IPL बाल भी बाका नहीं कर सका छावा का आज फिर धुआंधार: Chhaava Box Office Collection Day 41

छावा को सिनेमाघरों मे रिलीज हुए लगभग 6 हफ्ते होने वाले आज Chhaava Box Office Collection Day 41 है ऐसे मे आज के जो आंकड़े छावा की कमाई को लेकर आ रहे है। उसने बता दिया कि, अभी ये फिल्म लाखो मे कमाई नहीं करने वाली नहीं, हालांकि इसके अगले हफ्ते यानि सिकंदर के बाद इसकी कमाई लाखो मे आ सकती है। फ़िहलाल छावा हर रोज 1 करोड़ को पार करने मे कामयाब हो रही है। आइए जानते टू डे कलेक्शन की रिपोर्ट।

Chhaava Box Office Collection

विक्की कौशल की छावा जो इतिहासिक बिषय पर बनाई गई महराज छत्रपती संभाजी के जीवन पर आधारित थी। जिनकी वीर गाथा को देखकर हर भारतवासी ने उन्हें सलाम किया है। सिनेमाघरों मे से कई ऐसे विडियो वायरल हुए है जिसमे ऑडीयंस इनकी वीरता को देखकर तालिया और सीटियाँ बजा रही थी। क्योकि इस कहानी मे कलाकारो ने भी अपनी बेहतरीन अदाकारी दिखाई है। जिसके कारण छावा को जनता का भी फुल सपोर्ट मिला है। आज ये फिल्म उस स्थान पर आ चुकी जहा बॉलीवुड के बड़े-बड़े सुपरस्टारों की फिल्म भी नहीं पहुंची जो दिखाता है कि, छावा को डायरेक्टर ने शानदार तरह बुना है। जिसे सिनेमाघरों मे 6 हफ्ते बीतने के बाद भी, ये लोगो को आकर्षित कर रही है।

जी हा लक्ष्मण उतेकर द्वारा बनाई गई इस फिल्म का हर दिन का कलेक्शन आईपीएल शुरू होने के बाद भी करोड़ो मे आ रहा है। जिसकी मतलब है कि, बड़ी तादाद जनता छावा को देखने जा रही है। फ़िहलाल टोटल कलेक्शन नजर डाले तो, इसने अपने 5 हफ़्तों मे करीब 560 करोड़ की कमाई कर ली थी। इसके बाद छावा अब अपने छटे हफ्ते चल रही है। और अभी तक हर वीक डेज मे इसके कलेक्शन करोड़ो मे रहे है।

Chhaava Box Office Collection Total

इसने जहा 39 वे दिन हिन्दी 1.75 करोड़ रुपये कमाए, तो वही कल छावा का 40 वां दिन था। जहा एक बार फिर से 1 करोड़ को पार करने मे कामयाब रही, जी हा छावा ने 40 वे दिन 1.32 करोड़ की कमाई की है जिससे टोटल हिन्दी नेट कमाई 570 करोड़ की हो चुकी है। जबकि तेलुगु भाषा की 15.6 को मिलाकर छावा ने भारत 40 दिनों मे 586.17 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 41
Chhaava Box Office Collection Day 41

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayHindi Net Collection
Week 1 219.25 करोड़ रुपये
Week 2 180.25 करोड़ रुपये
Week 3 84.05 करोड़ रुपये
Week 4 44.15 करोड़ रुपये
Day 29 6.25 करोड़ रुपये
Day 30 7.25 करोड़ रुपये
Day 31 7.25 करोड़ रुपये
Day 32 2.35 करोड़ रुपये
Day 33 2.35 करोड़ रुपये
Day 34 2.35 करोड़ रुपये
Day 35 2 करोड़ रुपये
Day 36 2 करोड़ रुपये
Day 37 3.5 करोड़ रुपये
Day 38 4.5 करोड़ रुपये
Day 39 1.5 करोड़ रुपये
Day 40 1.32 करोड़ रुपये अनुमानित
टोटल कमाई 570.57 करोड़ रुपये
Day 41 1.40 करोड़ रुपये (10 बजे तक)

Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

Chhaava Box Office Collection Day 41

आज के कलेक्शन पर नजर डाले तो, आज छावा का बॉक्स ऑफिस पर 41 वां दिन बुधवार है। यानि आज भी फिल्म के लिए वर्किंग डे हैं ऐसे मे जहा कुछ लोग कामकाज मे वस्त है तो वही कुछ दर्शक IPL मैच का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम जा रहे है। लेकिन छावा के ऊपर इतना दबाव होने के बाद भी ये 1 करोड़ को पार करने मे सफल होंगी। जी हा इसकी लाइव रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार 10 बजे तक 1.50 करोड़ की है। शाम के शोज मे ये कमाई करोड़ो मे होने वाली है।

Chhaava Box Office Collection Day 41 Worldwide

छावा की इतिहासिक कमाई सिर्फ इंडिया से ही नहीं बल्कि ओवरसीज मे भी जहा इसके शानदार देखने को मिले है। भारत के अलाबा अन्य देशी मे भी छावा को काफी पसंद किया गया है। जिसकी बदोलत छावा की वर्ल्डवाइड कमाई 787 करोड़ की हो गई है। जो बजट 130 करोड़ से काफी आधिक है। फ़िहलाल देखना होंगा विक्की कौशल की छावा क्या हिन्दी से वर्जन 600 करोड़ को टच करेंगी या नहीं। देखना दिलचप्स होंगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment