Chhaava Box Office Collection Day 32: फायनली छावा की कमाई मे आई गिरावट

Chhaava Box Office Collection Day 32: बॉलीवुड फिल्म छावा जिसने एक के बाद कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है और जल्द ही ये 600 करोड़ी फिल्म बनने वाली, फिल्म को रिलीज हुई 30 दिनों से ज्यादा का समय हो चुका है मगर इसकी कमाई का प्रदर्शन लगातार जारी है लेकिन आज Chhaava Movie Box office Collection Day 32 यानि आज इसके आंकड़े मे काफी गिरावट देखी जा रही है। जो छावा के लिए ज्यादा मुश्किल वाली कोई बात नहीं है।

क्योकि छावा सिनेमाघरों मे काफी ज्यादा बक्त बिता चुकी है साथ ही आज से इसने कार्यदिवस मे एंट्री मार ली है। जिससे सिनेमाघरों मे ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिल रही हैं। लेकिन उसके बाद भी छावा करोड़ो की कमाई करने मे कामयाब हो रही है आइए जानते Chhaava Movie Today Collection के बारें मे।

Chhaava Box Office Collection

बॉलीवुड फिल्म छावा जो ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर का टैग पहली ही पा चुकी है अब इसकी नजर 600 करोड़ के क्लब पर है जिसे जॉइन करने के लिए छावा हर रोज धमाकेदार कमाई कर रही है। इसकी रोजाना की कमाई यही संकेत दे रही है कि, ये 600 करोड़ी फिल्म बनने वाली है। लेकिन उससे पहले छावा की कमाई मे गिरवट आनी स्टार्ट हो चुकी हैं। जिससे बिजनेस के लिहाज से तो कोई नुकसान नहीं है।

लेकिन 600 करोड़ के आंकड़े को पार करने मे दिक्कत आ सकती है। दरअसल छावा को रिलीज हुए 31 दिन हो चुके है। यानि ये सिनेमाघरों मे 1 महीने से ज्यादा का समय बिता चुकी हैं। जिसके कारण इसकी कमाई मे गिरावट आना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है।

Chhaava Box Office Collection Total

बता दे कि, आज Day 32 से ये वर्किंग डेज मे प्रवेश कर चुकी ऐसे मे कलेक्शन कम आना सामान्य बात है। लेकिन छावा फिर से करोड़ो की कमाई करने वाली है फ़िहलाल अगर इसके शुरुआती कमाई की बात करें तो, छावा ने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ का नेट कलेक्शन भारत से किया था।

उसके बाद 7 दिनों वीक से 219.25 करोड़ का बिजनेस किया था तो वही छावा का सेकंड वीक कलेक्शन 180.25 करोड़ का था तीसरे वीक से 84.05 करोड़ चौथे हफ्ते से 55.95 करोड़ रुपये तो वही 5 हफ्ते के 29 वे दिन 7.25 करोड़ 30 वे से 7.9 करोड़ कल इसका संडे था यानि 31 वे दिन भी छावा ने भारत से 8 करोड़ की कमाई जिससे सभी भाषा मे छावा की 31 दिनों की कमाई 561 करोड़ की हो चुकी हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 32
Chhaava Box Office Collection Day 32

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Week 1219.25 करोड़ रुपये
Week 2180.25 करोड़ रुपये
Week 384.05 करोड़ रुपये
Day 228.75 करोड़ रुपये
Day 2316,75 करोड़ रुपये
Day 2410.75 करोड़ रुपये
Day 255.25 करोड़ रुपये
Day 265.15 करोड़ रुपये
Day 274.8 करोड़ रुपये
Day 284.5 करोड़ रुपये
Day 297.25 करोड़ रुपये
Day 307.9 करोड़ रुपये
Day 318 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई562.65 करोड़ रुपये (हिन्दी और तेलुगु से)
Day 32 आज2.65 करोड़ रुपये (10 बजे तक)
Note: ये आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित बताए गए हैं

Chhaava Box Office Collection Day 32

आज की कमाई की बात करे तो, मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी छावा जो अपने डायरेक्शन और कलाकारो की जबरदस्त परफॉरर्मेंस की बजह अभी भी करोड़ो की कमाई के साथ है हालांकि छावा का आज 5 वां सोमवार है जिसकी बजह से इसकी कमाई मे गिरावट देखने को मिल रही हैं। जी हा आज उम्मेदों के मुताबिक Day 32 से 3 करोड़ की कमाई कर सकती हैं। सेकनिल्क के मुताबिक डे 31 पर 9 बजे तक 1.85 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 32 Worldwide

वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो, रिपोर्ट के अनुसार विदेशो से 89 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन अभी तक छावा ने कर लिया जिससे टोटल वर्ल्डवाइड कमाई 750.5 करोड़ की हो चुकी हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment