Jaat Advance Booking Collection, Report, Start date

Jaat Advance Booking Collection: सनी देओल की आगामी फिल्म जाट को लेकर दर्शको के बीच मे सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है उनके फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे है ऐसे मे फिल्म की रिलीज मे कुल 2 हफ्ता का बचा हुआ है जिससे ऑडीयंस इसकी एडवांस बुकिंग को लेकर काफी एक्साइटेड दिख रहे है।

Jaat Advance Booking Collection

सलमान खान की सिकंदर के बाद अब सनी देओल अपनी जाट को सिनेमाघरों मे लेकर आ रहे है। जी हा गदर 2 की इतिहासिक सफलता के बाद फिर से बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने वाले है। लग तो कुछ ऐसी रहा है सनी देओल की इस फिल्म ने दर्शको के बीच मे शानदार माहौल क्रिएट कर दिया है। ट्रेलर के मिले शानदार रिस्पांस के कारण एक्टर के फैंस जाट की एडवांस बुकिंग कलेक्शन की रिपोर्ट जानने चाहते है। दरअसल जाट को रिलीज होने मे लगभग एक हफ्ता का समय बचा हुआ है। ऐसे मे ऑडीयंस इसकी एडवांस बुकिंग के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहे है।

Jaat Advance Booking Start Date

जानकारी के लिए बता दे कि, जाट की अभी एडवांस बुकिंग शुरू नहीं हो पाई है जी हा निर्माता ने अभी इसके एडवांस बुकिंग के द्वार नहीं खोले है। जबकि रिलीज मे 7 दिनों का समय का शेष है। ऐसे मे जो अंदाजा लगाया जा रहा है वो सही है दरअसल जाट की एडवांस अन्य फिल्मों की तरह रिलीज से 3 दिन पहले शुरू होने वाली है। कथित तौर पर सनी देओल की जाट की एडवांस बुकिंग 7 या 8 अप्रैल को शुरू होंगी। ऐसे मे दर्शको जाट की एडवांस बुकिंग के लिए कुछ दिनों का इंतेजार करना पड़ेगा।

Jaat Advance Booking Collection Report
Jaat Advance Booking Collection Report

Jaat Advance Booking Collection Report

ये आंकड़े 2 दोपहर बजे तक के है

भाषा प्ररूप बेचे गए टिकट्स शोज
हिन्दी 2डी 10965 1544

एडवांस बुकिंग से जाट ने ब्लॉक सीट्स के साथ 48 लाख से ज्यादा की कमाई कर ली है।

सनी देओल की जाट की स्टार कास्ट क्या है

स्टार कास्ट पर नजर डाले इसमे बॉलीवुड और साउथ के कलाकार नजर आने वाले है। जिसमे सनी देओल लीड रोल मे एक्शन अवतार के साथ होंगे जिसमे उनका रोल पावरफुल के साथ पेश किया जाएंगा। तो वही अपनी एक्टिंग से छाफ छोड़ने वाले रणदीप हुड्डा फिल्म मे विलेन की भूमिका मे है। जिनका खतरनाक लुक हम देख चुका है। तो वही रवि किशन, और विनीत कुमार सिंह साथ सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा साउथ एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं।

बता दे कि, साउथ के फिल्म मेकर्स ने इसका निर्माण किया है जिसे माइथ्री मूवी मेकर्स ने 100 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया है। ये बही प्रोडक्शन हाउस हैं जिसने पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई थी ऐसे मे दर्शक इसलिए भी काफी एक्साइटेड है। साथ ही जाट का डायरेक्शन साउथ के गोपीचंद मालिनेनी ने किया हैं। फ़िहलाल देखना होंगा जाट एडवांस बुकिंग मे क्या कारनाम करती हैं।

Note: जाट की एडवांस बुकिंग कलेक्शन सेकनिल्क के मुताबिक बताई गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment