Chhaava Box Office Collection: छावा के पहले दिन कलेक्शन आए सामने, तोड़े डाले ये रिकॉर्ड

Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की छावा (Chhaava) ने बॉक्स ऑफिस पर तवाही मचा दी हैं दरअसल छावा के पहले दिन आधिकारिक आंकड़े सामने आए है जो 2025 मे अभी तक बीगेस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई हैं साथ ही विक्की कौशल के करियर की छावा पहली फिल्म हैं जिसने पहले दिन डबल डिजिट के आंकड़े को पार किया हो। आइए जानते छावा ने पहले दिन इंडिया और विदेशो से कितनी कमाई की हैं।

Chhaava Box Office Collection

विक्की कौशल जिन्हों ने छावा से अपने करियर मे इतिहास रच दिया है फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पांस मिला हैं जिससे इसने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए दिए हैं। जी हा 14 फरवरी को वैंलेनटाइन्स डे पर रिलीज होने वाली छावा जिसने रिलीज से पहली ही ऑडीयंस का अपने और ध्यान खीच लिया था। जिसके कारण इसने एडवांस बुकिंग मे धमाल मचा दिया था जिससे लग रहा था छावा ओपनिंग डे तगड़ा कलेक्शन करने वाली हैं लेकिन इसने तो उम्मीदों से अधिक कलेक्शन करके बता दिया की छावा को लेकर ऑडीयंस के बीच किस तरह का क्रेज है।

छावा के पहले दिन कमाई

फ़िहलाल मेकार्स ने छावा के कलेक्शन सोशल मीडिया पर शेयर किए है जो उम्मीदों से काफी आधिक है रिलीज से एक दिन पहले की रात तक कैरीब 5 लाख टिकटें बेचने वाली छावा ने मैडॉक फिल्म के अनुसार ओपनिंग डे पर 33.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन भारत से किया है। जो इस साल का हाएस्ट ओपनिंग कलेक्शन हैं।

Chhaava Box Office Collection
Chhaava Box Office Collection

छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

तो वही वर्ल्डवाइड की बात करें तो, छावा ने सिर्फ भारत मे नहीं बल्कि ओवरसीज मे भी धमाल मचाया है जी हा विक्की कौशल की छावा ने पहले दिन भारत सहित दुनिया भर से टोटल 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं। ऐसे मे ये कहना ठीक होंगा यदि ये आने वाले 2 दोनों मे इसी तरह से ही जलबा बिखेरने कामयाब रही तो छावा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के आंकड़े को टच कर सकती हैं। लेकिन यहा तक आने के लिए इसे शनिवार और रविवार को पहले दिन जैसा जादू करना पड़ेंगा।

विक्की कौशल की छावा बनी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म

नीचे रिपोर्ट के अनुसार विक्की कौशल की फिल्मों के पहले दिन के घरेलू कलेक्शन बताएं गए हैं। जो निम्न प्रकार हैं

फिल्म का नाम रिलीज डेटओपनिंग डे कलेक्शन
रमन राघव 2.0 2016 1.10 करोड़ रुपये
मनमार्जियां2018 3.52 करोड़ रुपये
भूत 2020 5.10 करोड़ रुपये
जरा हटके जरा बचके 2023 5.49 करोड़ रुपये
सैम बहादुर 2023 6.25 करोड़ रुपये
राजी 2018 7.53 करोड़ रुपये
उरी 2019 8.20 करोड़ रुपये
बेड न्यूज़ 2024 8.62 करोड़ रुपये
छावा 2025 33.10 करोड़ रुपये

छावा ने बनाए रिकॉर्ड

विक्की कौशल की इस फिल्म ने पहले दिन अपनी कमाई से रिकॉर्ड बनाए, जहा ये एक्टर के करियर सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हुई तो वही 2025 मे भी ये ओपनिंग डे पर 30 करोड़ के आंकड़े को पार करने वाली पहली फिल्म बनी है। इसके अलाबा छावा ने बॉलीवुड इतिहास मे वैलेंटाइन्स डे पर सबसे ज्यादा कमाई करके इतिहास रच दिया हैं।

इससे पहले रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ‘गली बॉय’ के पास ये रिकॉर्ड था 2019 मे 14 फरवरी को रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘गली बॉय’ ने रिपोर्ट के अनुसार 19.4 करोड़ का कलेक्शन किया था। फ़िहलाल देखना होंगा छावा शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पांस मिलता है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment