Bhojpuri New Song: भोजपुरी सिनेमा की और दर्शको का शानदार प्यार देखने को मिल रहा है यही कारण एक के बाद एक कई गाने रिलीज होते है। 2025 मे भोजपुरी सिनेमा के फिल्मों से ज्यादा गाने रिलीज हो चुके है जिन्हें ऑडीयंस का भरपूर प्यार मिला है। जो यूट्यूब पर सुपरहिट हुए है। ऐसे मे कल 2 सुपरस्टारो के गाने रिलीज होने वाले है। जो अपने बोल रोमांस से गर्दा उड़ाने वाले है। आइए जानते भोजपुरी के न्यू गाने के बारें मे।
Table of Contents
Bhojpuri New Song कल होंगे रिलीज
भोजपुरी सिनेमा की फिल्में और गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए अब तक कई गाने आ चुके जिन्हों ने अपने बोल और रोमांटिक सीन के कारण खूब चर्चा मे रहे है। गानो ने यूट्यूब पर तहलका भी मचाया हैं जो अब तक ट्रेडिंग मे बने हुए है। लेकिन अब भोजपुरी सिनेमा के 2 गाने और रिलीज होने वाले है। जो 2 सुपरस्टारो के हैं। दरअसल हम बात करे रहे है पावर स्टार पवन सिंह और ट्रेंडिंग स्टार खेसरी लाल यादव की जिनके नए गाने तहलका मचाने वाले हैं।
पवन सिंह और खेसरी लाल यादव के गाने कल इतने बजे होंगे रिलीज
पवन सिंह और खेसरी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के 2 बड़े सुपरस्टार माने जाते है जिनके लाखो मे फैंस है जब भी इन दोनों का कोई भी सॉन्ग रिलीज होता है तो, सोशल मीडिया पर गाना बवाल काटना शूरु कर देता है। ऐसे मे इन दोनों का कलाकारो का गाना कल एक साथ रिलीज होने वाला है जिससे यूट्यूब पर हड़कंप मचने वाला हैं। बता दे कि, जहा पवन सिंह अपने न्यू सॉन्ग को सुबह 10 बजे VYRL Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज करेंगे, तो वही खेसरी लाल यादव भी सुबह के टाइम पर Ganesha Films चैनल पर गाना को रिलीज करेंगे।
Video Credit: VYRL Bhojpuri
क्या है गाना का टाइटल?
पवन सिंह के गाने का टाइटल ‘कमर दबादी’ है जिसका आज टीजर रिलीज हुआ है जो रोमांटिक गाने को दर्शा रहा है। ये गाना पवन सिंह और शिल्पी राज की अवाज मे होने वाला हैं। जो काफी बोल्ड है तो वही दूसरी तरफ ‘टिकुलिया जान मारता’ है जिसे खेसरी लाल यादव ने गया है। इसका भी टीजर रिलीज हो चुका है। जिसे एक्टर ने खुद गया है। इन दोनों गाने को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं।
Video Credit: Ganesha Films
2025 मे इन दो सुपरस्टार कई गाने हो चुके रिलीज
भोजपुरी सिनेमा के इन दो एक्टर्स के 2025 मे अब तक फिल्मों से ज्यादा गाने रिलीज हो चुके है जहा हाल मे पवन सिंह का ‘पिया धुन में’ रिलीज हुआ इससे पहले भी लहंगा लाल हो जाई, सलवरवा लाले लाल, लहंगवा रंगब, और साड़िया के पिन जैसे अन्य गाने रिलीज हो चुके हैं। तो वही खेसरी लाल यादव ने 2025 के जानवरी से अब तक कुछ दिन पहले रिलीज हुआ ‘चाँदी के कटोरे जो सुपरहिट साबित हुआ इसके साथ ही सारसो के तेलवा, लोहा गरम, रंगा चलस यार, तो वही भाऊजी पूछेली जैसे अन्य गाने रिलीज हो चुके हैं। जिन्हें खूब प्यार मिला हैं।
- Bhojpuri Video: विदेशी लड़की के साथ Dinesh lal yadav ने किया जबरदस्त रोमांस, हो चुका वायरल
- 23 करोड़ से ज्यादा बार सुना जा चुका होली पर आधारित गाना, जमकर हो रहा वायरल
- होली पर आधारित Khesari Lal Yadav के गाने ने मचाई धूम, बार-बार देख रहे लोग
- Bhojpuri Holi Song: पवन सिंह का रहे आस्था संग गज़ब का रोमांस, बार-बार देख रहे लोग