Chhaava Box Office Collection Day 52: छावा ने फिर की तुफानी कमाई, आज फिर मचा रही धमाल

Chhaava Box Office Collection Day 52: अभिनेता विक्की कौशल की मूवी छावा जो इतने दिनों के बाद भी सिनेमाघरों मे लगी हुई है जिसकी बजह दर्शको की तरफ से मिला शानदार सपोर्ट जिसके कारण सिकंदर जैसी बड़ी फ़िल्म आने के बाद भी ये लोगो को अपनी और आकर्षित करने मे कामयाब हो रही हैं. यही कारण छावा हर रोज मोटा पैसा छाफकर चली जाती है.

कल भी इसने यही काम किया जी हा छावा का कल 51 वां दिंन और 8 वां शनिवार था जहा 50 लाख से ज्यादा का कलेक्शन किया तो वही आज ग्रोथ के साथ खड़ी है आज छावा का 52 वां दिन जिसके आंकड़े शानदार दिख रहे है जिसकी बजह सन्डे है आइए जानते है Chhaava Day 52 Colllecction के बारें मे

Chhaava Box Office Collection

चैलेंनजिंग किरदार को बेहतर तरह से निभाने वाले एक्टर विक्की कौशल जिनकी छावा मे भी उनकी बेहतरीन अदाकारी देखने को मिली थी जिसमे उन्होंने ने चुनैतीपूर्ण किरदार को काफी शानदार तरह से निभाया था जिसकी बजह से उनकी प्रशंसा सोशल मिडिया से लेकर जमीनी स्तर पर हुई हैं. तो वही अन्य कलाकार, और जबरदस्त डायरेक्शन की बजह से छावा सिनेमाघरों मे 7 हफ्ते बिताने के बाद भी मोटी कमाई छाफ रही है।

हालांकि भले सिकंदर के बाद इसने 1 करोड़ के आंकड़े को टच नहीं किया है लेकिन 7 हफ्ते रिलीज होने के बाद 50 लाख से ऊपर की कमाई करना शानदार है.जो बताता है कि, छावा के लिए आज भी ऑडीयंस क्रेजी है जो हर रोज सिकंदर के सामने अपना जवरदस्त प्रदर्शन करके चली जाती है. और आज भी बढ़ी आराम से तगडी कमाई करने वाली जिसकी रिपोरी हम नीचे बताने वाले है।

छावा ने किया था कल 51 वें दिन इतना कलेक्शन

फ़िहलाल कल विक्की कौशल की छावा का 51 वां दिन था साथ मे शनिवार था जिसका इसे फायदा मिला है ऐसे मे जहा सलमान खान की सिकंदर वीकेंड मे सुस्त कमाई कर रही है लेकिन छावा को वीकेंड का पूरा फायदा मिल रहा है जो कल देखना को मिला। दरअसल कल छावा ने उम्मीदों से ज्यादा 51 वे दिन 90 लाख रुपये की कमाई की हैं। जो शानदार है। जिससे लग रहा है छावा अभी सिनेमाघरों हटने वाली नहीं हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 52
Chhaava Box Office Collection Day 52

Chhaava Box Office Collection Day 52

DayIndian Net Collection (हिन्दी और टेलुगु भाषा के आंकड़े)
Week 1219.25 करोड़ रुपये
Week 2180.25 करोड़ रुपये
Week 384.05 करोड़ रुपये
Week 455.95 करोड़ रुपये
Week 533.35 करोड़ रुपये
Day 362.1 करोड़ रुपये
Day 373.65 करोड़ रुपये
Day 384.65 करोड़ रुपये
Day 391.6 करोड़ रुपये
Day 401.5 करोड़ रुपये
Day 411.4 करोड़ रुपये
Day 421.4 करोड़ रुपये
Day 431.15 करोड़ रुपये
Day 442 करोड़ रुपये
Day 451.15 करोड़ रुपये
Day 460.9 करोड़ रुपये
Day 470.55 करोड़ रुपये
Day 480.4 करोड़ रुपये
Day 490.4 करोड़ रुपये
Day 500.55 करोड़ रुपये
Day 510.95 करोड़ रुपये
टोटल कमाई597.20 करोड़ रुपये
Day 52 (आज)1.30 करोड़ रुपये (10 बजे तक)

Chhaava Box Office Collection Day 52

विक्की कौशल की छावा के लिए आज 8 वां संडे जिसके कारण आज जो कमाई के आंकड़े नजर आ रहे है वो कल के 51 वे दिन से बेहतरीन है। दरअसल आज ये छावा का 52 वां दिन है। ऐसे मे जो कमाई के आंकड़े आ रहे है उसके अनुसार Chhaava आज Day 52 वे दिन 2 करोड़ के आंकड़े को पार का रही रही है। तो वही सेकनिल्क के मुताबिक 8 बजे तक Chhaava Day 52 से 1.25 कमाई कर ली है।

Chhaava Total Box Office Collection

टोटल कमाई पर नजर डाल लेते है इसके पहले हाफ्ते के आंकड़े 219 करोड़ के रहे थे जिसके बाद छावा ने अपनी रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी रखी इसने दुसरे वीक से 180 करोड़ रूपये थर्ड वीक से 84 करोड़ चौथे, पांचवे, छठे और सातवें हफ्ते मे तगडी कमाई के बाद इसने 8 वे हफ्ते की शुरुआत 55 लाख रुपये के साथ की तो वही कल 51 वे दिन 95 लाख की शानदार कमाई जिससे छावा ने अपने 51 दिनों तक हिन्दी और टेलुगु से 597.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली हैं।

Chhaava Box Office Collection Day 51 Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन801.35 करोड़ रुपये

Note: ये बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment