Chhaava Box Office Collection Day 48: आज 48 वे दिन छावा की कमाई नहीं रोक रही सिकंदर

Chhaava Box Office Collection Day 48: विक्की कौशल की छावा जो पहली ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास लिख चुकी है। अब इसका लक्ष्य 600 करोड़ी फिल्म बनने का है। जिसे छावा आने वाले कुछ ही दिनों मे इस लक्ष्य को आचीव कर लेगी क्योकि सामने फिर से वीकेंड आ रहा है जिससे ये फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ के क्लब हासिल करने वाली है लेकिन सिंगल भाषा यानि हिन्दी वर्जन से ये रास्ता अब कठिन होते हुए दिख रहा है जो छावा के लिए 600 करोड़ी फिल्म बनने मे खलल डाल रहा है।

Chhaava Box Office Collection

जिसकी बजह सिकंदर जिसने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिए है। जिसके आते ही छावा की कमाई लाखों मे आ चुकी है। जी हा छावा का कल 47 वां दिन था जिसके आंकड़े उम्मीदों से कम रहे है तो वही आज 47 वां दिन है जहा ये ठीक ठाक कमाई कर रही है क्योकि सामने सिकंदर है जिसे भले ही कुछ खास रिव्यू नहीं मिले हो पर शुरुआती दिनों मे ये अन्य फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर ठहरने नहीं देंगी आइए जानते Chhaava Day 47 Collection के बारें मे।

मैडॉक फिल्म्स के द्वारा बनाई गई एक ऐसी इतिहासिक फिल्म जिसके डायरेक्शन से लेकर स्टार कास्ट की यादगार परफॉरमेंस तक जिसकी तरह के सिनेमा प्रेमियों ने प्रशंसा की है जिसमे जबरदस्त क्लाइमेक्स देखने को मिल रहा हैं जिसने ऑडीयंस को सिनेमाघरों की कुर्सी पर बांधे रखा जिसमे शानदार डायलॉग के साथ वीर गाथा को दिखाया गया है। जो जनता के बीच मे अपनी छाफ छोड़ने मे कामयाब रही है। जिसने दर्शको के प्रशंसा के साथ कमाई के भी नए झंडे गाड़े है। लेकिन अब सिनेमाघरों मे इसका भौकाल खत्म हो चुका है।

जो सिकंदर की रिलीज से पहले काफी ज्यादा था जहा सिनेमाघरों मे दर्शको की संख्या खूब देखी जा रही थी। पर सलमान खान की नई फिल्म आते ही छावा के कलेक्शन लाखों मे जा चुके है। पर अब लाखों मे इसकी कमाई आना तय था क्योकि छावा को सिनेमाघरों मे काफी ज्यादा समय हो चुका है जिसकी बजह से इसकी कमाई मे अब सिकंदर के बिना भी गिरावट आनी तय थी। लेकिन फिर भी सिकंदर के आने पर इसके कलेक्शन अब 1 करोड़ से नीचे लग चुके है।

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी थी छावा

बता दे कि, विक्की कौशल की ये फिल्म 130 करोड़ रुपये से बनी है जिसका निर्माण स्त्री 2 बनाने वाला प्रोडक्शन हाउस ने किया है। जो पिछले कुछ समय एक से बढ़कर एक जबरदस्त कहानो को दर्शको के समाने प्रस्तुत कर रहा हैं। छावा से पहले ये प्रोडक्शन हाउस ‘स्काई फोर्स’ लेकर आया था जिसकी भी खूब प्रशंसा हुई थी। तो वही छावा ने तो दर्शको का जीत लिए है। इसमे अक्षय खन्ना ने विलेन के रोल मे जिसमे वे औरेंगजेब के किरदार मे है साथ ही लीड रोल निभाने वाले विक्की कौशल ने छत्रपती संभावा जी के रोल मे दिखे है। जिसमे उनहोंने फिर से लोगो का दिल जीते है

Chhaava Box Office Collection Day 48
Chhaava Box Office Collection Day 48

Chhaava Box Office Collection Day Wise

DayHIndi Net Collection
Week 1 219.15 करोड़ रुपये
Week 2 180.25 करोड़ रुपये
Week 3 84.05 करोड़ रुपये
Week 4 44.15 करोड़ रुपये
Week 5 30.05 करोड़ रुपये
Day 36 2 करोड़ रुपये
Day 37 3.5 करोड़ रुपये
Day 38 4.5 करोड़ रुपये
Day 39 1.5 करोड़ रुपये
Day 40 1.4 करोड़ रुपये
Day 41 1.3 करोड़ रुपये
Day 42 1.35 करोड़ रुपये
Day 43 1.15 करोड़ रुपये
Day 44 2 करोड़ रुपये
Day 45 1.15 करोड़ रुपये
Day 46 0.89 करोड़ रुपये
Day 47 0.52 करोड़ रुपये
Day 48 0.4 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 579.43 करोड़ रुपये

Chhaava Box Office Collection Day 48

लक्ष्मण उतेकर डायरेक्शन मे बनी छावा आज सिनेमाघरों मे 48 दिन पूरे कर रही है। ऐसे मे जाहिर सी बात है। हर रोज इसके कलेक्शन लाखो मे रहेंगे हालांकि ये फिर से आने वाले वीकेंड से करोड़ो मे कमाई करेंगी, लेकिन आज इसके लिए कामकाज वाला दिन है। जिसकी बजह से छावा आज 48 वे दिन अनुमानित तौर फिर से 50 लाख के आसपास का कलेक्शन कर सकती हैं। क्योकि सिकंदर की बजह छावा की स्क्रीन्स भी काफी कम हो चुकी हैं।

Chhaava Box Office Collection Total

टोटल कमाई की बात करें तो, छावा मे रोज गिरावट देखी जा रही है। जिसका अब 7 वां हफ्ता चल रहा है। जिसने इस हफ्ते के 44 वे दिन 2 करोड़ रुपये 45 वे दिन 1.15 लाख 46 वे दिन 89 लाख तो वही कल छावा का 47 वां दिन था जहा इसने 50 लाख की कमाई है। जिससे टोटल छावा ने 47 दिनों मे हिन्दी वर्जन मे 579.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन हो चुका है। जो अभी 600 करोड़ से दूर है। अगर बात करे तेलुगु भाषा से की तो सेकनिल्क के अनुसार हिन्दी वर्जन से अलग मात्र तेलुगु से 15.87 करोड़ रुपये कमाए।

Chhaava Box Office Collection Day 48 Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 799.74 करोड़ रुपये

Disclaimer: लेख मे बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बताए गए है। जिसमे बदलाव हो सकते है। हम आंकड़े की प्रमणिकता की पुष्टि नहीं करते।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment