Bhojpuri New Song: भोजपुरी सिनेमा के जाने माने एक्टर अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) का न्यू गाना ‘अंघिया ना लगी’ धूम मचाने के लिए तैयार जो सुर्खियों मे बने रहे रहते है, जहा हाल ही एक्टर ने न्यू गाने मे यूट्यूब पर धमाका किया है। ऐसे मे फिर से अपने नए सॉन्ग से गर्दा उड़ाने वाले है। जो रोमांस से भरा होंगा दरअसल एक्टर कल्लू ने अपने नए सॉन्ग की अनाउंसमेंट कर दी है आइए जानते है गाने के टाइटल क्या है और कब रिलीज हो रहा है।
Table of Contents
अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘अंघिया ना लगी’ की हुई घोषणा
भोजपुरी सिनेमा के यंग एक्टर जिन्हों ने कम ही समय मे अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली हैं। जी हा अरविंद अकेला कल्लू इस समय उभरते सितारे मे से एक है। जिन्हों ने भोजपुरी सिनेमा मे एक बड़ा स्टारडम बना लिया है। जहा हाल ही मे उनका एक गाना काफी वायरल हुआ है लेकिन इसके बाद एक्टर एक और गाने लेकर आने वाले है जिसकी घोषणा उन्होंने खुद की है। जी हा इस गाना का टाइटल ‘अंघिया ना लगी’ है जिसकी अनाउंसमेंट ने ही लोगो को एक्साइटेड कर दिया है।
रोमांटिक गाने मे नजर आएंगे कल्लू और खुसी राज
अरविंद अकेला कल्लू का न्यू गाना रोमांटिक होने वाला है जिसमे खुसी राज अपना आदओं का जलबा बिखेरें गी, बता जा है ये गाना रोमांस से भरा होंगा, जो लोगो का जरूर पसंद आएंगा, क्योकि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री दर्शको को टार्गेट करके ही गाने को डायरेक्ट करती हैं। निर्माता का दावा है ये सॉन्ग आपको एंटरटेन करेंगा।
‘अंघिया ना लगी’ कब कहा होंगा रिलीज
रिलीज की बात करें तो, कल्लू के ‘अंघिया ना लगी’ को कल सुबह के समय मे रिलीज हो सकता है जिसे आप kallu Music World पर देख सकते है।
‘अंघिया ना लगी’ गाने के सिंगर
ये भोजपुरी सॉन्ग अरविंद अकेला कल्लू और खुसी राज की आवाज मे होने वाला है। तो वही कई जबरदस्त गाने लिख चुके शुभम सिग्रीवाल ने इस गाने के बोल लिखे हैं। जो सुपरस्टार पवन सिंह के साथ भी काम कर चुके है। शुभम सिग्रीवाल द्वारा लिखे हुए गाने को दर्शक खूब पसंद पसंद करते है, ऐसे मे देखना होंगा ‘अंघिया ना लगी’ के बोल दर्शको को कितना प्राभवित करते है।
आपको बता दे कि, कल्लू का कुछ दिन पहले ‘रंगदारी बिहारी के’ रिलीज हुआ जो खूब सुर्ख़ियो मे रहा इसके अलाबा ‘तीन गो साली’ और कवना ‘रंगदार के हउ’ जैसे गाने एक्टर के कुछ ही दिनों के भीतर रिलीज हुए है।
- प्रिया रघुवंशी नहीं हो पाई खेसरी लाल यादव को रिझाने मे कामयाब, तो एक्टर ने कर दिया कांड
- Bhojpuri Hit Song: पवन सिंह और क्वीन शालिनी का चला फिर से जादू, गाना हुआ Viral
- Khesari Lal Yadav और Akanksha Puri ने ‘सारसो के तेलवा’ गाने मे किया सबसे रोमांटिक डांस, हो रहा वायरल
- Bhojpuri Holi Song: पवन सिंह का रहे आस्था संग गज़ब का रोमांस, बार-बार देख रहे लोग