The Pride Of Bharat का पोस्टर रिलीज Rishab Shetty बने छत्रपति शिवाजी, इस दिन होंगी रिलीज

The Pride Of Bharat: कन्नड सिनेमा के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) जिन्हों ने अपनी नई फिल्म The Pride Of Bharat के नए पोस्टर को रिलीज कर दिया है जी हा दरअसल आज छत्रपती शिवाजी माहराज जी की जयंती मनाई जा रही है ऐसे मे इस खास मौके निर्माता ने छत्रपती शिवाजी महाराज जी के जीवन पर बनाई जर रही नए पोस्टर को रिलीज किया है साथ ही इसकी रिलीज डेट की घोषणा की हैं आए जानते हैं।

The Pride Of Bharat का पोस्टर रिलीज

पिछलो कई कई समय से भारतीय सिनेमा मे इतिहासिक फिल्मों का बोलबाला रहा हैं। फिल्म को जबरदस्त प्यार भी मिला है हाल ही मे रिलीज हुई छत्रपती संभाजी महराज जी के जीवन पर आधारित हैं ‘छावा’ जिसे बॉक्स ऑफिस पर पर इतिहासिक सफलता मिल रही हैं। ऐसे मे अब छत्रपती शिवाजी महाराज जी के जीवन पर बनाई जा रही The Pride Of Bharat जिसके एक नए पोस्टर का अनावरण किया गया हैं। जिसमे देवी माता के सामने कांतारा फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी खड़े हुए हैं। साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान किया हैं।

The Pride Of Bharat Release Date

आज 19 फरवरी को छत्रपती शिवाजी महाराज की 395 जयंती मनाई जा रही हैं। ऐसे मे इस खास मौके पर निर्माता ने छत्रपती शिवाजी के सम्मान मे The Pride Of Bharat का न्यू पोस्टर रिलीज किया हैं। जिसमे एक्टर देवी माता के सामने खड़े हैं। बता दे कि, ये फिल्म शिवाजी महराज के जीवन की प्रष्टभूमि पर आधारित है। जिसमे के भारत के इस सपूत की वीर गाथा को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएंगा। जिसकी रिलीज डेट भी सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक The Pride Of Bharat को अगले 2 बाद 21 जनवरी 2027 को रिलीज किया जाएंगा।

The Pride Of Bharat
The Pride Of Bharat

The Pride Of Bharat को कई भाषा मे किया जाएंगा रिलीज

इस महान योद्धा की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए बड़े स्तर पर कई भाषा मे उतारा जाएंगा जी हा इस कन्नड़ सिनेमा की फिल्म को कन्नड़ भाषा के अलाबा मलयालम, तमिल, बंगाली, मराठी साथ ही हिन्दी भाषा मे भी रिलीज जाएंगा। जिसके निर्देशक संदीप सिंह और लेखक सिद्धार्थ-गरिमा हैं। जिसमे ऋषभ शेट्टी शिवाजी महाराज जी के रोल मे है। जिसमे इनकी पत्नी की भूमिका मे हैं जनाई भोसले जो रानी साई भोसले का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी।

छत्रपती शिवाजी महराज के जीवन पर बन चुकी कई फिल्में

बता दे कि, The Pride Of Bharat से पहले कई फिल्में भारत के इस वीर योद्धा के जीवन पर कई फिल्में बन चुकी हैं। जिसे जनता ने पसंद भी किया हैं। अजय देवगन की 2020 मे रिलीज हुई ‘तानाजी’ भी छत्रपती शिवाजी के पर आधारित थी जिसमे अजय देवगन ने इनका रोल प्ले किया था। ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। ऐसे मे देखते है डायरेक्टर The Pride Of Bharat को बड़े पर्दे पर किस तरह से पेश करते हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment