Chhaava Box Office Collecton Day 20: छावा की कमाई आई गिरावट लेकिन आज फिर से तवाही

फायनली छावा के सिंगल डिजिट मे कलेक्शन आना स्टार्ट हो चुके हैं। तो वही आज Chhaava Box Office Collecton Day 20 पर भी दर्शको को सिनेमाघरों मे लाने के लिए इसे कोई दिक्कत नहीं आ रही है हालांकि कलेक्शन भले ही कम आ रहे हैं। पर छावा ज्यादा दिन थिएटर मे रहने के कारण ये कलेक्शन दमदार है। क्योकि जल्द ही चौथ हफ्ते मे प्रवेश करने वाली हैं।

जिसके वीकेंड मे छावा बॉक्स ऑफिस पर फिर से ग्रोथ दिखाएंगी, फ़िहलाल इसने पुष्पा 2, स्त्री 2 के रिकॉर्ड को तोड़कर हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर एक न्यू रिकॉर्ड स्थापित किया हैं। जिसकी चर्चा हम नीचे करेंगे। बता दे कि, आज Chhaava Day 20 Collection की रिपोर्ट बताने वाले हैं। इसके अलाबा छावा के टोटल कलेक्शन पर भी नजर डालेंगे।

Chhaava Box Office Collecton Day 20

छावा एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रही हैं। इसने कई बड़ी फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़कर बॉलीवुड मे नया कारनामा स्थापित किया हैं। जी हा 14 फरवरी को रिलीज हुई इतिहससिक ड्रामा फिल्म को लेकर अंदाजा नहीं लगया जा रहा था कि, ये 500 करोड़ी फिल्म बनेगी लेकिन 500 तो छोड़िए ये अब 600 करोड़ के सपने देख रही है। क्योकि इसे लगातार सिनेमा लवर्स का भरपूर साथ मिल रहा हैं। जिससे न केवल छावा भारी कमाई करते हुए आगे बढ़ रही बल्कि इसने हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पुष्पा 2, और स्त्री 2 के रिकॉर्ड को पीछे किया हैं।

तीसरे वीकेंड मे रचा इतिहास

बता दे कि, पुष्पा 2 ने रिपोर्ट के अनुसार 60 करोड़ का कलेक्शन तीसरा वीकेंड से किया था। इसके अलाबा स्त्री 2 ने 48.75 और बाहुबली 2 ने 43.55 करोड़ लेकिन इन सब को पीछे करते हुए छावा ने 60.10 करोड़ की कमाई की है। जो हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर एक नया कारनामा हैं। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि, छावा 600 करोड़ के क्लब मे भी शामिल हो सकती है। जो इसके लिए इतना मुश्किल नहीं, क्योकि आज 5 मार्च हैं।

ऐसे मे अब से लेकर ईद तक जबरदस्त कमाई करने वाली, इस दौरान इसका सामना किसी बड़ी फिल्म से नहीं हो रहा है ईद के मौके पर सलमान खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ लेकर आ रहे है। लेकिन अभी रिलीज मे 20 दिन से ज्यादा का समय, इसी बीच ये होली का भरपूर फायदा उठाने वाली हैं।

Chhaava Box Office Collecton Total

फ़िहलाल छावा फर्स्ट टाइम भारत से 10 करोड़ से कम कलेक्शन किया हैं इसके 18 वे दिन के कलेक्शन रिपोर्ट के अनुसार 7 करोड़ रुपये के रहे हैं। तो वही आज भी कुछ इस तरह के संकेत दे रही है। लेकिन इसका टोटल कलेक्शन जो 500 करोड़ के क्लब से कुछ ही दूर हैं।

जी हा दरअसल पहले हफ्ते से छावा ने 225 करोड़ दूसरे हफ्ते से 186 करोड़ और थर्ड हफ्ते मे भी छावा अकेली बॉक्स ऑफिस छाई रही जिससे इसने जहा 18 वें दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वही छावा का कल 19 वां दिन एक बार फिर से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच होने के बावजूद 8 करोड़ की कमाई जिससे भारत से टोटल कलेक्शन 484 करोड़ का हो चुका हैं।

Chhaava Box Office Collecton Day 20
Chhaava Box Office Collecton Day 20

Chhaava Box Office Collecton Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 133 करोड़ रुपये
Day 239.30 करोड़ रुपये
Day 349.03 करोड़ रुपये
Day 424.10 करोड़ रुपये
Day 525.75 करोड़ रुपये
Day 632.40 करोड़ रुपये
Day 721.60 करोड़ रुपये
Day 824.03 करोड़ रुपये
Day 944 करोड़ रुपये
Day 1041.10 करोड़ रुपये
Day 1119.10 करोड़ रुपये
Day 1219.23 करोड़ रुपये
Day 1325.02 करोड़ रुपये
Day 1413.60 करोड़ रुपये
Day 1513.30 करोड़ रुपये
Day 1622.50 करोड़ रुपये
Day 1724.30 करोड़ रुपये
Day 187.74 करोड़ रुपये
Day 195.40 करोड़ रुपये
टोटल कमाई484.72 करोड़ रुपये
Day 206.19 करोड़ रुपये

Chhaava Box Office Collecton Day 20

विक्की कौशल और अन्य कलाकारों से सजी ये फिल्म आज 20 वे दिन भी ये जनता को इंप्रेस करने मे कामयाब हो रही हैं। कोई दूसरी बड़ी फिल्म न होने के कारण छावा आज Day 20 पर लगभग 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती हैं। यदि इस तरह ही इसका जलबा बरकरार रहा तो ये चौथ हफ्ते तक छावा 600 करोड़ के क्लब मे एंट्री ले सकती हैं। पर इसके लिए होली पर हो रही 2 फिल्मों का न चलना फायदामंद साबित होंगा, यदि जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ और अन्य मोवी दर्शको को अपनी और ध्यान खीचने मे कामयाब हो गई तो, इसके 600 करोड़ का आंकड़ा को टच थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

Chhaava Box Office Collecton Day 20 Worldwide

फ़िहलाल लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन मे बनी ‘छावा’ का ओवरसीज कलेक्शन 2025 मे रिलीज होने वाली फिल्मों से कही ज्यादा हैं। विकिपीडिया की माने तो, इसने 654 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। जिससे ये तो पता चल गया कि, छावा वर्ल्डवाइड से 700 करोड़ के आंकड़े को आसानी से पार कर लेगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment