Krrish 4 Update: कृष 4 का निर्देशन करेंगे ऋतिक रोशन, जबकि प्रोड्यूस आदित्य चोपड़ा, जाने रिलीज डेट

Krrish 4 Update: फायनली जिस लेकर पूरी नॉर्थ ऑडीयंस एक आधिकारिक ऐलान का इंतेजार कर रही थी। उसका ऑफिसियल रूप से ऐलान हो चुका है। जी हा हम बात कर रहे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी सुपरहीरो फ़्रांचाइजी कृष 4 (Krrish 4) जिसको लेकर एक बड़ी अनाउंसमेंट हुई जिससे ऋतिक के फैंस खुस होने वाले है। दरअसल कई समय बाद अब साफ हो चुका है कि, इसे फिल्म को प्रोड्यूस कौन करने वाले हैं साथ ही कृष 4 के डायरेक्शन की कमान किसने संभाली है। आइए जानते कृष 4 से जुड़ी सभी अपडेट

Krrish 4 Update कृष 4 को लेकर आधिकारिक अपडेट आई सामने

हिन्दी सिनेमा की Krrish 4 जिसका इंतेजार दर्शक 2-3 साल से नहीं, बल्कि कई सालो से कर रहे है। इस दौरान केवल अपडेट ही आए है लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया है जिससे इस बड़ी फ्रैंचाइजी ने लोगो को कई बार निरास किया है। लेकिन इस बार ऐसी ऑफिसियल अपडेट आई है जिससे सिनेमा प्रेमी खुसी से झूम उठेंगे, साथ ही कुछ ऑडीयंस सरप्राइज़ भी होंगी, दरअसल कई समय से अपने बजट को लेकर अटकी हुई कृष 4 जिसे अब बड़ा फिल्म निर्माता मिल चुका है साथ डायरेक्टर का भी ऐलान हो चुका है। जिसका नाम जानकार आप सरप्राइज़ होंगे।

कृष 4 को प्रोड्यूस करेंगे अदित्या चोपड़ा और राकेश रोशन

जी हा दोस्तो कई सालो से Krrish 4 ज्यादा बजट के कारण कोई भी फिल्म मेकर इसे तबब्जों नहीं दे रहा था। क्योकि फिल्म का बजट काफी ज्यादा है खुद इस फ्रैंचाइजी के निर्माता राकेश रोशन (Hrithik Roshan) ने भी कृष 4 का देरी का कारण इसका बजट बताया था। जिसके कारण ये कई सालो से ये अटकी हुई थी। क्योकि राकेश रोशन नहीं चाहते थे कि, कृष 4 कम लागत मे बनकर तैयार है क्योकि इससे फिल्म का मजा खराब हो जाएंगा,

ऐसे मे अब Krrish 4 को एक बड़ा निर्माता मिला है। दरअसल YRF प्रोडक्शन हाउस के मालिक आदित्य चोपड़ा और राकेश रोशन कृष 4 को मिलकर प्रोड्यूस करने वाले है। जो फैंस के लिए किसी खुसी से कम नहीं है। क्योकि आदित्य चोपड़ा बॉलीवुड के बड़े फिल्म निर्माता हैं ऐसे मे इसे अब यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जाएंगा, जिसके कारण कृष 4 को लेकर तेजी से काम शुरू होने वाला है। इसकी अधिकारिक घोषणा खुद राकेश रोशन ने की है। आदित्य चोपड़ा का नाम आने पर लग रहा है। जल्दी ही इस फिल्म पर काम जमीनी स्तर शुरू होने वाला हैं।

कृष 4 के निर्देशक बने ऋतिक रोशन

जी हा सुनकर आप भी सरप्राइज़ हुए होंगे, बजट के साथ ये फिल्म निर्देशित के तौर भी अटकी हुई थी। इस बड़े प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करने के लिए, कई बड़े निर्देशक का नाम सामने आ रहा था साथ ही कुछ समय पहले हॉलीवुड डायरेक्टर को लेकर खबर आई थी। लेकिन फायनली फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने कृष 4 के निर्देशन की कमान अपने बेटे के हाथो मे सोपी है। दरअसल Krrish 4 का डायरेक्शन ऋतिक रोशन करने वाले है। ऐसे मे ऋतिक रोशन निर्देशक के रूप मे कृष 4 से डेब्यू कर रहे हैं। ये पहली बार होंगा जब ऋतिक किसी फिल्म को निर्देशित करेंगे।

कृष 4 का बजट कितना है

जानकारी के लिए बता दे कि, Krrish 4 को एक बड़े पैमाने पर बना जाएंगा, जिसमे लेटेस्ट VFX और एक्शन सीन का इस्तेमाल किया जाएंगा। जिस तरह से हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्मों मे तगड़े VFX का उपयोग किया जाता है। ठीक उसी तरह से फिल्म निर्माता कृष 4 नवीनतम VFX इस्तेमाल करने वाले है। जो भारतीय सिनेमा की अभी तक की फिल्मों से सबसे एडवांस होंगा, ऐसे मे जाहिर सी बात है कि, फिल्म की लागत भी काफी ज्यादा है रिपोर्ट के अनुसार कृष 4 का बजट 700 करोड़ का बताया जा रहा हैं।

कब होंगी रिलीज

आपको बताते चले, Krrish 4 मे ऋतिक रोशन के साथ कौन सी एक्ट्रेस लीड रोल होंगी अभी किसी स्टार कास्ट का खुलासा नहीं हुआ है साथ ही इसके रिलीज डेट भी घोषित नही हो पाई है, लेकिन अब जल्द ही कृष 4 की रिलीज डेट अनाउंस की जाएंगी।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment