Bhojpuri Song: फायनली जिसका इंतेजार था अब खत्म हो चुका है ‘कमर दबादी’ (Kamar Dabadi) न्यू सॉन्ग रिलीज हो चुका है जी हा पवन सिंह (Pawan Singh) ने ये धमाकेदार सॉन्ग अपने वादा के अनुसार आज रिलीज कर दिया है। रिलीज होते ये गाना अब वायरल हो चुका है। जिसे फैंस अभी से ही सुपरहिट बता रहे आइए जानते गाने मे क्या खास है।
Table of Contents
‘कमर दबादी’ हुआ रिलीज
पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री मे सबसे लोकप्रिय अभिनेता मे से एक है। फैंस उनके आगामी प्रोजेक्ट के लिए काफी उत्सुख रहते है फ़िहलाल पवन सिंह अपने फिल्मों से ज्यादा अपने नए गाने को लेकर काफी चर्चा मे रहते है। आज के समय मे वे फिल्मों से अधिक म्यूजिक एल्बम मे धमाका कर रहे है। दरअसल हर महीने पवन सिंह अपने नए गाने को लेकर आते रहते है ऐसे मे फिर से एक्टर एक रोमांटिक गाने को लेकर आए है जिसके बोल और हॉट अंदाज आपको गाने की और आकर्षित करेंगे।
Video Credit: VYRL Bhojpuri
पवन सिंह और नम्रता मल्ला के हॉट अंदाज ने लूटी महफिल
सुपरस्टार पवन सिंह जो हर महीने अपने फैंस का मनोरंजन कराते है 2025 से अब तक कई गाने हिट डे चुके है। जिन्हों ने धमाल मचाया है लेकिन इस बार पवन सिंह नम्रता मल्ला के साथ नजर आए है जिनका हॉट अंदाज लोगो को खूब पसंद आ रहा है। लोग इस गाने को पहले से ही सुपरहिट बोल रहे है दोनों को रोमांटिक जोड़ी अब वायरल हो चुकी है। लेकिन सबसे खास जो दर्शको को आकर्षित कर रही है वो नम्रता मल्ला का हॉट अवतार जिसमे उनकी डांस परफॉरर्मेंस शानदार हैं।
कमर दबादी गाने मे पवन सिंह के साथ कहर ढा रही एक्ट्रेस ने शॉर्ट ड्रेस मे दिख रही है जिसमे वे अपने हुस्न के जलबे बिखेर रही है। पूरे गाने मे नम्रता मल्ला पवन सिंह के साथ रोमांटिक डांस मे दिखी हैं। आप देख सकते है कि, गाने की शुरुआत एक्ट्रेस के डांस से होती है। इसके बाद पवन सिंह की एंट्री होती है जिसमे वे अपने टांग मे शराब की बोतल बंधे हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्हें सिगरेट पीते हुए देखा जा रहा हैं। फ़िहलाल ‘कमर दबादी’ गाने को लोग की तरफ से शानदार रिस्पांस मिल रहा है।
पवन सिंह और शिल्पी राज की शानदार आवाज
पवन सिंह और शिल्पी राज की यो जोड़ी अब तक कई हिट गाने गा चुकी है। हाल ही मे रिलीज हुआ होली पर आधारित हिट गाना ‘लहंगवा लाल हो जाई’ रिलीज हुआ था ये गाना पवन सिंह और शिल्पी राज ने ही गाया था। जिसे काफी पसंद किया गया था। लेकिन इस बार भी ये जोड़ी साथ मे आई है। जिनकी अवाज फिर से धमाल मचा रही हैं। इसके लेरिक्स रोशन सिंह विश्वाश ने लिखे जबकि इसके डायरेक्टर दीपांश सिंह हैं।
इतने मिल चुके व्युज
बता दे कि, ‘कमर दबादी’ यूट्यूब चैनल VYRL Bhojpuri पर रिलीज हुआ जिसने अब तक 22 हजार 400 से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए है। और इसे 38 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। जल्द ही ये आंकड़ा लाखो मे जाने वाला है।