Hera Pheri 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानलो आखिर कब होंगी रिलीज

Hera Pheri 3 Akshay Kumar Update: बॉलीवुड की सबसे बड़ी कल्ट क्लासिक फिल्मों मे से एक जिसका नाम ही ब्रांड है दरअसल ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheri) 3का तीसरा पार्ट बनाया जा रहा है जो फैंस के लिए इससे बड़ी बात क्या होंगी लेकिन ये खबते तो पिछले कई सालो से चल रही है लेकिन इस बार आधिकारिक बयान सामने आया है ‘हेरा फेरी 3’ की घोषणा के बाद डायरेक्टर प्रियादर्शन ने हेरा फेरा 3 को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है जिसमे उन्होंने बताया की हेरा फेरा 3 पर स्टार्ट होंगी।

हेरा फेरी 3 को लेकर आई न्यू अपडेट

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्मों की लिस्ट मे अब Hera Pheri 3 फिल्म का नाम शामिल हो चुका है जी हा कुछ दिन पहले इसकी घोषणा हो चुकी है। जिससे फैंस काफी खुस नजर आ रहे है। जी हा ये फ्रैंचाइजी ही कुछ ऐसी ही जिसे हर छोटे बड़े सिनेमा प्रेमी जुड़े हुए अभी तक इस फ्रैंचाइजी मे 2 पार्ट रिलीज हो चुके है। जिसे न केवल पसंद किया गया जबकि बॉक्स ऑफिस पर कमाई डंका बजाया है।

ऐसे मे कई सालो से इसके तीसरे पार्ट Hera Pheri 3 को लेकर कई बनने को लेकर खूब पहली है लेकिन इस बार फायनली ने इसके निर्माता ने ‘हेरा फेरी 3’ बनाने के लिए हामी भरी है। ऐसे अब इस फिल्म से बड़ा अपडेट निकलकर आया है। जिसमे हेरा फेरी के डायरेक्टर ने हेरा फेरा 3 को लेकर कई खुलासे किए है। इसी दौरान प्रोजेक्ट को स्टार्ट करने के बारें मे बताया है।

हेरा फेरी 3 पर कब से होंगा काम शुरू

दरअसल डायरेक्टर प्रियदर्शन ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमे उन्हों ने इस कॉमेडी फ्रैंचाइजी के बारें मे कई बाते की है। जिसमे उन्हों ने Hera Pheri 3 के स्टार्ट करने के बारें मे जानकारी दी है उनके मुताबिक इस फिल्म को अगले साल स्टार्ट किया जाएंगा यानि जिससे साफ हो रहा है ये फिल्म 2026 मे भी रिलीज नहीं होने वाली है लेकिन सब कुछ ठीक रहा तो हेरा फेरा 3 को निर्माता 2027 मे रिलीज कर सकते है।

क्योकि अभी कहानी भी बनकर तैयार नहीं हुई है। इसकी स्क्रिप्ट पर भी 2026 मे काम शुरू होंगा ऐसा प्रियदर्शन कहा है। ऐसे मे ‘हेरा फेरी 3’ के लिए अभी लगभग 2 साल का इंतेजार करना पड़ेंगा, ऐसे मे देर से सही फिल्म पर काम स्टार्ट होना दर्शको के लिए खुसी बात होंगी। फ़िहलाल इस बार इसके तीसरे पार्ट को नीरज वोरा डायरेक्ट करने वाले हैं।

2000 मे हुई थी इस फ्रैंचाइजी

जानकारी के लिए बता दे कि, इस कॉमेडी फ्रैंचाइजी की शुरुआत आज से 25 साल पहले 2000 मे हुई थी। जिसे प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। जिसकी कहानी के लेखक नीरज वोरा थे। इस फिल्म की इतना पसंद किया था इसने बजट से तीन गुना कमाई की थी। रिपोर्ट के मुताबिक 7.5 करोड़ के बजट से बनी इसने 21.4 करोड़ का बिजनेस किया था।

जिसके भारी सफलता के बाद साल 2006 मे इसका दूसरा भाग बनाया जिसने इस बार उससे कही अधिक कमाई इसने रिपोर्ट के अनुसार 69.12 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके सेकंड पट नीरज वोरा ने डायरेक्ट किया था। ऐसे मे देखना होंगा हेरा फेरा 3 क्या अपनी परंपरा को जारी रखेंगी। बता दे कि,Hera Pheri 3 मे किस एक्ट्रेस को कास्ट किया जाएंगा अभी इसका खुलासा नही हुआ हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment