KKPK 2: ‘किस किसको प्यार करूं’ का सेकंड पोस्टर हुआ रिलीज, इस वार दिखे हिन्दी पत्नी के साथ

KKPK 2: इस समय कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी आगामी फिल्म को लेकर चर्चा मे हैं उनकी कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ एक के बाद पोस्टर रिलीज हो रहे है आज फिर से इस कॉमेडी फिल्म का रहस्यमय पोस्टर रिलीज हो चुका है दरअअल जहा हाल ही मे ईद के दौरान KKPK का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया था लेकिन एक बार फिर से इसका सेकंड पोस्टर रिलीज किया है जिसमे इस वार वे हिन्दू रीति रिवाज के अनुससर शादी के बांधने मे देखने को मिल रहे है।

KKPK 2 का सेकंड पोस्टर हुआ रिलीज

फेमस कोमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही बड़ी पर्दे पर बापसी करने जा रहे है। वो भी सीक्वल से जी हा साल 2025 मे रिलीज हुई उनकी कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘किस किसको प्यार करू’ का सेकंड पार्ट सीक्वल बनाया जा रहा है जिसमे वे इस बार भी फसते नजर आएंगे, फ़िहलाल ये फिल्म पिछले कुछ दिनों से चर्चा मे आई जब इसका पहला पार्ट ईद के मौके पर रिलीज किए गया था जो रहस्यमय पोस्टर था जिसमे वे निकाह करते हुए दिखे थे तो वही इस बार उनके सेकंड पोस्टर रिलीज हुआ जिससे साफ पता चल गया की इस बार फिल्म मे क्या पेश किया जाएंगा।

KKPK 2 मे सेकंड पोस्टर मे कपिल शर्मा दिखे हिन्दू रीति रिवाज मे

दरअसल जहा ईद जैसे शुभ अवसर पर ‘किसी किसको प्यार करूं’ का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हुआ था जिसमे वे कपिल शर्मा मिस्ट्री गर्ल के साथ निकाह करते हुए दिखे थे लेकिन अब राम नवमी जैसे शुभ अवसर पर फिल्म निर्माता ने इसका दूसरा पोस्टर रिलीज किया है। जिसमे वे फिर से शादी के जोड़े मे दिखे जो हिन्दी रीति रिवाजों को दर्शाती है जिसमे कपिल शर्मा और एक्ट्रेस हाथ जोड़े खड़े दिख रहे है। इस बार भी निर्माता ने एक्ट्रेस का खुलासा नहीं किया हैं। पोस्टर मे कपिल शर्मा काफी घबराएं हुए दिख रहे है। जो फिल्म मे उनके किरदार के लिए आने वाली समस्या की और इशारा कर रहा है।

इस बार कपिल शर्मा हिन्दी और मुस्लिम पत्नियां क करेंगे सामना

इसके अभी 2 पोस्टर रिलीज हो चुके जिसे देखकर पता लग रहा है कि, इस बार भी कपिल शर्मा कई पत्नियां के साथ आने वाले है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कपिल शर्मा की फिल्म मे हिन्दी और मुस्लिम धर्म की पत्नि होने वाली है। जिससे कहा जा का सकता है इस वार उन्हें अलग-अलग धर्मा की पत्नियां का सामना करना होंगा।

जानकारी के लिए बता दे कि, 2015 मे रिलीज हुई ‘किस किसको प्यार करूं’ मे कपिल शर्मा ने तीन शादी की थी। जिसे जनता ने काफी पसंद किया था। ऐसे मे देखना होंगा इस वार कितनी पत्नियों के साथ नजर आएंगे।

किस किसको प्यार करूं 2 कब होंगी रिलीज

इस फिल्म मे पहले की तरह भ्रमित किरदार के साथ कॉमेडी का शानदार तड़का देखने को मिलेंगा, जिसे अनुकल्प गोस्वामी डायरेक्ट कर रहे है जिसमे अभी एक्ट्रेस के नाम पर पर्दा नहीं उठा हैं। साथ ही निर्माता ने अभी इसकी रिलीज देत भी घोषित नहीं की है लेकिन संभावना है कि, इसे इसी साल रिलीज किया जाएंगा। जिसका निर्माण अब्बास मस्तान फिल्म्स प्रोडक्शन और वीनस वल्दवाइड के द्वारा किया गया हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment