Chhaava Box Office Collection Day 15: छावा ने मचाया गदर बनी 400 करोड़ी फिल्म

2025 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म Chhaava Box Office Collection Day 15 है जो सिनेमाघरों मे अब तक कमजोर नहीं पड़ी हैं। फिल्म ने 2 हफ्ते कंप्लीट कर लिए हैं। लेकिन ये अपनी लक्ष्य की और अग्रसर है छावा जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए है उससे ये साबित होता है ये 500 करोड़ की तरफ जा रही है।

लेकिन उससे पहले छावा ने एक रिकॉर्ड हासिल कर लिए दरअसल कल के कलेक्शन को मिलाकर इसने 14 दिनों मे 400 करोड़ रुपये के क्लब मे शामिल होकर एक इतिहास रच दिया हैं। तो वही आज छावा अपने तीसरे हफ्ते मे प्रवेश कर चुकी हैं। जहा ये तीसरे शुक्रवार को भी अपना पुराना रूप दिखा रही हैं। आइए जानते है आज और कल के कलेक्शन के बारें मे।

Chhaava Box Office Collection Day 15

Vicky Kaushal की फिल्म Chhaava का कल 14 वां दिन था जहा इसने डबल डिजिट के आंकड़े को जारी रखा हैं। कल भले ही छावा के कलेक्शन मे थोड़ी गिरावट देखी गई हो, लेकिन 14 वें दिन मे डबल डिजिट के आंकड़े को पार करना ये दिखाता हैं। ऑडीयंस फिल्म को किस तरह से जुड़ी हुई हैं। छावा सिनेमाघरों मे 14 दिन बिता चुकी हैं। लेकिन इसने सिंगल डिजिट मे कमाई नहीं की है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है इसके अब तक के कलेक्शन को देखकर ये अपने लाइफटाइम मे 500 करोड़ या इससे अधिक का कलेक्शन कर सकती हैं।

Fastest 400 Crore Movie बनी छावा

फ़िहलाल छावा के कल कलेक्शन सामने आए हैं। जिसने एक बार फिर से अपनी एक रिकॉर्ड को अपने नाम किया हैं। दरअसल विक्की कौशल की छावा उन फिल्मों मे शामिल हो चुकी जिन्हों ने कम दिनों मे 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया है। जिसमे केवल छावा ने ये रिकॉर्ड महज 14 दिनों मे हासिल किया हैं। ऐसे मे Fastest 400 Crore Movie मे एंट्री लेने वाली विक्की कौशल की इस फिल्म का नाम खास स्थान पर आता हैं।

ये विक्क कौशल के करियर की पहली 400 करोड़ी फिल्म बनी हैं। लेकिन ये सिलसिला अभी खत्म नहीं होने वाला हैं। क्योकि आगे ये इससे भी बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने वाली हैं। जिसकी शुरुआत तीसरे हफ्ते मे हो चुकी हैं।

Chhaava Box Office Collection टोटल कमाई

अगर इसकी कमाई की बात करें तो, मात्र 130 करोड़ रुपये के साथ बनाई गई छावा जिसने ओपनिंग डे से लेकर 3 दिनों तक हर रोज 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन भारत से किया है जिससे इसने पहले हफ्ते से 225 करोड़ रुपये कमाए तो वही अब ये फिल्म दूसरे हफ्ते मे 400 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार करने मे कामयाब रही, फ़िहलाल कल छावा ने 14 वें दिन छावा ने भारत से 13 करोड़ रुपये की नेट कमाई की हैं जिससे 14 दिनों से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छावा की कमाई 411 करोड़ रुपये की हो चुकी है।

Chhaava Box Office Collection Day 15
Chhaava Box Office Collection Day 15

Chhaava Box Office Collection Day 15

DayIndian Net Collection
Day 1 33.10 करोड़ रुपये
Day 2 39.30 करोड़ रुपये
Day 3 49.03 करोड़ रुपये
Day 4 24.10 करोड़ रुपये
Day 5 25.75 करोड़ रुपये
Day 6 32.40 करोड़ रुपये
Day 7 21.60 करोड़ रुपये
Day 8 24.03 करोड़ रुपये
Day 9 44 करोड़ रुपये
Day 10 41.10 करोड़ रुपये
Day 11 19.10 करोड़ रुपये
Day 12 19.23 करोड़ रुपये
Day 13 25.02 करोड़ रुपये
Day 14 13.60 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 411.46 करोड़ रुपये
Day 15 13 करोड़ रुपये (रात 10 बजे तक) हमारे साथ बने रहे हर घंटे कलेक्शन अपडेट होते हैं।
ये भी पढ़े...Fastest 400 Crore Movie In India: सबसे फास्ट 400 करोड़ के क्लब मे एंट्री लेने वाली फिल्में, पहले नंबर ये फिल्म

Chhaava Box Office Collection Day 15

आज छावा अपने तीसरे हफ्ते मे प्रवेश कर चुकी हैं। साथ ही फिल्म का तीसरा शुक्रवार हैं पर आज आज भी छावा का कहर जारी दिख रहा हैं। जी हा ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ जो इसके सामने विफल रही हैं जिसके कारण छावा अकेली ही वर्किंग डेज मे डबल डिजिट के आंकड़े को पार कर रही है। जी हा छावा की 15 वें दिन के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं। ये आज 14 से 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है। फ़िहलाल सेकनिल्क के अनुसार रात 10 बजे तक छावा ने 15 वें दिन 13 करोड़ का हो चुका हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 15 Worldwide

ओवरसीज पर नजर डाले तो, छावा ने देश से बाहर भी अपना जलबा कायम रखा हैं। छावा ने सेकनिल्क के मुताबिक दुनिया भर से 558 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। बता दे कि भारत मे ये आने वाले दिनों मे भी छावा के कलेक्शन शानदार आते हुए दिख रहे क्योकि मार्च के लास्ट मे सलमान खान की सिकंदर रिलीज होंगी, लेकिन तब तक ये 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी होंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment