Monalisa Viral Video: वायरल गर्ल मोनालिसा (Monalisa) को फिल्म मे कास्ट करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) एक मुसीबत मे फस चुके है तो वही मोनालिसा अपने ही मजे मे मस्त है दरअसल एक नया विडियो सामने आया है जिसे खुद वायरल गर्ल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है। जो अब वायरल हो चुका हैं।
Table of Contents
मोनालिसा का नया वीडियो वायरल
13 जनवरी को स्टार्ट हुआ महाकुंभ खूब खबरों मे रहा था। इस मेले मे भारत के वीआईपी और बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटी शामिल थे जिन्हों ने महाकुंभ में पवित्र स्नान किया है। साथ ही दुनिया भर के लोगो ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। जिन्हों ने खूब सुर्ख़िया बटोरी थी लेकिन सबसे ज्यादा मोनालिसा भोसले चर्चा मे रही थी। जिनकी आंखे की खूबसूरती ने उन्हें सोशल मीडिया पर रातो रात स्टार बना दिया था।
जिसके कारण उन्हें बॉलीवुड फिल्म ऑफर हो चुकी है। पर अब एक खबर ने सभी को हैरान कर दिया है दरअसल मोनालिसा के डायरेक्ट सनोज मिश्रा गिरफ्तार हो चुके है। लेकिन इसी बीच मे मोनालिसा का एक वीडियो सामने आया है। जिसे देख कर उनकी सुंदरता के कायल हो चुके है। विडियो मे मोनालिसा के शानदार एक्सप्रेशन देख फैंस उनकी प्रशंसा कर रहे है।
मोनालिसा 1980 के गाने मे दिखा रही कमाल का एक्सप्रेशन
विडियो मे मोनालिसा ग्रीन कलर के शूट मे नजर आ रही है। जिसमे उनकी साथ छोटी बच्ची दिख रही है। वे विडियो मे खुले बालो के साथ काफी सुंदर दिख रही थी। इस वीडियो मे एक पूराना गाना ‘उम्मीद पर दुनिया चले’ बज रहा है। ये गाना 1980 मे आई फिल्म ‘युग’ का जिसे आशा भोसले ने गाया था। गाने मे उनके द्वारा किया गाया शानदार एक्सप्रेशन लोगो को खूब पसंद आ रहा है। जिसे आप जिस आप उनके इंस्टाग्राम हैंडल Official_monalisabhosle पर जाकर देख सकते है।
एक्टिंग सीख रही मोनालिसा
बता दे कि, वायरल गर्ल अपने गांव से अब मुंबई आ चुकी है जहा वे पिछले कई दिनों से एक्टिंग की क्लास ले रही है। इस दौरान वे आए दिन अपनी एक्टिंग को टेस्ट करने के लिए वीडियो बनाती रहती है। ऐसे मे उनके कमाल के एक्सप्रेशन के वीडियो तेजी से वायरल होते है। फ़िहलाल मोनालिसा जल्द ही फिल्म ‘डायरीज ऑफ मणिपुर’ से बड़े पर्दे पर दिखने वाली है। हालांकि इसकी रिलीज डेट घोषित नहीं हो पाई है। हो सकता ये फिल्म इस साल रिलीज हो।
मोनालिसा के डायरेक्टर हुए गिरफ्तार
जानकारी के लिए बताते चले कि, जिस डायरेक्टर ने मोनालिसा को अपनी फिल्म मे कास्ट किया था अब वे एक मुसीवत मे फस चुके है दरअसल डायरेक्टर सनोज मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खबरों के अनुसार उनपर आरोप है कि, उन्होंने एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया है।