Dhanashree Verma Song: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अब अलग-अलग रह सकते है दोनों को ऑफिसियल रूप से अलग रहने का टैग मिल चुका है। ऐसे मे दोनों अपने तलाक को लेकर इंटरनेट पर ट्रेंड मे है लेकिन इसी बीच धनश्री वर्मा का एक गाना रिलीज हो चुका, जिसके बोल और गाने मे दिखाया गया एक्सट्रा मैरिटल को देखकर लोग चहल संग जोड़ दिया है।
Table of Contents
तलाक के बाद धनश्री वर्मा का न्यू गाना रिलीज
युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा जिनका अब तलाक हो चुका है। ऐसे मे अब वे धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया मे अपने पैर पसार रही है। जिसकी शुरुआत उन्हों ने कर दी है। दरअसल धनश्री वर्मा का तलाक के बीच एक रिलीज हुआ है। जिसके बोल और गाने मे दिखाए गए दृश्य लोगो आकर्षित कर रहे हैं। जी हा आज उनका न्यू सॉन्ग ‘देखा जी देखा मैंने’ रिलीज हुआ है जो आते ही वायरल हो चुका हैं।
गाना है एक्सट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड
धनश्री का ये गाना आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। जिसमे वे हॉट अवतार मे भी दिखी है ये गाना एक्सट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है। जिसमे उनके साथ इश्वाक सिंह नजर आ रहे है। गाने मे आप देख सकते है कैसे धनश्री का पति शादी के बाद उसे दोखा देता है। गाने मे एक बार धनश्री वर्मा अपनी पति को दूसरी लड़की के साथ देख लेती है। जिसके बाद घर छोड़ने का फैसला करती है। गाने उनके पति द्वारा थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया हैं। ऐसे मे गाने की कहानी लोग उनकी रियल लाइफ से जोड़ रहे है। गाने मे तरह-तरह कमेन्ट देखने को मिल रहे है।
आप भी सुनिए ये गाना…
Video Credit: T-Series
गाना हुआ हिट
गाने के निर्माता ने सही समय पर ये गाना रिलीज किया है जहा एक तरफ इनकी तलाक की खबरे ट्रेंड मे बनी हुई है तो वही इसी बीच गाना को रिलीज करके गजब की रणनीति दिखाई है जो अब हिट हो चुका हैं। बता दे कि, धनश्री का ये गाना T-Series यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। जिसने कुछ घंटो मे 6 लाख 61 हजार से ज्यादा व्युज हासिल कर लिए है साथ लाइक 40 हजार मिले है। ‘देखा जी देखा मैंने’ के शानदार लेरिक्स जानी के है जिसे ज्योति नूरन ने गया है।
Disclaimer: ये लेख केवल जानकारी और मनोरनज के उदेश्य से लिखा गया हैं, गाने के राइट्स सुरक्षित T-Series के पास अन्य जानकारी के लिए आप इस चैनल पर जा सकते है।
- Be Your Own Sugar Daddy: बिना बोले Yuzvendra Chahal ने दिया मैसज, जाने मतलब
- Chhaava Box Office Collection Day 35: छावा ने तोड़ा साउथ फिल्म पुष्पा 2 का रिकॉर्ड
- A6 movie Release Date: इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी बनाने के लिए सलमान एटली एक साथ
- SSMB29 Update: राजामौली की 1000 करोड़ी फिल्म मे अक्षय कुमार की एंट्री?

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।