Jasmin Walia And Hardik Pandya Relationship: 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे महामुक़ाबला खेला गया जहा पर भारत ने पाकिस्तान को बूरी तरह से हराया है जो अब तक सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों मे हैं इस दौरान इस तगड़े मैच को देखने के लिए कई फिल्मी सितारें भी मौजूद थे इसी मे से एक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया (Jasmin Walia) भी मौजूद थी, जिन्हों ने मैच के दौरान के फ्लाइंग किस देकर खलबली मचा दी हैं। फैंस कह रहे ये किस उन्हों ने हार्दिक को दिया हैं। साथ ही शादी की बातें भी हो रही हैं।
Table of Contents
Jasmin Walia And Hardik Pandya Relationship
कल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मे भारत और पाकिस्तान का महामुक़ाबला हुआ था जिसमे भारत ने काफी आसानी से जीत हासिल करके लगभग पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर कर दिया है। पाकिस्तान ने सिर्फ 242 रनो का लक्ष्य दिया था लेकिन इस टार्गेट को भारत ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर साथ ही शुभमन गिल की मद्दत से बड़ी ही आसानी से अचीव किया फ़िहलाल इस मैच का आनंद लेने के लिए कई फिल्में सितारें मौजूद थे इसी मे से एक जैस्मिन वालिया थी जिन्हों ने फ्लाइंग किस देकर सुर्खियां बटोर ली हैं।
दरअसल उनका फ्लाइंग किस लोग हार्दिक पांड्या की तरफ जोड़ रहे हैं। लोग कह रहे जैस्मिन वालिया ने फ्लाइंग किस हार्दिक पांड्या को दी ये दोनों इस समय इसको लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है। जिसमे लोग इनकी शादी की बात भी कर रहे हैं।
As I said @jasminwalia supporting India for #hardik #INDvsPAK https://t.co/aMnPfn7n3C pic.twitter.com/Oo5Gcx6O2I
— Instinct (@Clutchxgod33) February 23, 2025
Jasmin Walia And Hardik Pandya क्या करने वाले हैं शादी
बता दे कि, कई समय से इन दोनों को लेकर अफेयर की खबरे चल रही हैं। लोगों का मानना है। हार्दिक और जैस्मिन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ऐसे मे मैच के दौरान फ्लाइंग किस करना लोग और भी शक की नजर से देख रहे है साथ ही कई सोशल मीडिया यूजर पर इन दोनों की शादी को लेकर चर्चा भी शुरू हो चुकी है कि, जल्द ही ये शादी के बंधन मे बंधने वाले हैं लेकिन हम स्पष्ट कर दे कि, शादी वाली खबर फेक हैं। हार्दिक और जैस्मिन ने अभी तक अपने रिश्ते को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की हैं। साथ ही अफेयर की बात ही एक अफवाह मात्र हो सकती हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर इन्हें हार्दिक की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा हैं।
कौन हैं Jasmin Walia
फ्लाइंग किस देकर चर्चाओं मे आने वाली जैस्मिन वालिया ब्रिटिश गायिका है। जो भारतीय मूल की है। जिनका जन्म इंग्लैंड साल 1995 मे हुआ था। जिनके माता-पिता भारत से थे। इन्होंने अंग्रेजी के अलाबा हिन्दी और पंजाबी गाने भी किए हैं।
Hardik Pandya का हो चुका तलाक
आपको बता दे कि, एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक से साल 2020 मे हार्दिक पांड्या ने शादी की थी लेकर ये शादी मात्र 4 साल ही चल पाई है दोनों का तलाक हो चुका हैं। इन दोनों का एक बेटा भी हैं। ऐसे मे अब हार्दिक पांड्या का नाम जैस्मिन वालिया से जोड़ा जा रहा हैं। लेकिन दोनों की तरफ अभी कोई हलचल देखने को नहीं मिली है जिससे पूरे दावे के साथ कहा जाए की दोनों डेटिंग मे हैं।
- Sahil Khan Net Worth: बेशुमार दौलत के मालिक हैं साहिल खान, जानकार उड़ जाएंगे होस
- Sahil Khan: 48 वर्षीय शाहिल खान ने की 26 साल छोटी लड़की से बुर्ज खलीफ़ा मे शादी, वीडियो वायरल
- Dharmendra Net Birth in Hindi: जाने धर्मेंद्र के पास कितनी संपत्ति है
- Chhaava Movie Box Office Collection Day 11: छावा ने की रविवार को सबसे बड़ा कमाई