Bhojpuri Song: खेसरी लाल और सोना पांडे के वायरल सॉन्ग ने मचाई तवाही, लोग देख रहे बार-बार

Bhojpuri Song: खेसरी लाल यादव के म्यूजिक एल्बम सोशल मीडिया पर खूब गर्दा उड़ाते है जिसकी बजह उनके फैंस और शानदार आवाज जिसके कारण उनके चाहने वाले न केवल उनके आगमी फिल्मों के लिए इंतेजार मे रहते बल्कि उनके सॉन्ग को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड रहते है। जिसके कारण वायरल होने के बाद ये म्यूजिक अल्बम यूट्यूब पर इतिहास लिखते है ऐसा ही एक सॉन्ग जो नया तो नहीं लेकिन इस समय लोगो का खूब मनोरंजन कर रहा है। जिसमे एक्टर के साथ सोना पांडे की एंटरटेनर नौटंकी और गाने के लिरिक्स आपको झूमने पर मजबूर कर देंगे। जो 455 व्युज के साथ यूट्यूब पर उपलब्ध हैं।

खेसरी लाल यादव के पुराने गाने ने चलाया जादू

लाखो के दिलो पर राज करने वाले अभिनेता खेसरी लाल यादव इस समय भोजपुरी सिनेमा मे एक बड़ा नाम जो न केवल फिल्मों से लोगो को अपना बनाते है बल्कि अपनी दमदार आवाज से भी दर्शको को अपनी और आकर्षित करते यही बजह है कि, ये सुपरस्टार दर्शको के बीच मे चर्चा मे रहता है।

उनके फैंस उनके आगामी प्रोजेक्ट खूब प्यार देते है ऐसे मे 2022 मे रिलीज हुआ चैता सॉन्ग को खूब प्यार मिल रहा है। जिसकी न केवल दर्शको द्वारा प्रशंसा हुई बल्कि इस म्यूजिक एल्बम ने व्युज के मामले मे भी इतिहास लिखा है। लेकिन अभी भी ये गाना बड़ी संख्या के साथ देखा जा रहा है। जिसके जबरदस्त बोल और अभिनय आपको एंटरटेनर करेंगा। दरअसल इस म्यूजिक का टाइटल ‘ले ले आई कोका कोला’ जो अब तवाही मचा रहा है।

खेसरी लाल और सोना पांडे की जबरदस्त कैमिस्ट्री के फैन हुए दर्शक

Gannayak Films यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध ये सॉन्ग रिकॉर्ड व्युज के साथ लोगो को फुल मनोरंजन देने का वादा कर रहा है जिसमे एक्टर की पत्नी के रोल मे नजर आ रही सोना पांडे जिन्हों ने खेसारी लाल के साथ अपनी शानदार कैमिस्ट्री से लोगो मनमोहित कर दिया है। तो वही गाने मे यूज किए गए शानदार लिरिक्स जो इस गाने को और मनोरंजक बना रहा है। ये एक चैता सॉन्ग है जिसमे एक्ट्रेस कोका कोला की बजह से काफी नाराज दिख रही है।

Video Credit: Gannayak Films

आप देख सकते है खेसरी घर मे देशी स्टाइल के साथ एंट्री लेते है तभी चौकट बैठी सोना पांडे काफी नाराज है जिसको लेकर खेसरी लाल नाराज होने की बजह पूछते है जिसके जबाव मे एक्ट्रेस बजार से कोका कोला लाने के लिए बोलती है। जिसमे दिखाया गया इन दोनों का अभिनय और बोल आपको झूमने पर मजबूर कर देगा।

व्युज के मामले मे बनाया रिकॉर्ड

खेसरी लाल यादव का ‘ले ले आई कोका कोला’ सॉन्ग उनके ब्लॉकबस्टर गाने मे से एक है जिसे अनुभवी जोड़ी खेसरी लाल और शिल्पी राज ने गाया है जिसने अब तक Gannayak Films यूट्यूब चैनल पर 45 करोड़ से ज्यादा व्युज हासिल कर किए है। बता दे कि, प्राकाश बारूद ने इसके बोल लिखे है। और म्यूजिक डायरेक्शन सरविंद मल्हार ने दिया है जबकि प्रोड्यूस सोनू राज ने किया है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment