Crazxy Day 6 Collection: क्रेज़ी का बाल भी बाका नहीं पर पा रही छावा, कर डाली करोड़ो की कमाई

Crazxy Day 6 Collection: 2025 की सबसे शानदार फिल्मों मे से एक क्रेज़ी जिसने अपनी कहानी और एक्टर की परफॉरमेंस की बजह से खूब प्रशंसा मिल रही हैं। जिसके कारण क्रेज़ी ने करोड़ो की कमाई कर ली है। क्रेज़ी को मिले आउटस्टैंडिंग रिव्यूज की बजह इसने ऑडीयंस से लेकर फिल्म क्रिटिक्स तक सकारात्मक रिस्पांस मिला है। यही बजह क्रेज़ी वीक डेज मे अच्छी शुरुआत की हैं। आज इसका छठा दिन Crazxy Day 6 Collection की रिपोर्ट नीचे बताए हैं।

2025 की एंटरटेनर फिल्म क्रेज़ी

2025 मे अभी तक कई फिल्में सिनेमाघरों मे एंट्री मार चुकी हैं। लेकिन कुछ ही ऐसी फिल्में है जिसे जनता से लेकर फिल्म समीक्षकों की तरफ से खूब तारीफ मिली हैं जिसमे क्रेज़ी अग्रणी स्थान पर है। लेकिन कई बार ऐसा होता हैं कि, फिल्म को चाहे कितना पॉज़िटिव रिस्पांस मिले, लेकिन साल की मच अवेटेड मूवी के चलते छोटे बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ जाती है।

जी हा डायरेक्टर और एक्टर फिल्म को हिट कराने के लिए अपनी पूरी मेहनत झोक देते हैं। लेकिन ऑडीयंस के बीच मे हाइप न होने के कारण बड़ी बहुप्रतीक्षित और बिग बजट फिल्मों के सामने हाथ खड़े कर देती हैं। ऐसी ही सोहम शाह की फिल्म के साथ हो रहा है।

जी हा क्रेज़ी जिसने रिलीज होते ही सिनेमा प्रेमियों को दिवाना बना दिया जिसकी बजह इसकी कहानी और सोहम शाह की जबरदस्त एक्टिंग जिसे ने केवल दर्शको की तरफ आउटस्टैंडिंग रिस्पांस मिला बल्कि IMDb ने भी इसे सराहा हैं जिसने क्रेज़ी को 9 रेटिंग दी हैं। लेकिन दुख की बात ये है कि, बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हो रही हैं। दरअसल छावा जैसी बड़ी फिल्म के सामने ये लोगो कि बड़ी तादाद मे अपनी और आकर्षित नहीं कर पा रही, जिसकी बजह से क्रेज़ी की अब तक की कमाई खुछ खास नहीं रही हैं।

Crazxy Day 6 Collection (क्रेज़ी का आज का कलेक्शन)

28 फरवरी को रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म जिसने 4 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया था। इसके बाद वीक डेज मे क्रेज़ी ने मंडे को 75 लाख का कलेक्शन किया है। जो पिछले दिनों की कमाई से कही ज्यादा बेहतर हैं लेकिन मंगलवार को मैच के कारण मात्र 61 लाख की कमाई कर पाई, ऐसे मे 5 दिनों मे 5.11 करोड़ की कमाई कर ली है। आज इसका छठा दिन है। आज भी क्रेज़ी की हालत बहुत ज्यादा अच्छी नहीं इसने सेकनिल्क के मुताबिक 0.01 करोड़ रुपये की कमाई 11 बजे तक कर ली हैं।

 Crazxy Day 6 Collection
Crazxy Day 6 Collection

क्रेज़ी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 11 करोड़ रुपये
Day 21.35 करोड़ रुपये
Day 31.4 करोड़ रुपये
Day 4075 करोड़ रुपये
Day 50.61 करोड़ रुपये
टोटल कमाई5.11 करोड़ रुपये
Day 60.01 करोड़ रुपये (11 बजे तक)
Note: कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क पर आधारित हैं।

क्रेज़ी को बनाया 20 करोड़ के बजट मे

क्रेज़ी सस्पेंस से भरी हुई मूवी हैं जिसकी रोमांचक कहानी आपको निराश नहीं करेंगी, फिल्म मे दिखाई गई डॉक्टर की कहनी अन्य फिल्मों से काफी अलग क्योकि ये केवल लीड एक्टर सोहम शाह के ऊपर टिकी हुई हैं। जिसकी कारण इसका बजट कुल 20 करोड़ का हैं। लेकिन सभी निगाहें क्या क्रेज़ी अपने बजट को भरपाई करेंगी या नहीं। देखना दिलचप्स होंगा, आपको बताते चले इसका जबरदस्त निर्देशन गिरीश कोहली द्वारा किया गया हैं। और निर्माण सोहम शाह फिल्म्स द्वारा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment