Jaat Movie Promotion: सनी देओल (Sunny Deol) ने अपनी फिल्मों को ऑडीयंस के बीच मे तकड़ी हाइप बनाने के लिए एक गज़ब का प्लान बनाया है जो फिल्म के लिए लाभकारी हो सकता है दरअसल सनी देओल की आगामी फिल्म ‘जाट’ (Jaat) जिसके लिए मेकर्स ने जनता का ध्यान खीचने के लिए भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान ‘जाट’ का प्रोमोशन करेंगे।
Table of Contents
Jaat Movie Promotion भारत वर्सेज़ पाकिस्तान मैच
23 फरवरी यानि आज IND Vs PAK मैच के लिए हर कोई एक्साइटेड है जिसकी नजर भारत और पाकिस्तान की ही नहीं बल्कि दुनिया की नजर इस मैच पर पड़ी है ऐसे मे सनी देओल और निर्माता ने एक चाल चल दी हैं। दरअसल सनी फिल्म की आगमी फिल्म ‘जाट’ जिसका इंतेजार जनता बेसब्री से कर रहे है। लेकिन अपनी इस फिल्म को दुनिया भर मे पहुंचाने के लिए एक गज़ब की चाल चली हैं। सनी देओल ‘जाट’ फिल्म का प्रोमोशन भारत और पाकिस्तान के मैच मे करने वाले है।
भारत-पाकिस्तान का मैच देखेंगे सनी देओल
भारत वर्सेज़ पाकिस्तान का मैच हर कोई देखना पसंद करता है जहा पर दर्शको की सख्या की काफी ज्यादा होती है साथ ही दुनिया की नजर भी इस मैच पर बनी रहती है ऐसे मे इस मैच का फायदा सनी देओल अपनी नई फिल्म ‘जाट’ के लिए उठाना चाहते हैं। दरअसल अब जाट की गूंज दुबई मे हो रहे मैच मे गूंजने वाली हैं। रिपोर्ट के अनुसार निर्माता फिल्म को दुनिया के कोने-कोने मे पहुंचे के लिए ‘जाट’ फिल्म का प्रोमोशन भारत वर्सेज़ पाकिस्तान के मैच के दौरान करने वाले हैं।
बता दे कि, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे अपनी फिल्म जाट के प्रोमोशन के लिए खुद सनी देओल मौजूद रहेंगे, ऐसे मे इस खास मौके पर वें अपनी फिल्म ‘जाट’ को प्रोमोट करते हुए नजर आएंगे, जो फिल्म के लिए सबसे लाभकारी प्रोमोशन होंगा। बता दे कि, इसकी जानकारी खुद प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर दी थी। जहा पर पोस्ट के जरिए बताया था कि, सनी देओल भी भारत Vs पाकिस्तान के मैच के दौरान उपस्थित रहेंगे।
🇮🇳🆚🇵🇰 & @iamsunnydeol Paaji – the relationship goes a long way back! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 22, 2025
He will be watching the #GreatestRivalry… but kiske 𝙎𝘼𝘼𝙏? 😉#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvPAK | SUN, 23rd FEB, 1:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports 18-1!
📺📱… pic.twitter.com/F8aDTToV24
जाट फिल्म कब रिलीज होंगी
जानकारी के लिए बता दे कि, सनी देओल की ‘जाट’ को बड़े पैमाने पर बनाया गया है जिसका साउथ निर्माता माइथ्री मूवी मेकर्स प्रोडक्शन हाउस ने किया हैं जो ‘पुष्पा 2’ जैसी फिल्म बना चुका हैं। जाट का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है सनी देओल फिर से 90 के दशक मे एक्शन अवतार मे नजर आएंगे, इनके साथ सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा और रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह साथ ही रवि किशन प्रमुख रोल मे हैं। इसे 10 अप्रैल को रिलीज किया जाएंगा। जिसका बजट 100 करोड़ बताया जा रहा हैं। कहा जा रहा है ‘जाट’ गदर 2 की तरह बम्पर कमाई करेंगी लेकिन देखना होंगा ये फिल्म 1प अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर कितना दम दिखाती हैं।
- Fastest 300 Crore Movie in India: केजीएफ़ 2 और संजु को पछाड़कर छावा बाहुबली 2 के बराबर
- Chhaava Star Cast Fees: छावा मे विक्की या रश्मिका को मिली ज्यादा फीस, जानकार होश उड़ जाएंगे
- Animal 2 Release Date: एनिमल 2 कब रिलीज होंगी, इस दिन होने जा रही एनिमल पार्क
- Chhaava Movie Box Office Collection Day 10: 10 वें दिन छावा ने रचा इतिहास