको को द डिप्लोमैट फिल्म के लिए एक्साइटेड पैदा कर दी हैं।

The Diplomat Trailer
The Diplomat Trailer

The Diplomat Trailer को दर्शक कर रहे पसंद

ट्रेलर के शुरुआती मे ही शीशा फूड़ता हुआ दिखाई जाता हैं उसके बाद एक लड़की जो पाकिस्तान मे फस जाती है अचानक मद्दत मांगते हुए आती है और कहती हैं दरवाजा नहीं खोलो वें मुझे मार देंगे उसके बाद जॉन अब्राहम कि एंट्री होती जिनका खोमोस लुक लोगो को पसंद आ रहा हैं। जॉन अब्राहम का किरदार उस लड़की की समस्या पूछते है। वो कहती है वो मुझसे जबरदस्त शादी कर रहे हैं। कुल मिलाकर जॉन अब्राहम के ट्रेलर को जनता की तरफ से पसंद किया जा रहा हैं।

The Diplomat Release Date, Star Cast

फ़िहलाल इसकी रिलीज डेट की बात करे तो, कई समय से ये फिल्म रिलीज के लिए अटकी हुई थी ऐसे अब The Diplomat को इंडिया और विदशों मे अगले महीने 7 मार्च को रिलीज की जाएगी। शिवम नायर के डायरेक्शन मे बनने वाली इस फिल्म का निर्माण फॉर्च्यून पिक्चर्स, जेए इंटरटेनमेंट, सीता फिल्म्स और वाकाओ फिल्म्स साथ ही टी-सीरीज जैसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया गया हैं।

जिसकी कहानी के लेखक रितेश शाह हैं जिसमे जॉन अब्राहम और सादिया खतीब के अलाबा कुमुद मिश्रा जो वकील की भूमिका साथ ही शारिब हाशमी अमितोज मान जैसे अन्य कलाकार अहम रोल मे हैं। फ़िहलाल देखन होनाग 7 मार्च को ऑडीयंस इस फिल्म को कितनी तबब्जों देती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment