The Bhootnii Trailer: बॉक्स ऑफिस पर चनले वाली2 फिल्मों की जंग संजय दत्त अब अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे है। जिसका आज धमाकेदार ट्रेलर आउट हो चुका है जी हा अचानक रिलीज डेट की अनाउंसमेंट के बाद एक्टर संजय दत्त की द भूतनी फिल्म का आज यूट्यूब पर चैनल रिलीज हो चुका है जिसे देखकर लग रहा है कि, ये फिल्म अक्षय कुमार का प्लान खराब करने वाली हैं।
Table of Contents
The Bhootnii Trailer
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त जल्द ही अपनी फिल्म लेकर आ रहे है कुछ दिन पहले चर्चा मे आई ‘द भूतनी’ जिसके रिलीज डेट ने हंगामा मचा दिया था। लेकिन आज इसका ट्रेलर रिलीज कर निर्माता न बता दिया कि, ये फिल्म अब पीछे हटने वाली नहीं बल्कि क्लैश के लिए तैयार हैं। फ़िहलाल आज इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। जिसमे संजय दत्त भूतनी का वश में करने वाले है।
मौनी रॉय बनी भूतनी
‘द भूतनी’ जो एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होने वाली है जिसका आज कॉमेडी से भरा मसालेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। जिसमे मौनी रॉय भूतनी बनकर सभी को डराने वाली है। तो वही संजय दत्त भूतनी को वश में करने वाले है। ट्रेलर मे कॉमेडी के साथ डराबने सीन देखने को मिल रहे है। ट्रेलर देखा अंदाजा लगाया जा सकता है ‘द भूतनी’ की कहानी चटपटी होने वाली है। लेकिन देखना होंगा क्या ये स्त्री 2 जैसी एंटरटेनर फिल्म साबित होंगी, अभी ट्रेलर को देख दर्शक पॉज़िटिव रिस्पांस दे रहे है।
ट्रेलर मे क्या है
ट्रेलर की शुरुआत मोनी रॉय के डायलॉग से होती है जिसके बाद मोनी रॉय की आत्मा पलक तिवारी मे आती है जिसके बाद संजय दत्त की एक्शन से भरी एंट्री होती है फिल्म मे भूतनी को भगाते हुए नजर आएंगे, ट्रेलर मे दिखाया गया कि, कैसे मोनी की आत्मा पलक तिवारी के शरीर मे आकार कॉलेज स्टूडेंट को परेशान करती है। 2 मिनट 47 सेकंड के इस ट्रेलर ने फिल्म के लिए दर्शको पर पॉज़िटिव प्रभाव डाला है।
कब होंगी रिलीज
बता दे कि, संजय दत्त इसमे बाबा के रोल मे जबकि मोनी रॉय मोहब्बत के रूप मे नजर आने वाली है साथ ही सनी सिंह, पलक तिवारी, आसिफ खान और निक साहिल मुख्य भूमिका मे हैं। ‘द भूतनी’ को डायरेक्ट सिद्धांत सचदेव ने किया है। जिसे सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इसे 18 अप्रैल को रिलीज किया जाएंगा।
अक्षय कुमार के लिए खतरे बनेंगे संजय दत्त
जी हा अक्षय कुमार की मुसीबत अब बढ्ने वाली है दरअसल अक्षय की केसरी चैप्टर 2 की रिलीज डेट पहली से ही 18 अप्रैल थी एक्टर ने केसरी 2 का टीजर भी रिलीज कर दिया है। ऐसे मे संजय दत्त अब 18 अप्रैल को ‘द भूतनी’ लेकर आ रहे है। जो केसरी 2 के लिए खतरा पैदा कर सकती है। इस बड़े क्लैश मे सबसे ज्यादा नुकसान अक्षय कुमार का होने वाला है क्योकि पिछेल कुछ समय उन्हें एक हिट की तलाश है।
ऐसे मे उनके लिए ‘केसरी 2’ का हिट होना काफी मायने रखता है। ऐसे मे संजय दत्त की ‘द भूतनी’ की रिलीज डेट ने अक्षय को निराश किया होंगा। फ़िहलाल देखते है दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस रिजल्ट क्या रहने वाला हैं।
- Jaat Budget: सनी देओल की जाट का बजट आया सामने गदर 2 से काफी ज्यादा
- Sikandar Advance Booking Collection Day 3: सलमान खान की सिकंदर ने एडवांस बुकिंग मे उड़ाया गर्दा
- अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 का टीजर कल सिकंदर के साथ होंगा रिलीज
- Chhaava Box Office Collection Day 43: छावा ने रचा इतिहास, छोड़ा पुष्पा 2 को पीछे