Loveyapa Box office Collection Day 19: आमिर खान के बेटे की लावयपा की हालत पस्त, इतना हो चुकी कमाई

आमिर खान के बेटे की लावयपा की हालत पस्त, इतना हो चुकी कमाई आमिर खान के बेटे जुनैद खान जिनकी डेब्यू फिल्म ‘लवयापा’ जिसे 7 मार्च को रिलीज किया गया था लेकिन फिल्म के कलेक्शन अब तक कुछ खास नहीं हुए है जी हा आज Loveyapa Box office Collection Day 19 हैं ऐसे मे सिनेमाघरों मे इतने दिन बिताने के बाद भी लवयापा की टोटल कमाई काफी निराशाजनक रही हैं जो दर्शा रहा हैं कि, ऑडीयंस जुनैद खान की पहली फिल्म को कुछ खास तबब्जो नहीं दी है जिसके कारण इसके हालत दिन प्रति दिन काफी नाजुक होती जा रही हैं। आइए जानते हैं लवयापा के अब तक के टोटल कलेक्शन के बारें मे।

Loveyapa Box office Collection Day 18

जुनैद खान और श्री देवी की बेटी की फिल्म ‘लावयापा’ की हालत पस्त हो चुकी है इसकी कलेक्शन को देखकर पता चल रह है की दर्शको ने इस फिल्म को कितना नजर अंदाज किया है लेकिन आप जुनैद खान पर शक नहीं कर सकते है कि, उनके अंदर एक्टिंग का कोई कीड़ा नहीं है भले ही ये फिल्म दर्शको को आकर्षित नहीं कर पा रही हो, लेकिन आमिर खान के बेटे जुनैद ने जिस तरह से अपने किरदार मे रहकर एक्टिंग की है उससे पता लग रहा है कि, वें आने वाले समय कितने बेहतर एक्टर बनेंगे फिल्म मे उनकी शानदार परफॉरर्मेंस साफ दिख रही है। जो उन्हें फिल्मी करियर मे आगे लेकर जाएंगी।

फ़िहलाल इसकी कमाई सफलता की और इशारा नहीं कर रही है हालांकि ‘लवयापा’ को पॉज़िटिव रिव्यूज मिले थे जिसे एंटरटेनर रोमांटिक ड्रामा फिल्म बताया गया था। जो आपको हसाने का वादा भी करती है लेकिन छावा के कारण ये बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पा रही, जी हा अद्वैत चंदन के डायरेक्शन मे बनने वाली ‘लवयापा’ जिसका निर्माण एजीएस एंटरटेनमेंट और फैंटम स्टूडियो प्रोडक्शन द्वारा किया गया हैं। जिसका रन टाइम 138 मिनट है।

Loveyapa Box office Collection Day 19

जिसे रिलीज हुए 18 दिन हो चुके आज लवयापा का 19 वां दिन है लेकिन इसकी कमाई लाखों की और इशारा कर रही है। दरअसल इस लव रोमांटिक फिल्म ने ओपनिंग डे पर मात्र 1.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जो फर्स्ट वीकेंड मे ये करोड़ मे कमाई करती रही लेकिन वीकेंड के बाद इसके कलेक्शन लाखों मे आना स्टार्ट हो चुके थे

और अब तक 1 लाखों मे ही इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 6.55 करोड़ रुपये का हैं। लेकिन अब इसके आंकड़े काफी कमजोर हैं 16 वें दिन मात्र 7 लाख रुपये 17 वें दिन कुल 5 लाख रुपये तो वही कल लवयापा का 18 वां दिन जहा पर इसने मात्र 2 लाख रुपये की ही कमाई की हैं। जिससे सेकनिल्क के अनुसार लावयपा की 18 दिनों की कुल कमाई 7.41 करोड़ की हो चुकी हैं।

Loveyapa Box office Collection Day 19
Loveyapa Box office Collection Day 19

Loveyapa Box office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 11.15 करोड़ रुपये
Day 21.65 करोड़ रुपये
Day 31.75 करोड़ रुपये
Day 40.55 करोड़ रुपये
Day 50.55 करोड़ रुपये
Day 60.5 करोड़ रुपये
Day 70.4 करोड़ रुपये
Day 80.15 करोड़ रुपये
Day 90.15 करोड़ रुपये
Day 100.14 करोड़ रुपये
Day 110.07 करोड़ रुपये
Day 120.06 करोड़ रुपये
Day 130.07 करोड़ रुपये
Day 140.05 करोड़ रुपये
Day 150.03 करोड़ रुपये
Day 160.07 करोड़ रुपये
Day 170.05 करोड़ रुपये
Day 180.02 करोड़ रुपये
टोटल कमाई7.41 करोड़ रुपये
Day
Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बताए गए हैं।

Loveyapa Box office Collection Day 19

आज इस फिल्म का 19 वां दिन है आज अनुमानित तौर पर ये 10 लाख रुपये आंकड़े को टच नहीं कर पा रही हैं जिससे साफ नजर आ रहा है कि, ये अपने लाइफटाइम मे शायद ही 10 करोड़ के आंकड़े को पार करे।

Loveyapa Box office Collection Day 19 Worldwide

वर्ल्डवाइड रिपोर्ट की बात करें तो, वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आधार पर इसने 10 करोड़ की कमाई भी नहीं की हैं सेकनिल्क की रिपोर्ट मे बताया गया हैं लावयपा ने ओवरसीज से 75 लाख रुपये की कमाई जिससे लवयापा का टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 9.48 करोड़ का हो चुका हैं। बता दे कि, जुनैद खान की इस फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ का बताया जा रहा है लेकिन लवयापा की टोटल कमाई बजद से काफी पीछे हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment